जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह
पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिले के गुनौर एवं अजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण जनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना एवं निदान करने के निर्देश संबंधित को दिए।
उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा।उन्होंने ग्राम देवगांव मैं सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा सनातन काल से भारत में गौ माता की पूजा होती रही है हम सबको गौ माता की सेवा करना चाहिए।
सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का निर्माण मंत्री श्री सिंह की ₹300000 लागत से किया गया है। जिसका लोकार्पण मंत्री श्री सिंह द्वारा किया गया।
सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का निर्माण मंत्री श्री सिंह की ₹300000 लागत से किया गया है। जिसका लोकार्पण मंत्री श्री सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता ने हमें चुना है जनता की सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।
क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए पन्ना जिला मुख्यालय पर कार्यालय खोला गया है वहां नियमित रूप से कर्मचारी बैठते हैं कभी नहीं कोई समस्या होने पर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने देव पर्वत के सिद्ध नाथ मंदिर तक विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने की घोषणा की।
उन्होंने क्षेत्र के ग्राम बरकोला, विमतहा, राजापुर, बाबा का पुरवा एवं चंदोरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने ग्राम विमतहा पानी के लिए हैंड पंप एवं सड़क बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
WhatsApp



No comments:
Post a Comment