Friday, July 1, 2022

रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु

रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु

पुजारियों ने उतारी आरती गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे

पुलिसकर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को दिया गार्ड ऑफ ऑनर


पन्ना अमित सिंह - दो साल बाद बगैर कोरोना पाबंदी के गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई रथ यात्रा जो जिले में निकली जा रही है रथ यात्रा के लिए 170 साल पुरानी परंपरा को आज पन्ना जिले के लोग बड़े ही धूमधाम से एवं उड़ीसा की तर्ज पर यह रथयात्रा निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ शाम को आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह भगवान के विग्रह मैदान में खड़े रथ तक लाया गया !जहां हजारों लोगों से खचाखच भरे मैदान परिसर में पुलिस कर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को गार्ड ऑफ ऑनर और पुजारियों ने आरती उतारी इसके बाद एक-एक करके भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जयकरो के बीच रथ जनकपुर के लिए रवाना हुए इस बार प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग नहीं देने के बाद भी रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला


रथ को खींचने के लिए मची होड़

सड़कों पर उमड़ पड़े लोग एवं लोगों द्वारा रथ को खींचने की होड़ सी लगी रही बड़े बाजार एवं अजयगढ़ चौराहे से होते हुए  

लखुरन बाग में हुआ विश्राम रथ यात्रा के साथ सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे अब शनिवार को भगवान के रथ की यात्रा शुरू करेंगे और चोपड़ा में डेरा डालकर रात्रि विश्राम करेंगे तीसरे दिन रविवार को रथयात्रा चोपड़ा से निकलकर जनकपुर मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान का टीका होगा यहां भी उन्हें रात्रि विश्राम मंदिर के बाहर ही करना होगा



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...