Monday, July 4, 2022

विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए

विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए 

प्रसव पीड़िता को कुर्सी में बैठा कर पार करवाया 1 कि.मी का दलदल

सड़क विहीन ग्राम ददोलपुर की दर्द भरी कहानी से हो जाइए रूबरू

पेट में बच्चा फंसने से मुश्किल में थी गर्भवती महिला की जान

सड़क और पुल नहीं होने से बारिश में बंद हो जाता है ददोलरपुर का मार्ग

पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम ददोलपुर निवासी सोहद्रा आदिवासी पति प्रताप सिंह आदिवासी को प्रसव पीड़ा की वजह से अस्पताल ले जाना था पर जननी एक्सप्रेस केवल विक्रमपुर तक पहुंच पाई जहां से ददोलपुर 1 किलोमीटर दूर है और वाहन तो दूर पैदल पहुंचना भी मुश्किल होता है, महिला को दर्द बढ़ता ही जा रहा था तभी युवाओं ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा कर पांच युवकों ने 1 कि.मी. का दलदल युक्त मार्ग एवं नाला पार करवाकर विक्रमपुर पहुंचाया जहां से जननी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया और रास्ते की कठिनाइयों को भूल गई वापस जाते समय भी यही हाल हुआ फिर कुर्सी में बैठा कर विक्रमपुर से ददोलपुर तक पहुंचना पड़ा, स्थानीय युवा राहुल अहिरवार ने बताया कि यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है,

पहले भी उठ चुकी है मांग लेक़िन लेकिन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान

पहले भी जनता ने एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर बताया है कि यह गांव बरसात के दिनों में पहुंच विहीन हो जाता है लेकिन इसके बावजूद भी सिस्टम ने इस पर ध्यान आकर्षित नहीं किया और समस्या बनी हुई  है



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...