Saturday, October 11, 2025

आजीविका मिशन में बैठे जिले के अधिकारियों ने, दीमक की तरह सिस्टम को किया खोखला

आजिविका मिशन में भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी 

कर्मचारियों के हुए एक माह पहले स्थानांतरण लेकिन नही हो रहा आदेश का पालन। 

पन्ना ब्यूरो -: पन्ना जिले में आजीविका मिशन की गतिविधियां हमेशा से सवालों के घेरे में रही है । इसमें मौजूद कर्मचारियों ने समस्त गतिविधियों में को दीमक की तरह धीरे-धीरे भ्रष्टाचार करने का अपना तंत्र बना लिया है । हाल ही में फिर से जिले में आजीविका मिशन चर्चा का विषय है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की आजीविका मिशन के कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे ने कुछ दिन पूर्व भी कहा था कि जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं, लेकिन अब कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिए गए या जॉइनिंग नहीं दी गई। यह ना तो जमीनीस्तर पर दिख रहा है ना कागजो पर । आज भी कमीशन को लेकर पूर्व में जनप्रतिनिधि से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे ने लिखित तौर पर शिकायत की है पन्ना अजयगढ़ से लेकर पवई विधानसभा में भी आजीविका मिशन की गतिविधियों को लेकर शिकायत की गई है महिलाएं भी शिकायतों को लेकर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में शिकायत कर चुके लेकिन उसके बावजूद भी जिस प्रकार से आजीविका मिशन के अंदर संविदा कर्मचारियों ने जो खेल रचा है उसमें सीधे तौर पर सांठगांठ का इतना मजबूत बंधन है कि स्थानांतरण होने के बावजूद भी इस बात की जानकारी दे पाना मुश्किल है कि कर्मचारी स्थानांतरण के स्थान पर पहुंचे हैं या नहीं या फिर उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है । 

महिलाओं को सशक्त करने के लिए आजीविका मिशन लेकिन पन्ना में उल्टा हो गया यहाँ अधिकारी कर्मचारी हो रहे मालामाल

वही मध्य प्रदेश सरकार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना के तौर पर आजीविका मिशन में गतिविधियों को देखा जाता है लेकिन पन्ना जिले में महिलाओं को सशक्त की जगह अजीब का मिशन के अधिकारी कर्मचारी कुछ ज्यादा ही सशक्त हो गए हैं समूह के नाम पर वसूली एवं करोड़ो की राशि में कमीशन सेटअप कर गोलमोल कर दिया है जिसकी भरपाई प्रशासन नही कर पा रहा है आखिर सिस्टम को दीमक की तरह खोखला करने वाले क्यो संरक्षित है  लेकिन पन्ना जिले में जिस प्रकार का भ्रष्टाचार आजीविका मिशन में हुआ है उसमें सीधे तौर पर यह सवाल खड़े होते हैं कि आखिर अधिकारी किन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । 

मीना राजे ( जिला पंचायत अध्यक्ष)


एक बड़ी लापरवाही है कि इतनी शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच नही कर रहा है हाल ही में 1 माह पहले कर्मचारियों के जिला स्तर पर स्थानांतरण किए गए थे लेकिन उस आदेश का भी कोई पालन नही दिख रहा है सिर्फ खानापूर्ति चल रही है सभी अपनी अपनी जगह बने है


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...