भारतीय जनता पार्टी के वादे रहे है अधूरे चुनावी सभा में मौजूद जनता ने कहा पहले पुराने वादे करो पूरे
मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के बाद भी पानी की पूर्ति नहीं करा पाए सत्ताधारी पार्टी के जन हितेषी नेता
7 सालों में कागजों में हुए काम ,जमीनी स्तर पर जनता को दिखाया ठेंगा ,अब जनता देगी जवाब
पन्ना समाचार प्लस - साहब मामला थोड़ा हटके है इन दिनों पन्ना विधायक खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर पानी के मुद्दे को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि मेरे भी नल में पानी नहीं आ रहा है , हम खुद कुएं से पानी भर रहे है "अरे यह तो गजब हो गया जब मंत्री पानी भर रहे है तो फिर जनता तो भरेगी ही " बात तो सही कही साहब लेकिन सत्ताधारी पार्टी के ,विधायक खनिज एवं श्रम मंत्री होने के बाद जिले के जल संकट से निजात नहीं दिला पाए है , ? तो बताये कि आखिकार पन्ना जिले को झीलों एवं मंदिरों की नगरी कहा जाता है फिर भी पानी के लिए मोहताज है जनता ,तो फिर जनता को बताए ? कि विकास कहां पर किए गए है ?
नगरी निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 13 में चुनावी सभा कर रहे थे सभा मे मोजूद जनता ने कहा पहले पुराने वादे पूरे करे फिर होगी बात , पन्ना में चुनावी मुद्दा बन गया है भीषण जल संकट
पन्ना जिले में धरोहर के रूप में सैकड़ो से ज्यादा तालाब होने के बाद भी अगर पन्ना जल संकट से जूझ रहा है तो कहीं ना कहीं इसकी जिम्मेदार सत्ताधारी पार्टी एवं जिले की खोखले वादे करने वाले नेता एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली की बड़ी चूक है !
वही जब जल संकट के विषय में प्रदेश के मुखिया एवं जनता के मामा पेयजल संकट के विषय में पूछा गया तो उन्होंने मामू वाला जवाब देते हुए कहा कि जल संकट से निजात मिलेगी , और जनता तक पानी पहुंचाया जाएगा और चले गए लेकिन मुख्यमंत्री साहब को कहां पता की विधायक एवं मंत्री भी कुए से पानी भर रहे , यह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार और जनहितैषी नेताओ की विकास वाली बातें ,
No comments:
Post a Comment