अमानगंज में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आगामी पर्वों के दृष्टिगत अभियान संचालित कर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार राय द्वारा शनिवार को अमानगंज तहसील क्षेत्र में रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान दुकानों सहित अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना लिया गया। यहां जटाशंकर भोजनालय व रेस्टोरेंट से बर्फी, गोपाल स्वीट्स एवं चाट भंडार से खोवा एवं मां कामधेनु दूध डेयरी से पतीसा मिठाई का सैम्पल जांच के लिए लिया गया। निरीक्षण कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ममता मिश्रा एवं नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया भी उपस्थित रहे l
WhatsApp
No comments:
Post a Comment