ईवीएम मशीनों में हेराफेरी करने के आरोप , जांच कर पुनः निर्वाचन करने की मांग
नगर पालिका की वार्ड क्रमांक-17 की प्रत्याशी ने लगाए मतगणना में अनियमितताओं के आरोप।
ईवीएम मशीनों में हेराफेरी करने के आरोप , जांच कर पुनः निर्वाचन करने की मांग
नगर पालिका की वार्ड क्रमांक-17 की प्रत्याशी ने लगाए मतगणना में अनियमितताओं के आरोप।
प्रथम चरण में मतदान वाले चार नगरीय निकायों के 70 पार्षद निर्वाचित
रिटर्निंग अधिकारी ने प्रदान किए प्रमाण पत्र
पन्ना समाचार प्लस- जिले में प्रथम चरण में विगत 6 जुलाई को नगर पालिका परिषद पन्ना सहित नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्रनगर और ककरहटी में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतदान के बाद रविवार को मतगणना संपन्न हुई। निकायवार हुई मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद पन्ना के रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, पन्ना में प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई की उपस्थिति में 26 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए। वार्ड क्रमांक 1 और 19 में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। रविवार को वार्ड क्रमांक 2 से निर्वाचित वेद प्रकाश रैकवार उर्फ डॉ. पान वाले, वार्ड क्रमांक 3 से शांती सेन, वार्ड क्रमांक 4 पारवती विश्राम जाटव, वार्ड क्रमांक 5 से आशा गुप्ता, वार्ड क्रमांक 6 से शैलेष प्रताप साहू (संतोष), वार्ड क्रमांक 7 से राखी अल्पेश शर्मा, वार्ड क्रमांक 8 से सीमा बाल्मीक, वार्ड क्रमांक 9 से राजकुमारी विष्णु लोधी, वार्ड क्रमांक 10 से सुशीला अरविन्द महाजन, वार्ड क्रमांक 11 से रेहान मोहम्मद, वार्ड क्रमांक 12 से कीर्ति अंकुर त्रिवेदी, वार्ड क्रमांक 13 से कविता रैकवार, वार्ड क्रमांक 14 से वैभव थापक (श्यामू), वार्ड क्रमांक 15 से संगीता राय, वार्ड क्रमांक 16 से आशा विनोद जड़िया, वार्ड क्रमांक 17 से ज्योति रवि पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 18 से मम्मो अनवर मोहम्मद, वार्ड क्रमांक 20 से कल्पना बब्लू यादव, वार्ड क्रमांक 21 से योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ऋषि, वार्ड क्रमांक 22 से सुनयना बृजेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 23 से पुष्पा देवी यादव, वार्ड क्रमांक 24 से महेश प्रसाद गौड़, वार्ड क्रमांक 25 से माधवी कुशवाहा पति अर्जुन कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 26 से अर्जुन छोटे कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 27 से ओपू मजूमदार और वार्ड क्रमांक 28 से घनश्याम अहिरवार को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
नगर परिषद अजयगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी सत्यनारायण दर्रो द्वारा 14 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वार्ड क्रमांक 1 से निर्वाचित पार्षद राखी खटीक, वार्ड क्रमांक 2 से प्रभा सुल्लेरे, वार्ड क्रमांक 3 से अजय कुमार (बब्लू), वार्ड क्रमांक 4 से सविता शीलु श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 5 से नारायणदास रजक (घप्पू), वार्ड क्रमांक 6 से रहीसा बेगम, वार्ड क्रमांक 7 से गोविन्द प्रसाद कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 8 से ओमप्रकाश कोंदर, वार्ड क्रमांक 9 से इंद्रा सुरेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 11 से प्रतिभा रवि तिवारी, वार्ड क्रमांक 12 से राजकुमार खटीक, वार्ड क्रमांक 13 से शांति संतोष प्रजापति, वार्ड क्रमांक 14 से सुशीला साहू और वार्ड क्रमांक 15 से प्रेमा सुनकर को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
नगर परिषद देवेन्द्रनगर में रिटर्निंग अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने 15 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। वार्ड क्रमांक 1 से रेखा खटीक, वार्ड क्रमांक 2 से सोम प्रभा राणा, वार्ड क्रमांक 3 से रूबीना उस्मानी, वार्ड क्रमांक 4 से विद्या सिसोदिया, वार्ड क्रमांक 5 से सपना यादव, वार्ड क्रमांक 6 से कलमत गोंड, वार्ड क्रमांक 7 से शिवांगी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 8 से जयकुमार कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 9 से प्रदीप कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 से संपत कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 11 से अब्दुल समी, वार्ड क्रमांक 12 से वर्षा जायसवाल, वार्ड क्रमांक 13 से अजया सिंह, वार्ड क्रमांक 14 से सुशीला वर्मा और वार्ड क्रमांक 15 से बूटान पटेल को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
नगर परिषद ककरहटी में रिटर्निंग अधिकारी ममता मिश्रा द्वारा 15 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वार्ड क्रमांक 1 से संजय यादव, वार्ड क्रमांक 2 से कलावती, वार्ड क्रमांक 3 से चन्दारानी, वार्ड क्रमांक 4 से लक्ष्मी चौधरी, वार्ड क्रमांक 5 से शैफाली बाल्मीक, वार्ड क्रमांक 6 से सुनीता बाई, वार्ड क्रमांक 7 से नीता रामकृष्ण पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 8 से दीपक शर्मा, वार्ड क्रमांक 9 से शाहजहा बी, वार्ड क्रमांक 10 से यासमीन, वार्ड क्रमांक 11 से ज्योति रावेन्द शर्मा, वार्ड क्रमांक 12 से महेन्द्र सिंह यादव, वार्ड क्रमांक 13 से कृपाल गोड़, वार्ड क्रमांक 14 से वर्षा त्रिपाठी और वार्ड क्रमांक 15 से रामसहाय चौधरी को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
पन्ना जिले में , जिला पंचायत ,जनपद पंचायत , अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच का निर्वाचन 24 से 29 जुलाई को
पन्ना समाचार प्लस -राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17, 25 एवं 32 तथा म.प्र. पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उप सरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है।15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित ,सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र
समाचार प्लस न्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के 15 सदस्यों के निर्वाचित होने की अधिकृत घोषणा जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा की गई।आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
निर्वाचित सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से संतोष कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से रचना देवी पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से दिनेश कुमार भुर्जी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से संतोष सिंह यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रभा गोड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से इमरती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से ममता शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से अनीता देवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से राघवेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से मीना राजे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से रामकुमार चौधरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से जैना बाई आदिवासी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से संध्या, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से अनीता सिंह और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से अमर सिंह शामिल हैं।
प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे और अन्य अधिकारी तथा निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।
बेजुबान ,जानवरों की मौत का जिम्मेदार पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबन्धन
अधिकारीयों की लापरवाही से हो रही वन्य जीवो की मौते ,जिम्मेदारो की आँखे बंद
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाईगर रिजर्व के अधिकारीयों तथा वन्य परिक्षेत्राधिकारी की मिली भगत से आये दिन मौते हो रही है जिसके संबंध मे टाईगर रिजर्व के गाईड भरत यादव ने पत्रकारो के समक्ष खुलासा करते हुए कहा कि जहां एक ओर टाईगर रिजर्व के वन्य जीवो की सुरक्षा तथा अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए करोडो का बजट सरकार द्वार दिया जा रहा है वही दूसरी ओर अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बनें हुए है। यादव ने कहा कि लगभग 1 वर्ष के दौरान 10 टाईगरो की मृत्यु हो चुकी है जिसके जिम्मेवार रेन्ज आफीसर है। उन्होने कहा कि रेन्ज आफिसर रेन्ज का भ्रमण नही करते सिर्फ फर्जी बिल बनाकर शासकीय राशि हडपने मे लगें रहते है। वर्तमान समय मे पन्ना रेन्ज मे पदस्थ रेन्जर राहुल पुरोहित की लापरवाही के चलते आये दिन घटनाए घटित हो रही है। दिसम्बर 2021 मे रमपुरा बीट मे टाईगर का शव मिला था। इसके बाद पी 213 बाघिन भी म्रत अवस्था मे पाई गई थी। इसके बाद पी 234/223 का एक बच्चा लापता हो गया। जिसको रेन्जर अधिकारी द्वारा यह कह दिया गया कि दो ही बच्चे पैदा हुए है। जबकी तीन बच्चे पैदा हुए थें। जिसकी पुष्टी पूर्व मे क्षेत्र संचालक द्वारा भी की गई थी। लेकिन रेन्जर द्वारा लगातार इस बात को नकारा जा रहा है।
![]() |
लगातार टाईगर रिजर्व मे टाईगरो की मृत्यु हो रही है उसके बावजूद प्रबंधन द्वारा टाईगरो को बचाने मे रूचि नही ली जा रही है। 09 जून 2022 को पी 234 के बच्चे की मौत हो गई। जिसे टाईगर द्वारा मारने का कारण बताया गया था। वर्तमान समय मे टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे पानी की विकराल समस्या है। क्षेत्र के अन्दर वन्य जीवो को पानी पीने के लिए शोंसर नही भरे गयें है। जिससे वन्य जीवो मे तथा टाईगरो मे आये दिन संघर्ष होता है। इसके पूर्व जो वन्य परिक्षेत्राधिकारी थें उनके द्वारा लगातार वन्य जीवो की व्यवस्था की जाती थी जब से राहुल पुरोहित पदस्थ हुए है लगातार लापरवाही की जा रही है।
लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं जुर्माना
पन्ना समाचार प्लस - दिनांक 02.12.2018 को फरियादी ने थाना अमानगंज में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, 12.11.2018 को वह अपने घर से कार्तिक की पूजा करने मंदिर जा रही थी जहां अभियुक्त मोनू विश्वकर्मा उसकी सहेलियों के सामने आया और बोला कि उसकी सहेलियों का एक्सीजडेंट हो गया है उसे बुलाया है चलो तथा उसे बहला फुसलाकर बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर अपने साथ ले गया तथा 06 दिन तक उसे साथ लिये रहा और उसके बाद वापस उसके गांव के बाहर यह धमकी देते हुए छोड गया कि,
यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा। तब उसने डर के कारण उक्त घटना के संबंध में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और बाद में अपने पिता के पूछने पर अपने माता-पिता को घटना के संबंध में बताया और रिपोर्ट करने थाना आई हूँ। फरियादिया की उक्त लिखित सूचना के आधार पर थाना-अमानगंज में असल नंबर पर अपराध कमांक-785/2018 धारा 366,354,506 भा.द.सं. एवं धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। बाद विवेचना अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया प्रकरण का विचारण, न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सों) पन्ना के न्यायालय मे हुआ। दिनेश खरे,सहा.जि.लो.अभि.अधि./वि.लो.अभि. पन्ना, द्वारा शासन का पक्ष रखते हुये साक्षियों की साक्ष्य को विन्दुवार तरीके से न्यायालय के समक्ष लेखबद्ध कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा आरोपी के कृत्य को गंभीरतम अपराध मानते हुये माननीय न्यायालय से अधिकतम दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई साक्ष्यों, अभियोजन के तर्को तथा न्यायिक-दृष्टांतो से सहमत होते हुए अभियुक्त मोनू उर्फ लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, को धारा 363 भादवि के आरोप में 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं 2000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित,अर्थदण्ड के व्यतिक्रम पर 03 माह का अतिरिक्त कारावास से दंडित किया गया ।
खनिज विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर मध्य प्रदेश को मिला पुरस्कार
खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रहण किया पुरस्कार
समाचार प्लस ब्यूरो - खनिज विकास के लिए अपनाई जा रही नीतियों व उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिल्ली में 12 जुलाई को आयोजित हुए 6वें नेशनल कॉनक्लेव कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस दिशा में वर्ष 2015 के संशोधन उपरांत शीघ्रता से कार्य करते हुये नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की, जिसके तहत अब तक कुल 52 मुख्य खनिजों के खनिज ब्लॉक की नीलामी की गई। इस नीलामी में हीरा, चूनापत्थर, मैग्नीज, बॉक्साइट, आयरन ओर, रॉक फास्फेट आदि खनिज शामिल थे, जिनमें से 27 खनिज ब्लॉक सफलतापूर्वक नीलाम हो चुके हैं। इस नीलामी उपरांत खदान संचालित होने पर आगामी 50 वर्षों में राज्य शासन को 47,219 करोड़ रूपये का राजस्व संभावित होगा। राज्य शासन द्वारा आगामी चरण में मुख्य खनिजों के 27 ब्लॉकों की नीलामी की कार्यवाही प्रचलन में है।
भारत सरकार द्वारा मंगलवार को दिल्ली में 6वीं नेशनल कॉनक्लेव आयोजित कर खनिज नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु राज्य सरकारों को प्रोत्साहन दिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है। केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश शासन को 02 श्रेणियों में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। केंद्र सरकार द्वारा पुरुस्कार के साथ ही 5 करोड़ रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई जो कि हमारे लिए गौरव की बात है
नाश्ता तुम बनाओगे, 15 दिन में कराओगे शॉपिंग!' दुल्हन ने जयमाल के बाद दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट
समाचार प्लस ब्यूरो - दूल्ह-दुल्हन हमेशा चाहते हैं कि उनकी शादी का दिन यादगार बन जाए. इसलिए उनके खास दिन को यादगार बनाने के लिए उनके परिवारवाले भी हर कोशिश करते हैं. सजावट से लेकर खानपान का विशेष ध्यान दिया जाता है. कपल भी अपने सजने-संवरने का खयाल रखते हैं. मगर इन सबके बावजूद सोशल मीडिया पर वही शादियां चर्चा में आती हैं जिनमें कुछ अलग या अनोखा होता है. इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है. वो इसलिए क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन ने जयमाल के बाद एक खास तरह के कॉन्ट्रैक्ट (Bride groom sign funny contract) को साइन किया है.
दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने अपने पार्टनर को टैग कर कॉन्ट्रैक्ट बनाने की बात कही. एक शख्स ने कहा कि ये शादी नहीं, सौदा है. एक महिला ने कहा सारी कंडीशन तो ठीक है मगर हर दिन साड़ी पहनना कुछ ज्यादा ही है. एक ने कहा कि पिज्जा को तो हर हफ्ते कर देना चाहिए था. कई लोगों को मान्यताओं में इस तरह की छेड़छाड़ पसंद नहीं आ रही है. एक ने कहा कि ऐसी चीजें करने का क्या मतलब, ये जॉब की डील नहीं चल रही है, बल्कि शादी हो रही है.
दुनिया भर में कोरोना से जंग अभी तक जारी देखिये
दुनिया भर में कोरोना से जंग अभी तक जारी है. इस बीच भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से चिंता बढ़ गई है. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. आज फिर से 18 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18,840 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले शुक्रवार की तुलना में कुछ अधिक हैं. 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 43 मरीजों की जान चली गई है.
Raneh Fall: मानसून में आकर्षक हो जाता है रनेह वॉटर फॉल, एवं बृहस्पति कुंड ,
हर साल बारिश में यहां पर्यटकों का लगता है जमावड़ा, एमपी टूरिज्म का भी है यहां फोकस...।
पन्ना समाचार प्लस - बारिश सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में मानसून पर्यटन बढ़ जाता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के रनेह फॉल बृहस्पति कुंड को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं। रनेह वाटर फॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पर्यटन विभाग भी खुद इस वाटर फाल की तस्वीरें शेयर कर रहा है, इसे देखते हुए भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पन्ना के अंर्तगत आने वाले मानसून से जुड़े पर्यटन स्थल रनेह फॉल, पांडव फाल, कैमासन फाल ,आदि का प्रबंधन पार्क ही देखता है, जिससे इन स्थानों पर पर्यटकों को सुरक्षा ओर सुविधा प्राप्त हो रही है। इन दिनों मप्र का पर्यटन विभाग भी रनेह फाल के सौंदर्य के कसीदे गढ़ रहा है। जिससे पर्यटकों के आने से मानसून सीजन में बेरोजगार हुए गाइड और जिप्सी चालकों में से कुछ को रोजगार मिल सके। बफर से सफर योजना के तहत मानसून सीजन में अकेाला और झिन्ना बफर से इसीलिए पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं।
मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व को कोर जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पर्यटकों को घुमाने में लगी जिप्सी के चालक और गाइड बेरोजगार हो जाते हैं। इन्हें मानसून सीजन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब छह साल पहले पन्ना में मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा की थी।
तत्कालीन पार्क प्रबंधन ने प्रपोजल भी भोपाल भेजा, लेकिन वह अभी भी भोपाल में ही धूल फांक रहा है। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिला प्रशासन के साथ आयोजित पहली बैठक में ही मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने की घोषणा की थी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने भी जब ज्वाइनिंग की थी तब मानसून सीजन चल रहा था। उन्होंने भी बृहस्पिति कुंड देखने के बाद इसके सौंदर्स की सराहना की और इसके समुचित विकास की बात की थी, करीब दो साल होने को है न मंत्री ने इस ओर ध्यान दिया। न प्रशासन ने ,विकास की गति कछुआ चाल से चल रही है स्थनीय लोगों को आशा है लेकिन निराशा हाथ लगती है
Pakistan Love India: इश्क ने तोड़ी सरहदें, पाकिस्तानी लड़की शादी रचाने चली आई भारत
समाचार प्लस ब्यूरो -Pakistan Love India: इंसानी सरहदों की बिसात नहीं कि वो इश्क के समंदर को समेट पाए, उसकी लहरों को रोक पाएं और ये सच साबित कर दिया है पाकिस्तान की शमियाला (Shamiala )ने.वीरज़ारा फ़िल्म की तर्ज पर की शादी ये पाकिस्तानी लड़की सारी बंदिशों को तोड़ अपने प्यार कमल (Kamal) का ताउम्र का साथ पाने के लिए 45 दिन का वीजा (visa) लेकर भारत चली आई. आखिरकार उनके तीन साल की कोशिशें रंग लाई और वह अपने इश्क को अंजाम तक पहुंचाने जालंधर पहुंची पाईं. यहां वह अपने प्रेमी कमल के साथ कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करेंगी.
भारत सरकार भी हुई इश्क पर मेहरबान
कहते हैं प्यार में न तो कोई दूरी मानता है और न किसी तरह की बंदिश और ये सच भी है कि प्यार को परवान चढ़ने से खुद इंसान की बनाई सरहदें भी नहीं रोक पातीं. ऐसा ही एक खूबसूरत मिलन का गवाह पंजाब का जालंधर शहर बना है. अपने तीन साल से लगातार किए गए प्रयासों के बाद पाकिस्तान की शमियाला सरहदों को लांघ कर जालंधर के कमल कल्याण (Kamal Kalyaan) के साथ शादी रचाने के लिए पहुंच पाई हैं.
उनके साथा उनका परिवार भी उनकी खुशी में शामिल होने आया है. गौरतलब है कि भारत सरकार ( Government Of India) ने भी दोनों के रिश्ते पर उदारता दिखाते हुए इस पाकिस्तानी लड़की और इनके परिवार को 45 दिन का वीजा दिया है. अब इन दो प्रेमियों के परिवार मिलकर जोरशोर से शादी की रस्में पूरी करने में लगे हैं. पाकिस्तानी शमियाला और भारत के कमल कोर्ट मैरिज कर रहे हैं.
पांच साल से था राफ्ता
गौरतलब है कि शमियाला और कमल बीते पांच सालों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों सरहदों की दूरियों को वीडियो कॉल से समेट लेते थे. दोनों एक-दूसरे का दीदार और बातचीत वीडियो कॉल पर किया करते थे. इन पांच सालों में उनके पास संपर्क का बस यहीं एक साधन था.
खुश है पाकिस्तान की शमियाला
पाकिस्तान से आई शमियाला बहुत खुश हैं कि वह सारे बंधन पार कर भारत की बहू बनने जा रही हैं. पाकिस्तान से शादी करने आई शमियाला ने कहा कि जब हमारी बातचीत शुरू हुई तो करीब मुझे एक साल यह सोचने में लगा कि क्या कमल मेरे जीवन साथी बन सकते हैं. जब मेरे दिल ने उनके लिए पूरी तरह से हां बोल दिया तो मैंने घरवालों से बात की. वह तो राजी हो गए, लेकिन बीच में कोरोना आ गया.
इससे हमारी शादी का समय बढ़ता गया. शादी के लिए मुझे भारत आना था इसलिए कागजी कार्रवाई भी बहुत हुई. शमियाला कहती हैं कि आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वह शादी के लिए जालंधर पहुंच पाईं. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत आकर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. शादी के के रस्मो -रिवाज कुछ भारत के और कुछ पाकिस्तान के तरीके से निभाए जा रहे हैं.
शमियाला के प्रेमी कमल बताते हैं कि लड़की के भाई की शादी के दौरान करीब 5 साल पहले वीडियो कॉल पर शादी देखते वक्त शमियाला से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था. धीरे-धीरे बातचीत प्यार में कब बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला. हमें लगा कि हम एक दूसरे के जीवन साथी बन सकते हैं. यह बात हमने अपने घर वालों को बताई और वह लोग हमारी खुशी के लिए राजी हो गए.
पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारे हाथी रामबहादुर को कैद की सजा !
कड़ी मस्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर बेड़ियों और जंजीरों से किया गया कैद
महावत को मारकर हाथी रामबहादुर हो गया था फरार
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिजर्व का हत्यारा नर हाथी इन दिनों कैद में है। इस भारी-भरकम वाले हाथी को बेडियों और मोटी जंजीरों से बांधकर रखा गया है। दरअसल इस हाथी ने विगत 4 जुलाई को सुबह अपने ही महावत बुधराम रोटिया को बेरहमी के साथ दांत से दबाकर मार दिया था। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद यह हाथी जंगल में फरार हो गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर जंजीरों से जकड़ा गया है।
4 जुलाई को सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के नर हाथी रामबहादुर ने अपने महावत बुधराम रोटिया को दांत से दबाकर मारने के बाद जंगल में फरार हो गया था। चूंकि हाथी मस्त में है, इसलिए वह आक्रामक और खतरनाक हो चुका है। हाथी को आबादी क्षेत्र के आसपास जाने से रोकने के लिए पूरी रात वन कर्मियों व महावतों की टीम उसे ट्रैक करती रही। हाथी रामबहादुर इस कदर आक्रामक हो चुका है कि महावतों को डेढ़-दो सौ मीटर दूर से ही खदेडऩे लगता है। इसके बावजूद टीम पूरे समय हाथी का पीछा करती रही।
जंगल में विचरण करते हुए हाथी रामबहादुर 5 जुलाई को रात में अपने आप हिनौता हाथी कैंप की तरफ रुख किया। इस बात की जानकारी लगी कि रामबहादुर हिनौता कैम्प की तरफ आ रहा है
क्षेत्र संचालक श्री शर्मा बताते हैं कि 5 जुलाई को सुबह लगभग 9:30 बजे नर हाथी रामबहादुर को डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने डॉट लगाकर ट्रेंकुलाइज किया। हाथी के बेहोश होने पर भी कोई उसके पास जाने को तैयार नहीं था। चार घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को बेड़ियाँ पहनाकर उसे मोटी जंजीरों से बांधा गया। तब तक हाथी रामबहादुर इसी तरह जंजीरों से कैद रहेगा।
पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारा हाथी रामबहादुर ने , महावत बुधराम की ले ली जान
पूर्व भी हाथी रामबहादुर ने, रेंजर बीएस भगत पर हमला कर उतारा था मौत के घाट।
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला रेंज अंतर्गत बुधरोड में एक हाथी द्वारा महावत को मार डालने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बतादें की मडला रेंज अंतर्गत बुधरोड की है हाथी ने महावत को तब मारा जब वह जंगल में चराने के लिए गया था हत्यारा हाथी रामबहादुर द्वारा किसी व्यक्ति को मार डालने की यह दूसरी घटना है छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महावत बुधराम रोतिया हाथी रामबहादुर के बीते 20 वर्ष से महावत थे और हाथी की सेवा कर रहे थे इस घटना ने पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा दिया है घटना की जैसी ही जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को लगी फील्ड डायरेक्टर मौके पर पहुंचे और शव को रिकवर कर जिला चिकित्सालय पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि महावत बुधराम रोतिया की मौके पर ही मौत हो गई थी यह हाथी रामबहादुर छत्तीसगढ़ से पन्ना लाया गया था और तभी से महाबत उसकी सेवा कर रहा था
2 इससे पहले 2 वर्ष पूर्व रामबहादुर हाथी ने रेंज ऑफिसर बीएस भगत को भी अपने पैर और सूड में दबाकर मार डाला था इसी तरह आज फिर हाथी रामबहादुर ने एक हत्या कर दी यह वयस्क हाथी विशालकाय है और जब अनियंत्रित हो जाता है अपने ही लोगों को मार डालता इस घटना के बाद प्रबंधन 6 लाख रुपये की मदद देने की बात कर रहा है लेकिन इस घटना ने यहां के कर्मचारियों को चिंतित कर दिया है।
![]() |
विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए
प्रसव पीड़िता को कुर्सी में बैठा कर पार करवाया 1 कि.मी का दलदल
सड़क विहीन ग्राम ददोलपुर की दर्द भरी कहानी से हो जाइए रूबरू
पेट में बच्चा फंसने से मुश्किल में थी गर्भवती महिला की जान
सड़क और पुल नहीं होने से बारिश में बंद हो जाता है ददोलरपुर का मार्ग
पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम ददोलपुर निवासी सोहद्रा आदिवासी पति प्रताप सिंह आदिवासी को प्रसव पीड़ा की वजह से अस्पताल ले जाना था पर जननी एक्सप्रेस केवल विक्रमपुर तक पहुंच पाई जहां से ददोलपुर 1 किलोमीटर दूर है और वाहन तो दूर पैदल पहुंचना भी मुश्किल होता है, महिला को दर्द बढ़ता ही जा रहा था तभी युवाओं ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा कर पांच युवकों ने 1 कि.मी. का दलदल युक्त मार्ग एवं नाला पार करवाकर विक्रमपुर पहुंचाया जहां से जननी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया और रास्ते की कठिनाइयों को भूल गई वापस जाते समय भी यही हाल हुआ फिर कुर्सी में बैठा कर विक्रमपुर से ददोलपुर तक पहुंचना पड़ा, स्थानीय युवा राहुल अहिरवार ने बताया कि यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है,
पहले भी उठ चुकी है मांग लेक़िन लेकिन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान
पहले भी जनता ने एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर बताया है कि यह गांव बरसात के दिनों में पहुंच विहीन हो जाता है लेकिन इसके बावजूद भी सिस्टम ने इस पर ध्यान आकर्षित नहीं किया और समस्या बनी हुई है
मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के बाद भी पानी की पूर्ति नहीं करा पाए सत्ताधारी पार्टी के जन हितेषी नेता
7 सालों में कागजों में हुए काम ,जमीनी स्तर पर जनता को दिखाया ठेंगा ,अब जनता देगी जवाब
पन्ना समाचार प्लस - साहब मामला थोड़ा हटके है इन दिनों पन्ना विधायक खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर पानी के मुद्दे को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि मेरे भी नल में पानी नहीं आ रहा है , हम खुद कुएं से पानी भर रहे है "अरे यह तो गजब हो गया जब मंत्री पानी भर रहे है तो फिर जनता तो भरेगी ही " बात तो सही कही साहब लेकिन सत्ताधारी पार्टी के ,विधायक खनिज एवं श्रम मंत्री होने के बाद जिले के जल संकट से निजात नहीं दिला पाए है , ? तो बताये कि आखिकार पन्ना जिले को झीलों एवं मंदिरों की नगरी कहा जाता है फिर भी पानी के लिए मोहताज है जनता ,तो फिर जनता को बताए ? कि विकास कहां पर किए गए है ?
नगरी निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 13 में चुनावी सभा कर रहे थे सभा मे मोजूद जनता ने कहा पहले पुराने वादे पूरे करे फिर होगी बात , पन्ना में चुनावी मुद्दा बन गया है भीषण जल संकट
पन्ना जिले में धरोहर के रूप में सैकड़ो से ज्यादा तालाब होने के बाद भी अगर पन्ना जल संकट से जूझ रहा है तो कहीं ना कहीं इसकी जिम्मेदार सत्ताधारी पार्टी एवं जिले की खोखले वादे करने वाले नेता एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली की बड़ी चूक है !
वही जब जल संकट के विषय में प्रदेश के मुखिया एवं जनता के मामा पेयजल संकट के विषय में पूछा गया तो उन्होंने मामू वाला जवाब देते हुए कहा कि जल संकट से निजात मिलेगी , और जनता तक पानी पहुंचाया जाएगा और चले गए लेकिन मुख्यमंत्री साहब को कहां पता की विधायक एवं मंत्री भी कुए से पानी भर रहे , यह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार और जनहितैषी नेताओ की विकास वाली बातें ,
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,वीडियो वॉयरल
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को लाठियों से पीटा
चार घायल दो की हालत गंभीर
धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी का मामला
पन्ना -अमित सिंह पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को बुरी तरह लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, खूनी संघर्ष में 4 घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, अस्पताल में भर्ती घायलों के परिवार के सदस्य राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खेत के किनारे गांव के श्रीपाल यादव, कन्हैया यादव और देवीदीन यादव खुदाई कर रहे थे जिसे उन लोगों के द्वारा पहुंचकर रोका गया जिस पर तीनों गाली गलौज करते हुए उनकी बहनों के साथ बदसलूकी करने लगे और तभी लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों बहने घायल होकर खेत में गिर गई, इसके बाद उन्होंने वृद्ध एवं वृद्धा को भी खदेड़-खदेड़ कर लाठियों से पीटा जिसमें वृद्ध के सिर में और वृद्धा के हाथ, पैरों एवं सिर में गंभीर चोटें आई हैं एवं दोनों युवतियां भी घायल हैं, पीड़ितों की शिकायत पर धरमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नेताओ की जनता ने उतार दी इज्जत ,दिखाया आईना ,नेता हुए धराशाई
बीजेपी के जिले के बड़े चेहरे रुझानो में हुए धराशायी , रुझनो की अधिकारिक घोषणा के बाद ही होगा चेहरा साफ
जिला पंचायत अनारक्षित महिला अध्यक्ष के लिए जुगाड़ में लग गई पार्टियां
सदस्यों को साधने के प्रयास , बड़े नेता बैठा रहे गणित
पन्ना अमित सिंह - पन्ना जिले की जनता ने राजनीति में बड़े नेताओं की हेकड़ी उतार दी है जिस प्रकार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की रुझान आने के बाद, पार्टियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कयास लगाने शुरू कर दिए ,लेकिन जिले की राजनीति में जिस तरह से भूचाल आया है कई नेताओं की बोलती बंद हो गई है ! जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की पत्नी ,जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष की पत्नी ,एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष की पत्नी एवं सभी बड़े प्रत्याशी ताकत लगाने के बाद भी नही निकल पाए अपनी सीटे , लोगो मे चर्चा सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्तों को हुई उपेक्षा जिस कारण से आये अप्रत्यक्ष परिणाम ,जनता है सब जानती है
रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु
पुजारियों ने उतारी आरती गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे
पुलिसकर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पन्ना अमित सिंह - दो साल बाद बगैर कोरोना पाबंदी के गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई रथ यात्रा जो जिले में निकली जा रही है रथ यात्रा के लिए 170 साल पुरानी परंपरा को आज पन्ना जिले के लोग बड़े ही धूमधाम से एवं उड़ीसा की तर्ज पर यह रथयात्रा निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ शाम को आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह भगवान के विग्रह मैदान में खड़े रथ तक लाया गया !जहां हजारों लोगों से खचाखच भरे मैदान परिसर में पुलिस कर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को गार्ड ऑफ ऑनर और पुजारियों ने आरती उतारी इसके बाद एक-एक करके भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जयकरो के बीच रथ जनकपुर के लिए रवाना हुए इस बार प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग नहीं देने के बाद भी रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला
रथ को खींचने के लिए मची होड़
सड़कों पर उमड़ पड़े लोग एवं लोगों द्वारा रथ को खींचने की होड़ सी लगी रही बड़े बाजार एवं अजयगढ़ चौराहे से होते हुए
लखुरन बाग में हुआ विश्राम रथ यात्रा के साथ सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे अब शनिवार को भगवान के रथ की यात्रा शुरू करेंगे और चोपड़ा में डेरा डालकर रात्रि विश्राम करेंगे तीसरे दिन रविवार को रथयात्रा चोपड़ा से निकलकर जनकपुर मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान का टीका होगा यहां भी उन्हें रात्रि विश्राम मंदिर के बाहर ही करना होगा
फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल जमकर चले लाठी-डंडे चार घायल
पन्ना_ जिले की गुनोर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोराह में दो पक्षो में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी के समर्थकों ने जमकर लाठियां बरसाईं। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में रामनिवास पाठक उम्र 45 वर्ष, ठाकुर प्रसाद पाठक उम्र 72, कैलास कोरी उम्र 38 वर्ष, अमित पाठक 25 वर्ष निवासी ग्राम टोराह शामिल हैं। जिसमे दो प्रत्याशियों के एजेंट औऱ दो मतदाता शामिल हैं।
सूचना मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज पहुंचाया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं अमानगंज थाना प्रभारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए मारपीट करने वाले दबंगों का पीछा करते हुए घर से निकालकर गिरफ्तार कर लिया है।
मतदाताओं ने मतदान के प्रति दिखाया अभूतपूर्व उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर की सहभागिता
जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...