पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारा हाथी रामबहादुर ने , महावत बुधराम की ले ली जान
पूर्व भी हाथी रामबहादुर ने, रेंजर बीएस भगत पर हमला कर उतारा था मौत के घाट।
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला रेंज अंतर्गत बुधरोड में एक हाथी द्वारा महावत को मार डालने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बतादें की मडला रेंज अंतर्गत बुधरोड की है हाथी ने महावत को तब मारा जब वह जंगल में चराने के लिए गया था हत्यारा हाथी रामबहादुर द्वारा किसी व्यक्ति को मार डालने की यह दूसरी घटना है छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महावत बुधराम रोतिया हाथी रामबहादुर के बीते 20 वर्ष से महावत थे और हाथी की सेवा कर रहे थे इस घटना ने पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा दिया है घटना की जैसी ही जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को लगी फील्ड डायरेक्टर मौके पर पहुंचे और शव को रिकवर कर जिला चिकित्सालय पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि महावत बुधराम रोतिया की मौके पर ही मौत हो गई थी यह हाथी रामबहादुर छत्तीसगढ़ से पन्ना लाया गया था और तभी से महाबत उसकी सेवा कर रहा था
2 इससे पहले 2 वर्ष पूर्व रामबहादुर हाथी ने रेंज ऑफिसर बीएस भगत को भी अपने पैर और सूड में दबाकर मार डाला था इसी तरह आज फिर हाथी रामबहादुर ने एक हत्या कर दी यह वयस्क हाथी विशालकाय है और जब अनियंत्रित हो जाता है अपने ही लोगों को मार डालता इस घटना के बाद प्रबंधन 6 लाख रुपये की मदद देने की बात कर रहा है लेकिन इस घटना ने यहां के कर्मचारियों को चिंतित कर दिया है।
![]() |



No comments:
Post a Comment