फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल जमकर चले लाठी-डंडे चार घायल
पन्ना_ जिले की गुनोर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोराह में दो पक्षो में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी के समर्थकों ने जमकर लाठियां बरसाईं। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में रामनिवास पाठक उम्र 45 वर्ष, ठाकुर प्रसाद पाठक उम्र 72, कैलास कोरी उम्र 38 वर्ष, अमित पाठक 25 वर्ष निवासी ग्राम टोराह शामिल हैं। जिसमे दो प्रत्याशियों के एजेंट औऱ दो मतदाता शामिल हैं।
सूचना मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज पहुंचाया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं अमानगंज थाना प्रभारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए मारपीट करने वाले दबंगों का पीछा करते हुए घर से निकालकर गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment