Friday, July 15, 2022

पन्ना जिले में , जिला पंचायत ,जनपद पंचायत , अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच का निर्वाचन 24 से 29 जुलाई को

पन्ना जिले में , जिला पंचायत ,जनपद पंचायत , अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच का निर्वाचन 24 से 29 जुलाई को

 पन्ना समाचार प्लस -राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17, 25 एवं 32 तथा म.प्र. पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उप सरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है।
आयोग द्वारा ग्राम पंचायत के उप सरपंच और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चरणवार सम्मिलन की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है।
पन्ना और अजयगढ़ विकासखण्ड में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए 24 जुलाई, गुनौर और पवई विकासखण्ड में 25 जुलाई और शाहनगर विकासखण्ड में 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत पन्ना, अजयगढ़ और गुनौर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 27 जुलाई तथा पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड के लिए 28 जुलाई की तिथि निर्धारित है।


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...