Saturday, July 2, 2022

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के नेताओ की जनता ने उतार दी इज्जत ,दिखाया आईना ,नेता हुए धराशाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नेताओ की जनता ने उतार दी इज्जत ,दिखाया आईना ,नेता हुए धराशाई

बीजेपी के जिले के बड़े चेहरे रुझानो में हुए धराशायी , रुझनो की अधिकारिक घोषणा के बाद ही होगा चेहरा साफ

जिला पंचायत अनारक्षित महिला  अध्यक्ष के लिए जुगाड़ में लग गई पार्टियां

सदस्यों को साधने के प्रयास , बड़े नेता बैठा रहे गणित

पन्ना अमित सिंह - पन्ना जिले की जनता ने  राजनीति में बड़े नेताओं की हेकड़ी  उतार दी है जिस प्रकार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत  सदस्यों की रुझान आने के बाद, पार्टियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कयास लगाने शुरू कर दिए ,लेकिन जिले की राजनीति में जिस तरह से भूचाल आया है कई नेताओं की बोलती बंद हो गई  है ! जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की पत्नी ,जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष की पत्नी ,एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष की पत्नी   एवं सभी बड़े प्रत्याशी ताकत लगाने के बाद भी नही निकल पाए अपनी सीटे , लोगो मे चर्चा सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्तों को हुई उपेक्षा जिस कारण से आये अप्रत्यक्ष परिणाम ,जनता है सब जानती है





WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...