मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के आते ही भाजपा की विकास यात्रा पर , नेताओ से ज्यादा मेहनत पन्ना कलेक्टर के खाते में
पन्ना के आईएएस संजय कुमार मिश्र पर चढ़ा राजनीति का रंग,,,
पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा पर जगह-जगह रोचक मामले सामने आ रहे हैं कहीं जनता विकास यात्रा को "विनाश यात्रा" बता रही है, तो कहीं विकास यात्रा का बड़ा गुणगान किया जा रहा है वही एक नया मामला पन्ना जिले के अमानगंज से सामने आया जहां पर ,पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पर राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है जहां पर विकास यात्रा के भाषण के दौरान कलेक्टर ने "प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भविष्यवाणी कर डाली" विकास यात्रा को संबोधित करते हुए विकास की जगह जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी कहते है , की देश की आज़ादी का 75 वर्ष चल रहा है 25 साल बाद शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा ,प्रधानमंत्री जी का सपना है कि जब शताब्दी वर्ष हो तब भी यह सरकार रहे ,ऐसे मैं आपको इसी मेहनत के साथ आगामी 25 वर्ष इसी सरकार के साथ बने रहना है किसी के भटकाने या बहकावे में आने की जरूरत नहीं है ,,,,,इस प्रकार की बयान सीधे तौर पर एक पार्टी विशेष के लिए प्रेरित करता है जो एक आईएस स्तर के अधिकारी को कतई शोभा नही देता ,,,,पन्ना कलेक्टर की इस प्रकार की संबोधन एवं भाषण के दौरान यह वीडियो कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिससे वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही"""' विपक्ष ने सवालों का पिटारा दाग दिया है"" पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र इससे पहले भी जिले की ही नहीं मध्यप्रदेश की सुर्खियों में अपना नाम कमा रहे थे क्योंकि हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी ,कि पन्ना कलेक्टर एक भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे क्योकि, नगर,जिला,जनपद एवं ग्राम पंचायतों के चुनाव को प्रभावित करने के आरोप प्रतिनिधियों ने लगाए थे,और हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दायर करने के बाद हाई कोर्ट के जज ने टिप्पणी कर जवाब मांगाथा
वहीं कांग्रेस की पीसीसी मेंबर पप्पू दीक्षित ने अमानगंज विकास यात्रा के दौरान भाजपा के पक्ष में लोगों को संबोधित एवं भाजपा एजेंट के रूप में कार्यरत ,कलेक्टर पन्ना को तत्काल हटाने की मांग की है एक आईएएस अपने पद की मर्यादा बनाए रखें ,,,,,,
No comments:
Post a Comment