बेजुबान ,जानवरों की मौत का जिम्मेदार पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबन्धन
अधिकारीयों की लापरवाही से हो रही वन्य जीवो की मौते ,जिम्मेदारो की आँखे बंद
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाईगर रिजर्व के अधिकारीयों तथा वन्य परिक्षेत्राधिकारी की मिली भगत से आये दिन मौते हो रही है जिसके संबंध मे टाईगर रिजर्व के गाईड भरत यादव ने पत्रकारो के समक्ष खुलासा करते हुए कहा कि जहां एक ओर टाईगर रिजर्व के वन्य जीवो की सुरक्षा तथा अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए करोडो का बजट सरकार द्वार दिया जा रहा है वही दूसरी ओर अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बनें हुए है। यादव ने कहा कि लगभग 1 वर्ष के दौरान 10 टाईगरो की मृत्यु हो चुकी है जिसके जिम्मेवार रेन्ज आफीसर है। उन्होने कहा कि रेन्ज आफिसर रेन्ज का भ्रमण नही करते सिर्फ फर्जी बिल बनाकर शासकीय राशि हडपने मे लगें रहते है। वर्तमान समय मे पन्ना रेन्ज मे पदस्थ रेन्जर राहुल पुरोहित की लापरवाही के चलते आये दिन घटनाए घटित हो रही है। दिसम्बर 2021 मे रमपुरा बीट मे टाईगर का शव मिला था। इसके बाद पी 213 बाघिन भी म्रत अवस्था मे पाई गई थी। इसके बाद पी 234/223 का एक बच्चा लापता हो गया। जिसको रेन्जर अधिकारी द्वारा यह कह दिया गया कि दो ही बच्चे पैदा हुए है। जबकी तीन बच्चे पैदा हुए थें। जिसकी पुष्टी पूर्व मे क्षेत्र संचालक द्वारा भी की गई थी। लेकिन रेन्जर द्वारा लगातार इस बात को नकारा जा रहा है।
![]() |
लगातार टाईगर रिजर्व मे टाईगरो की मृत्यु हो रही है उसके बावजूद प्रबंधन द्वारा टाईगरो को बचाने मे रूचि नही ली जा रही है। 09 जून 2022 को पी 234 के बच्चे की मौत हो गई। जिसे टाईगर द्वारा मारने का कारण बताया गया था। वर्तमान समय मे टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे पानी की विकराल समस्या है। क्षेत्र के अन्दर वन्य जीवो को पानी पीने के लिए शोंसर नही भरे गयें है। जिससे वन्य जीवो मे तथा टाईगरो मे आये दिन संघर्ष होता है। इसके पूर्व जो वन्य परिक्षेत्राधिकारी थें उनके द्वारा लगातार वन्य जीवो की व्यवस्था की जाती थी जब से राहुल पुरोहित पदस्थ हुए है लगातार लापरवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment