Showing posts with label HAWALA. Show all posts
Showing posts with label HAWALA. Show all posts

Monday, November 30, 2020

50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा,

 50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

हवाला कनेक्शन - क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी कैश, इनकम टैक्स की टीम ने जाँच शुरू की
डिजिटल डेस्क जबलपुर
 मुख्य रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब 10.20 बजे हड़कम्प की स्थिति मच गई जब आरपीएफ की टीम ने 50 लाख रुपए हवाला का पैसा लेकर मुंबई जा रही दो लड़कियों को पकडऩे का प्रयास किया, उनमें से एक भीड़ में छिप कर फरार हो गई, 

जबकि दूसरी पकड़ी गई। आरपीएफ के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया िक आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दो लड़कियाँ काले रंग के बैग में हवाला का 50 लाख रुपए की रकम लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने की तैयारी कर रही हैं। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर तैनात किया गया। इसी बीच एक युवती पूनम आरपीएफ को देखकर भीड़ में गुम हो गई, वहीं दूसरी लड़की मुस्कान पकड़ी गई। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 2 हजार और 5 सौ रुपए की 50 लाख रुपए की गड्डियाँ निकलीं। मुस्कान को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई।

 रात करीब 12 बजे तक हवाला का पैसा ले जाने वाली लड़की से पूछताछ जारी रही, जिसमें उसने बताया िक वो अपने मालिक के कहने पर हवाला की यह रकम मुंबई में एक क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी, लेकिन कई बार पूछने पर भी उन्होंने अपने मालिक और क्वाइंट का नाम नहीं बताया। मुस्कान ने पूनम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...