Sunday, July 17, 2022

कमताना ग्राम पंचायत से सरपंच बने सुखदेव प्रसाद लोधी

कमताना ग्राम पंचायत से सरपंच बने सुखदेव प्रसाद लोधी

ग्राम पंचायत में बहेगी विकास रूपी गंगा ,शिक्षा ,पानी ,स्वच्छता पर रहेगी नजर


पन्ना समाचार प्लस -जनपद पंचायत गुनौर की  बड़ी
पंचायतों में शुमार कमताना ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर सुखदेव प्रसाद लोधी निर्वाचित घोषित किए गए।  सुखदेव लोधी ने 571 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 25 मतों के अंतर से पराजित किया 
ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच पूर्व में जनपद सदस्य एवं कृषि समिति के अध्यक्ष भी रह चुके है।नवनिर्वाचित सरपंच ने बताया की ग्राम कमताना को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा सरकार की हितग्राही मूलक योजना का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा  आवास एवं वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। लोधी ने ग्राम की समस्त देवतुल्य जनता का आभार भी व्यक्त किया



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...