पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी 151 ने जन्मे 4 शावक ,प्रबन्धन में खुशी की लहर
मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व की बेटी, पी 151 के द्वारा तीसरी बार 4 शावको को दिया गया जन्म
पन्ना ब्यूरो- मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में कल ही ,मादर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व टी 1 की मौत हो जाने से टाइगर रिजर्व में दुख का मातम छाया हुआ था,,, वही आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व खुशी का माहौल देखा जा रहा है क्योंकि बाघिन टी-1 की ,बेटी पी-151 ने 4 शावको को जन्म दिया है पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला परिक्षेत्र में बाघिन पी-151 अपने 4 शावको के साथ देखी गई,,, जहां पर सैलानियों एवं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने इन खुशी के क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर लिया,,, जहां पर बाघों के सड़कों की उम्र लगभग 3 माह बताई जा रही है ,,,,वहीं बाघिन एवं चारो शावक पूरी तरह से स्वस्थ है दादी की मृत्यु के पश्चात ,,,बेटी द्वारा चार शावको के जन्म से पन्ना पार्क के कुनबे में शामिल होने से पन्ना टाइगर रिजर्व में 4 बाघों का कुनबा और बढ़ गया है वही इन बढ़ रहे बाघों के कुनबे में ,,,,पन्ना लैंडस्केप में बाघों के स्थापित होने में पन्ना टाइगर रिजर्व अहम भूमिका निभा रहा है ,,,,वर्तमान में नई बाघिनों के द्वारा शावको को जन्म दिए जाने पर पार्क प्रबंधन द्वारा उन्हें विशेष सुरक्षा दी जा रही है
पन्ना टाइगर रिजर्व में जिस तरह से बाघों का कुनबा बढ़ रहा है और उनकी टेरिटरी का क्षेत्र घट रहा है, इससे प्रबंधन को इनकी सुरक्षा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अधिक और टेरिटरी क्षेत्र कम पड़ रहा है
No comments:
Post a Comment