पन्ना जिले को,अवैध खनन की राजधानी बना दिया सरकार ने
मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे कमलनाथ की चक्की देर से ही पर बहुत बारीक पीसती है,,
कलेक्टर को धमकी दे गये कमलनाथ ,
स्वच्छ छवि वाले को देंगे कांग्रेश का टिकट – कमलनाथ,,
हमारे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले 90 माह का हिसाब नहीं दे रहे हैं-कमलनाथ
हर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वालों को कब पहचनेगी कांग्रेस
पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सुधबुध आहट और चुनावी मौसम को देखते हुए आम सभाओं का आगाज मध्यप्रदेश में चालू हो गया है , भाजपा के गढ़ में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव के नजदीक सक्रियता बढ़ाने के लेकर ,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे और पत्रकार वार्ता की ,,,अजयगढ़ आने के पहले हनुमान जी को प्रणाम कर के आया हु , हमने मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया है , वही भाजपा पर साधा निशाना ,,,कहा भारतीय जनता पार्टी 215 महीने का हिसाब नहीं दे रही और हमसे 15 महीने का हिसाब चाहती है, उन्होंने कहा कांग्रेस मे स्वच्छ छवि वालों को सर्वे कराकर ही टिकट दिया जाएगा ,,सर्वे एक इशारा होता है,, स्थानीय संगठन से चर्चा कर टिकट पर सहमति जताई जाती है ,,अगर भाजपा उन लोगो से दुखी है तो दुखी है, क्या कर सकते है ,,,हमारा संगठन मजबूती के साथ काम कर रहा है हमारा चुनाव भाजपा से नहीं भाजपा के संगठन से है साथ ही कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लिया कहा भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर विकास यात्रा निकाल रहे हैं,,, इसको तो हिसाब यात्रा का नाम देते तो पता चलता कि शिवराज जी आपने जनता के साथ कितना हिसाब किया,,, तब शायद इस विकास यात्रा की जरूरत ना पड़ती वही पन्ना को अवैध खनन की राजधानी बना दिया है आपकी सरकार ने ,,,,,,, भाजपा ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा ,बेरोजगारी एवं किसानों ,युवाओं के भविष्य का सत्यानाश किया है जनता को मध्य प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर हम जनता को भरोसा दिलाएंगे,,,
वहीं मंच से बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी तो शिवराज जी ने भ्रष्टाचार,अपराध मैं नंबर वन प्रदेश दिया था मैंने काम करना शुरू किया और हमारी सरकार गिरा दी,,, हमने किसानों का कर्जा माफ करना शुरू किया उन्हें रास नहीं आया और हमारी सरकार गिरा दी उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चुनौती दी कि मंच पर खड़े हो जाइए मैं अपना हिसाब देता हूं आप अपना हिसाब दीजिए सब कुछ सामने निकल कर आ जाएगा,,, उन्होंने भाजपा की विकास यात्रा को निकास यात्रा का नाम दिया ,,,
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार के वीडियो पर भी बरसे ,, जो विकास यात्रा के दौरान देते हुए 25 साल तक भाजपा का साथ देने का भाषण दे रहे है उन्होंने मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी कहा तुम गिनती गिन लो कितने महीने रहोगे साथ अपने दिन गिनना चालू कर दो ,, कमलनाथ की चक्की देर से पर बहुत बारीक पीसती है उन्होंने कहा मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार देने को कहा था पर नहीं दिया शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी आम आदमी परेशान है शिवराज केवल बोलते अच्छा है और कलाकार बहुत अच्छे है उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए और वही अभिनय करें क्योंकि वह अभिनय करने में माहिर हैं उन्होंने मंच से कहा कि पन्ना मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन की राजधानी बन गया है
वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को किया दरकिनार
मंच पर ही करते रहे अनुशासनहीनता अपने संगठन प्रभारी को माइक देने से किया इनकार मंच पर ,अनुशासनहीनता ,,, कमलनाथ ने भी कहा शांत हो जाओ
No comments:
Post a Comment