Friday, July 15, 2022

15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित , सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र

15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित ,सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र


समाचार प्लस न्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के 15 सदस्यों के निर्वाचित होने की अधिकृत घोषणा जिला कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र द्वारा की गई।आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

निर्वाचित सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से संतोष कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से रचना देवी पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से दिनेश कुमार भुर्जी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से संतोष सिंह यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रभा गोड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से इमरती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से ममता शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से अनीता देवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से राघवेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से मीना राजे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से रामकुमार चौधरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से जैना बाई आदिवासी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से संध्या, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से अनीता सिंह और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से अमर सिंह शामिल हैं।

प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर प्रेक्षक  जे.एस. मण्डलोई, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  जे.पी. धुर्वे और अन्य अधिकारी तथा निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...