Monday, September 15, 2025

युवक करता रहा टाइगर को पेड़ में चढ़कर इशारा, टाइगर ने छोड़ा अपना शिकार

पन्ना में युवक का बाघ से हुआ आमना-सामना, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

पन्ना ब्यूरो -मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उत्तर वनमंडल के देवेंद्र नगर रेंज में आज एक युवक का बाघ से आमना-सामना हो गया। अचानक सामने आये इस संकट से घबड़ाने के बजाय युवक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बिना समय गंवाए पास के पेड़ में चढ़ गया। आपको बता दे कि रावेन्द्र सिंह उर्फ़ चुन्नू सोमवार को जब जंगल में अपने मवेशियों को लेने गया हुआ था, उसी समय उसके नजदीक बाघ आ गया। मौत को सामने देख युवक ने अपनी जान बचाने के लिए पेड़ का सहारा लिया। तक़रीबन आधा घण्टे तक युवक पेड़ पर ही चढ़ा रहा और वहीं से मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी। युवक के परिजन व ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे तथा युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस वन क्षेत्र के बीट गार्ड ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे ग्रामीणों के साथ पहुंचे और शोर-शराबा करके बाघ को जंगल की तरफ भगाया गया। पेड़ के ऊपर से युवक ने इस बाघ का वीडियो भी बनाया है। युवक को सकुशल घर पंहुचा दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी है।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...