Tuesday, September 16, 2025

महिला को मिले 3 हीरे,चमक गई किसमत ,खुल गई लॉटरी

पन्ना की धरा ने एक साथ उगले 3 बेशकीमती हीरे, आदिवासी महिला की किस्मत पलटी, बिकते ही होगी मालामाल

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गरीबी में गुजारा करने वाली एक आदिवासी महिला मालामाल हो गई है। पन्ना की धरा ने एक बार फिर 3 बेशकीमती हीरे उगले हैं। देश भर में प्रसिद्ध हीरो के लिए पहचाने जाने वाले पन्ना में आज फिर हीरा चमका और साथ ही चमकी है एक आदिवासी महिला की किस्मत। विनीता गोंड रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजपुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ 3 बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी है।

मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम

विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर अपने साथियों के साथ खदान लगाई थी। अब उनकी मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। 

नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे ये हीरे

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। ​अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा। विनीता गोंड की यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि पन्ना की धरती में सचमुच कुछ खास है, जो किसी की भी किस्मत को रातों-रात बदल सकती है।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...