Friday, February 24, 2023

हीरे के बाजार में आर्थिक मंदी के कारण नहीं बिके हीरे,, जिले में ब्लैक हीरे के मार्केट ने भी दिखाया असर,

तीन दिन की हीरो की नीलामी में एक करोड़ 36 लाख 83 हजार के 83 नग हीरे बिके

पहले दिन 24 लाख तो दूसरे दिन 22 लाख के हीरे हुए थे नीलाम

पन्ना अमित सिंह-:  पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में हीरो की नीलामी में 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार के 83 नग हीरे ही बिक सके हैं जबकि इस नीलामी में 4 करोड़ 13 लाख के 218 नग हीरे रखे गए थे। जानकारी के अनुसार हीरों के व्यापार में आर्थिक मंदी के चलते एवं प्रचार प्रसार न होने के कारण  व्यापारी भी कम आए ,,तो वही बड़े व उज्जवल किस्म के हीरे नहीं बिक सके।  तीन दिवसीय संपन्न हुई इस नीलामी में विभाग द्वारा रखे गए हीरो में से आधे से भी कम हीरे  बिक सके है,,,

पहले दिन 24 लाख तो दूसरे दिन 22 लाख के हीरे हुए थे नीलाम

पन्ना में तीन दिनों में संपन्न हुई हीरो की नीलामी में पहले दिन 21 फरवरी को 6 ट्रे में 13 नंग हीरे 26.28 केरेट हीरे कुल 24 लाख 17 हजार 7 सो 23 रुपए में नीलाम हुए थे। वही दूसरे दिन 07 ट्रे में 34 नंग हीरे रखे गए थे, जिनका का वजन 23.15 केरेट था जो 22 लाख 24 हजार 960 रुपए में नीलाम हो सके थे। नीलामी के अंतिम तीसरे दिन 23 फरवरी को 28 ट्रे मैं 46 नग 85.12 केरेट वजन के हीरे रखे गए थे जो 90 लाख 40 हजार 891 रुपए में विके। इस प्रकार पूरी नीलामी में  एक करोड़ 36 लाख 83 हजार 554 रुपए मैं नीलाम हुए।

अंतरराष्ट्रीय डायमंड मार्केट में मंदी और जिले में ब्लैक मार्केट के चलते व्यपारियो  ने नही खरीदे हीरे ,,,,जानकारी अनुसार  अभी वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय डायमंड मार्केट में मंदी चल रही है और प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि जिले में जिस तरह से ब्लैक मार्केट में हीरा बिकने से हीरा व्यापारी केवल नाम के लिए हीरा नीलामी में हिस्सा लेते हैं जिस कारण इस नीलामी में व्यापारियों ने बड़े हीरे खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। नीलामी में कम संख्या में ही सही लेकिन गुजरात राजस्थान मुंबई दिल्ली सहित मध्य प्रदेश के कई लोगों से व्यापारी आए हुए थे और उन्होंने इस हीरे की नीलामी में भाग भी लिया था। इसी सब के चलते हैं इस हीरे नीलामी का आकर्षक का केंद्र सबसे बड़ा हीरा 14.21 केरेट और 11.64 केरेट के हीरे नहीं नीलाम हो सके।



WhatsApp

Thursday, February 23, 2023

भाग्यरेखा साबित होगी पन्ना से पहाड़ीखेरा रोड,,विकास पुरुष बने, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह

खनिज मंत्री विकास यात्रा में हुए शामिल,,, हर घर पहुचा विकास,

वितरित किया गया योजनाओं का लाभ,, विकास पुरुष ने नया इतिहास रचा

पन्ना - खनिज साधन एवं श्रम मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रत्येक नागरिकों को त्वरित रूप से शासकीय सेवाओं का लाभ प्रदान करने व मौके पर हितलाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विगत 05 फरवरी से निरंतर विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भांति विकास यात्रा का आयोजन भी जनकल्याण के लिए किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री  सिंह ने आज पन्ना विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। खनिज मंत्री गुरूवार को धरमपुर और हीरापुर में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि गरीब व पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने व समस्याओं के निराकरण के लिए विकास यात्रा उपयोगी साबित हुई है। बगैर भेदभाव के सभी पात्र लोगों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ मिल रहा है। सभी नागरिक इस बेहतर अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में गरीब बेटियों के विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीब व्यक्तियों के प पुरुष क्के मकान का सपना साकार हुआ है। सौभाग्य योजना के माध्यम से गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई गई है। वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगेगा। स्वामित्व योजना के तहत मकान व भूखण्ड के अधिकार पत्र प्रदान करने की पहल भी सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का अवसर भी मिलेगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आगामी 5 मार्च से लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे।

वर्षाकाल के पहले ही मिलेगी हाइवे सड़क ,,,की सौगात
मंत्री  सिंह ने कहा कि पन्ना-पहाडीखेरा टू लेन सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। वर्षाकाल के पहले सड़क की सौगात मिलने से बेहतर आवागमन सुनिश्चित होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने अवगत कराया कि सार्थक प्रयास कर शासन स्तर से जरूरी समन्वय उपरांत इस बहुप्रतीक्षित सड़क की सौगात मिली है। गत दिनों भूमिपूजन के बाद तीव्र गति से सड़क का निर्माण कार्य जारी है। यह रोड क्षेत्र की भाग्यरेखा साबित होगी। 

प्रत्येक राजस्व ग्राम को जोड़ेगी सड़के,, सौगातों का पिटारा खुला ,

उन्होंने कहा कि रमखिरिया-गहरा सड़क का भी शीघ्र भूमिपूजन होगा। सिरस्वाहा-मडैयन सड़क की स्वीकृति की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पहाड़ीखेरा में विद्युत सबस्टेशन और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात भी आगामी दिनों में मिलेगी। सिंचाई सुविधा के लिए नवीन बांध का सर्वे कराने और प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कहा। उन्होंने ग्रामवासियों को विकास कार्यों की सौगात प्रदान की। साथ ही जनहितैषी कार्यों की घोषणा भी की। कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र ने बीपीएल सहित अन्य हितलाभ के लिए प्राप्त आवेदनों तथा स्वीकृति के संबंध में अवगत कराया। इसके अलावा ग्राम जन सुविधा केन्द्र में आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर एक सप्ताह में निराकरण संबंधी जानकारी से अवगत कराया। विकास यात्रा की अवधि में प्राप्त आवेदनों तथा विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार भी है। इसलिए अवसर का लाभ जरूर लें। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन कर किया। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ भी वितरित किए गए।


WhatsApp

Tuesday, February 21, 2023

पन्ना टाइगर के भीष्म पितामह लापता ,,,प्रबंधन की पहुंच से बाहर ,गुमनाम हो गया पन्ना टाइगर रिज़र्व का जनक

टी 3 ने ही पन्ना टाइगर रिजर्व में बसाया  बाघों का संसार ,,,

दबंग बेटे हीरा पी -111  ने हीं छीना था इलाका , पेच  टाइगर रिजर्व से लाया गया था बाघ टी -3

फादर ऑफ पन्ना टाइगर रिज़र्व टी3

पन्ना अमित सिंह -मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाले भीष्म पितामह T-3 के ना मिलने से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन परेशान ,,, बाघ विहीन हो जाने के बाद लाया गया था फादर ऑफ पीटीआर( टी -3) ,,पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ विहीन हो जाने  के बाद , बाघ पुनर्स्थापना के लिए मुहिम छेड़ी गई और साल 2008 के पहले ही बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना का कार्यक्रम शुरू किया गया था,,,, इसके लिए बांधवगढ़ से बाघिन टी-1 और पेंच टाइगर रिजर्व से  बाघ  T-3 जिसे पिता कहा जाता है जिसे 7 नवम्बर 2010 को लाया गया  और अन्य एक बाघिन टी 2 को लाया गया था एक बाघ और दो बाघिन ने अपना वंश  बढ़ाना शुरू किया था और पन्ना टाइगर रिजर्व के पिता ने  52 बाघों का संसार बसाने में विशेष योगदान  रहा है 

बाघ टी 3 अपनी ही संतानों से अपने रहवास  बचाने के लिए संतानों से आपसी लड़ाई कर रहा था,, लेकिन अब पन्ना टाइगर रिजर्व के जनक कहे जाने वाले T-3 का कई दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों के संसार में ना देखने से प्रबंधन परेशान हो गया है प्रबंधन की जानकारी में आते ही प्रबंधन ने इसकी तलाश चालू कर दी है ,,, पन्ना टाइगर रिजर्व के बढ़ते कुनबा को देखते हुए बाघ टी 3 अपना ठिकाना और इलाका बहुत पहले छोड़ दिया था  लेकिन बाघो को रेडियो कॉलर होने से बाघों की मॉनिटरिंग सतत रूप से जारी थी  लेकिन पिछले सालों में रेडियो कॉलर को निकाल देने से बाघों की मॉनिटरिंग एवं प्रत्येक बाघ की मॉनिटरिंग करना असंभव हो गया ,, अब T3 के लापता होने से प्रबंधन की चिंता बढ़ती जा रही है ,,कि कहीं बाघ की बढ़ती उम्र के कारण बाघ दुनिया को तो नही छोड़ दिया है ,,लेकिन अब इसकी उम्र लगभग 18 वर्ष हो चुकी है कुल मिलाकर या कहें कि यह है जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर   है या यूं कहें  इस दौरान भोजन के लिए भी भटकना पड़ता होगा ,

तालगांव पठार को बनाया था T-3 ने ठिकाना

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापन के बाद आए पहले बाघ T-3 ने जंगलों की खाक छानकर यहां स्थित तालगांव पठार को अपना पहला इलाका बनाया था। इस इलाके में वह साथी बाघिन टी1 और टी 2 के साथ इसी इलाके को टेरिटरी बनाकर रखा था। यह वह इलाका था जहां से पन्ना में बाघों की वंश बढ़ना शुरू हुआ था। ,दबंग बेटे हीरा ने जो पिछले दिनों खत्म हो गया। यह वहीं टाइगर था, जो बिलकुल अपने पिता के जैसे ही दबंग, तेज, खुंखार था। जवानी में कदम रखते ही उसने सबसे पहले अपने पिता का इलाका तालगांव पठार पर कब्जा जमाया था। उसके कारण ही पिता बाघ T-3 को अपना इलाका छोड़ना पड़ा था।

बाघों की उम्र ,,एक साधारण  उम्र अधिकतम 14 वर्ष होती है और यह बाघ जब आया था उस समय इसकी उम्र 4 वर्ष की थी और अब इसकी उम्र 17 वर्ष हो चुकी है. कुल मिलाकर यह कहें कि अब यह भीष्म पितामह जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर हैं. अब तो उनकी स्थिति यह भी हो गई है कि इसे अब अपने शिकार के लिए ही अपने बच्चों से लड़ना पड़ता होगा ,,



WhatsApp

जंगल मे जंग Tiger Vs Lepard 20 मिनट तक बाघिन ने तेंदुए को घेरा,

टूरिस्ट गाइड ने दृश्य को कैमरे में किया कैद ,, कम देखने को मिलते हैं नजारे 

बाघिन अपने शावकों को बचाने के लिए  तेंदुए को बना रही थी शिकार ,,, डर के मारे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ

पन्ना अमित सिंह - मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघो के  मनमोहक दृश्य एवं जंगली जानवरों की आपसी  जंग ,,आंखमिचौली करने  के  वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं,,, ऐसा ही एक मामला पन्ना टाइगर रिजर्व की पीटीआर के मंडला रेंज के छुआई घाटी का है  पर्यटकों ने इस दृश्य को देखते ही वीडियो को अपने कैमरे पर कैद कर लिया,  जहां बाघिन पी151 अपने टेरिटरी क्षेत्र में शावको के साथ जंगल में विचरण कर रही थी,इस दौरान तेंदुआ के सामने आ जाने से  बाघिन ने तेंदुए को देख शिकार करने की कोशिस की ,,लेकिन बाघिन को देख तेंदुआ डरकर पेड़ पर चढ़ गया,,, बाघिन करीब 20 मिनट तक सड़क पर बैठकर तेंदुए को एकटक देखती रही, जैसे ही तेंदुए पेड़ से नीचे उतरा ,बाघिन ने तेजी से उसकी ओर दहाड़ते हुए दौड़ी ,तब कुछ ही दूरी पर बाघिन और तेंदुए की जंग छिड़ गई और बाघिन ने उसे घेर लिया और दहाड़ते  हुए तेंदुए के चारों तरफ घूमने लगी तेंदुए ने लेट कर जान बचाने की कोशिश करता है ,,,, चारों तरफ चक्कर लगाने के बाद बाघिन  ने उसे जाने दिया ,,,जानकारी के अनुसार जहां बाघिन  पी 151  एवं उसके शावक करीब 1 महीने से पर्यटकों के बीच अपने,मनमोहक दृश्य को केंद्रित किए हुए हैं लेकिन बहुत कम देखने को मिलते हैं ऐसे दृश्य जिप्सियों के साथ पीछे करीब 50 पर्यटक सवार जिन्होंने अद्भुत दृश्य को लाइव  देखा ,,,,,, बाघिन  ने तेंदुए की जान बक्सा दी,,,


WhatsApp

डिजिटल इंडिया के युग में,, अंधेरे के साए में आदिवासियों की ज़िंदगी

युवाओं ने नहीं देखी घर में बिजली,, आदिवासी परिवारों के घर में आज भी अंधेरा कायम.

पन्ना ब्यूरो -मध्यप्रदेश  विधानसभा पर विकास यात्रा एवं विकास के मुद्दे लेकर, यात्रा निकाली जा रही,,, जिसमें जगह-जगह हुए विकास की गाथा का गुणगान किया जा रहा है  ,,लेकिन हम  ऐसे गांव का जिक्र कर रहे है ,,जहां इस डिजिटल युग में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ,लेकिन यह गांव पन्ना प्रशासन की लिस्ट से गायब है , है ,,,और कागजो में पूरा विकास  हो गया है ,,,,पवई विधानसभा के इस गांव  में पिछले कई वर्षो से लोगो ने बिजली के दर्शन नही हुए है ,और इस टिकरिया गांव मे आज भी अंधेरा कायम बना हुआ है,,,लगभग 400 लोगों की आबादी वाले गांव में आज भी मूलभूत सुविधा जैसी बिजली ना होने के कारण यहां की युवा पीढ़ी एवं लोगों के परिवार के भविष्य में अंधेरा छाया हुआ है  लेकिन आज भी पन्ना जिला के ना तो जिला प्रशासन ने ,,,ना ही किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा यहां की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया है , 

कहते हैं कि उम्मीदें इस संसार में इंसान को जिंदा रखती है , आजऔर आज भी आदिवासियों को यह उम्मीद है कि  हमारे गांव में उजाला आएगा अंधकार मिट जाएगा लेकिन यह कब होगा कैसे होगा यह तो प्रशासन ही जाने ,, गांव में बिजली आने की आस में लोगो की  आंखें पथरीली और उजाले की आस में जिंदगी गुजार गई है ,,, लेककन अभी भी उम्मीद की जा रही है कि शायद दर-दर की ठोकरें ,और शिकायत करने से कोई सुन ले और हमारे अंधकार गांव को उजाले में तब्दील करा दे 

 मध्य प्रदेश सरकार एवं विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे सरकार पर आरोप कहीं ना कहीं सिद्ध बैठते नजर आ रहे है  अगर इस डिजिटल युग में भी कोई काम विकास से कोसों दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर है तो कहीं न कहीं प्रशासन से लेकर सरकार भी जिम्मेदार है इस 400 आदिवासियों में 100 युवाओं का भविष्य को चौपट ,, जिला प्रशासन एवं सरकार कर रही है इस गांव ने लाइट न होने की  जानकारी प्रशासन को लगते ही,, पैरों तले जमीन खिसक गई जहां विकास यात्रा के बड़े-बड़े दावे एवं विकास के नाम पर  सर्टिफिकेट प्रशासन प्राप्त कर रहा है ,वही आज गांव की मूलभूतआवश्यक्ता  बिजली के लिए लोग तरस रहे है ,,,,,






WhatsApp

Monday, February 13, 2023

पन्ना जिले को ,,,अवैध खनन की राजधानी बना दिया सरकार ने,,कलेक्टर को धमकी दे गये कमलनाथ

पन्ना जिले को,अवैध खनन की राजधानी बना दिया सरकार ने

मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे कमलनाथ की  चक्की देर से ही पर  बहुत बारीक  पीसती है,, 

कलेक्टर को  धमकी दे गये कमलनाथ ,

स्वच्छ छवि वाले को देंगे कांग्रेश का टिकट – कमलनाथ,,

हमारे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले 90 माह का हिसाब नहीं दे रहे हैं-कमलनाथ

हर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वालों को कब पहचनेगी कांग्रेस

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सुधबुध आहट और चुनावी मौसम को देखते हुए आम सभाओं का आगाज मध्यप्रदेश में चालू हो गया  है , भाजपा के गढ़ में  कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव के नजदीक सक्रियता बढ़ाने के लेकर  ,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे और पत्रकार वार्ता की ,,,अजयगढ़ आने के पहले हनुमान जी को प्रणाम कर के आया हु , हमने मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया है , वही भाजपा पर  साधा निशाना ,,,कहा भारतीय जनता पार्टी 215 महीने का हिसाब नहीं दे रही और हमसे 15 महीने का हिसाब चाहती है, उन्होंने कहा कांग्रेस मे स्वच्छ छवि वालों को सर्वे कराकर ही टिकट दिया जाएगा ,,सर्वे एक इशारा होता है,, स्थानीय संगठन से चर्चा कर टिकट पर सहमति जताई जाती है ,,अगर भाजपा उन लोगो से दुखी है तो दुखी है, क्या कर सकते है ,,,हमारा संगठन मजबूती के साथ काम कर रहा है हमारा चुनाव भाजपा से नहीं भाजपा के संगठन से है  साथ ही कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लिया कहा भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर विकास  यात्रा निकाल रहे हैं,,,  इसको तो हिसाब यात्रा का नाम देते तो पता चलता कि शिवराज जी आपने जनता के साथ कितना हिसाब  किया,,, तब शायद इस विकास यात्रा की जरूरत ना पड़ती वही पन्ना को अवैध खनन की राजधानी बना दिया है आपकी सरकार ने ,,,,,,, भाजपा ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा ,बेरोजगारी एवं किसानों ,युवाओं के भविष्य का सत्यानाश किया है जनता को मध्य प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर हम जनता को भरोसा दिलाएंगे,,,

वहीं मंच से बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी तो शिवराज जी ने  भ्रष्टाचार,अपराध मैं नंबर वन प्रदेश दिया था मैंने काम करना शुरू किया और हमारी सरकार गिरा दी,,, हमने किसानों का कर्जा माफ करना शुरू किया उन्हें रास नहीं आया और हमारी सरकार गिरा दी  उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  को चुनौती दी कि मंच पर खड़े हो जाइए मैं अपना हिसाब देता हूं आप अपना हिसाब दीजिए सब कुछ सामने निकल कर आ जाएगा,,,  उन्होंने भाजपा की विकास यात्रा को निकास यात्रा का नाम दिया ,,,

पन्ना  कलेक्टर संजय कुमार  के वीडियो पर भी बरसे ,, जो विकास यात्रा के दौरान  देते हुए  25 साल तक भाजपा का साथ देने का भाषण दे रहे है उन्होंने मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी कहा तुम गिनती गिन लो कितने महीने रहोगे साथ अपने दिन गिनना चालू कर दो ,, कमलनाथ की चक्की देर से पर बहुत बारीक पीसती है उन्होंने कहा मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार देने को कहा था पर नहीं दिया  शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी आम आदमी परेशान है  शिवराज केवल बोलते अच्छा है और कलाकार बहुत अच्छे है  उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए और वही अभिनय करें क्योंकि वह अभिनय करने में माहिर हैं उन्होंने मंच से कहा कि पन्ना मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन की राजधानी बन गया है 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को किया दरकिनार  

मंच पर ही करते रहे अनुशासनहीनता अपने संगठन प्रभारी को माइक देने से किया इनकार मंच पर ,अनुशासनहीनता ,,, कमलनाथ ने भी कहा शांत हो जाओ



WhatsApp

Thursday, February 9, 2023

ऐसे आईएएस पर नाज है ,सरकार की विकास यात्रा पर ,कलेक्टर ने कर दी भविष्यवाणी

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के आते ही भाजपा की विकास यात्रा पर , नेताओ से ज्यादा मेहनत पन्ना कलेक्टर  के खाते में

पन्ना के आईएएस संजय कुमार मिश्र पर चढ़ा राजनीति का रंग,,,

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा पर जगह-जगह रोचक मामले सामने आ रहे हैं कहीं जनता विकास यात्रा को "विनाश यात्रा" बता रही है, तो कहीं विकास यात्रा का बड़ा गुणगान किया जा रहा है वही एक नया मामला पन्ना जिले के अमानगंज से सामने आया जहां पर ,पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पर राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है जहां पर विकास यात्रा के भाषण के दौरान कलेक्टर ने "प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भविष्यवाणी कर डाली" विकास यात्रा को संबोधित करते हुए विकास की जगह  जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी कहते है , की देश की आज़ादी का 75 वर्ष चल रहा है  25  साल बाद शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा ,प्रधानमंत्री जी का  सपना है कि जब शताब्दी वर्ष हो तब भी यह सरकार रहे ,ऐसे मैं आपको इसी मेहनत के साथ आगामी 25 वर्ष इसी सरकार के साथ बने रहना है किसी के भटकाने या बहकावे में आने की जरूरत नहीं है ,,,,,इस प्रकार की बयान सीधे तौर पर एक पार्टी विशेष के लिए प्रेरित करता है जो एक आईएस स्तर के अधिकारी को कतई शोभा नही देता  ,,,,पन्ना कलेक्टर की इस प्रकार की संबोधन एवं भाषण के दौरान यह वीडियो कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिससे वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही"""' विपक्ष ने सवालों का पिटारा दाग दिया है"" पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र इससे पहले भी जिले की ही नहीं मध्यप्रदेश की सुर्खियों में अपना नाम कमा रहे थे क्योंकि हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी ,कि पन्ना कलेक्टर एक भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे क्योकि, नगर,जिला,जनपद एवं ग्राम पंचायतों के चुनाव को प्रभावित करने के आरोप प्रतिनिधियों ने लगाए थे,और हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दायर करने के बाद हाई कोर्ट के जज ने टिप्पणी कर जवाब मांगाथा

 वहीं कांग्रेस की पीसीसी मेंबर पप्पू दीक्षित ने अमानगंज विकास यात्रा के दौरान भाजपा के पक्ष में लोगों को संबोधित एवं भाजपा एजेंट के रूप में कार्यरत ,कलेक्टर पन्ना को तत्काल हटाने की मांग की है एक आईएएस अपने पद की मर्यादा बनाए रखें  ,,,,,,



WhatsApp

Friday, February 3, 2023

मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व की बेटी, पी 151 के द्वारा तीसरी बार 4 शावको को दिया गया जन्म

पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी 151 ने जन्मे 4 शावक ,प्रबन्धन में खुशी की लहर

मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व की बेटी, पी 151 के द्वारा तीसरी बार 4 शावको को दिया गया जन्म

पन्ना ब्यूरो- मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में  कल ही ,मादर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व टी 1 की मौत हो जाने से टाइगर रिजर्व में दुख का मातम छाया हुआ था,,, वही आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व खुशी का माहौल देखा जा रहा है क्योंकि बाघिन टी-1 की ,बेटी पी-151 ने 4 शावको को जन्म दिया है पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला परिक्षेत्र में बाघिन पी-151 अपने 4 शावको के साथ देखी गई,,, जहां पर सैलानियों एवं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने इन खुशी के क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर लिया,,, जहां पर बाघों के सड़कों की उम्र लगभग 3 माह बताई जा रही है ,,,,वहीं बाघिन एवं चारो शावक पूरी तरह से स्वस्थ है दादी  की मृत्यु के पश्चात ,,,बेटी द्वारा चार शावको के जन्म से  पन्ना पार्क के कुनबे में शामिल होने से पन्ना टाइगर रिजर्व में 4 बाघों का कुनबा और बढ़ गया है वही इन बढ़ रहे बाघों के कुनबे में ,,,,पन्ना लैंडस्केप में बाघों के स्थापित होने में पन्ना टाइगर रिजर्व अहम भूमिका निभा रहा है ,,,,वर्तमान में नई बाघिनों  के द्वारा शावको को जन्म दिए जाने पर पार्क प्रबंधन द्वारा उन्हें विशेष सुरक्षा दी जा रही है

पन्ना टाइगर रिजर्व में जिस तरह से बाघों का कुनबा बढ़ रहा है और उनकी टेरिटरी का क्षेत्र घट रहा है, इससे प्रबंधन को इनकी सुरक्षा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अधिक और टेरिटरी क्षेत्र कम पड़ रहा है 




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...