तीन दिन की हीरो की नीलामी में एक करोड़ 36 लाख 83 हजार के 83 नग हीरे बिके
पहले दिन 24 लाख तो दूसरे दिन 22 लाख के हीरे हुए थे नीलाम
पन्ना अमित सिंह-: पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में हीरो की नीलामी में 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार के 83 नग हीरे ही बिक सके हैं जबकि इस नीलामी में 4 करोड़ 13 लाख के 218 नग हीरे रखे गए थे। जानकारी के अनुसार हीरों के व्यापार में आर्थिक मंदी के चलते एवं प्रचार प्रसार न होने के कारण व्यापारी भी कम आए ,,तो वही बड़े व उज्जवल किस्म के हीरे नहीं बिक सके। तीन दिवसीय संपन्न हुई इस नीलामी में विभाग द्वारा रखे गए हीरो में से आधे से भी कम हीरे बिक सके है,,,
पहले दिन 24 लाख तो दूसरे दिन 22 लाख के हीरे हुए थे नीलाम
पन्ना में तीन दिनों में संपन्न हुई हीरो की नीलामी में पहले दिन 21 फरवरी को 6 ट्रे में 13 नंग हीरे 26.28 केरेट हीरे कुल 24 लाख 17 हजार 7 सो 23 रुपए में नीलाम हुए थे। वही दूसरे दिन 07 ट्रे में 34 नंग हीरे रखे गए थे, जिनका का वजन 23.15 केरेट था जो 22 लाख 24 हजार 960 रुपए में नीलाम हो सके थे। नीलामी के अंतिम तीसरे दिन 23 फरवरी को 28 ट्रे मैं 46 नग 85.12 केरेट वजन के हीरे रखे गए थे जो 90 लाख 40 हजार 891 रुपए में विके। इस प्रकार पूरी नीलामी में एक करोड़ 36 लाख 83 हजार 554 रुपए मैं नीलाम हुए।
अंतरराष्ट्रीय डायमंड मार्केट में मंदी और जिले में ब्लैक मार्केट के चलते व्यपारियो ने नही खरीदे हीरे ,,,,जानकारी अनुसार अभी वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय डायमंड मार्केट में मंदी चल रही है और प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि जिले में जिस तरह से ब्लैक मार्केट में हीरा बिकने से हीरा व्यापारी केवल नाम के लिए हीरा नीलामी में हिस्सा लेते हैं जिस कारण इस नीलामी में व्यापारियों ने बड़े हीरे खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। नीलामी में कम संख्या में ही सही लेकिन गुजरात राजस्थान मुंबई दिल्ली सहित मध्य प्रदेश के कई लोगों से व्यापारी आए हुए थे और उन्होंने इस हीरे की नीलामी में भाग भी लिया था। इसी सब के चलते हैं इस हीरे नीलामी का आकर्षक का केंद्र सबसे बड़ा हीरा 14.21 केरेट और 11.64 केरेट के हीरे नहीं नीलाम हो सके।
No comments:
Post a Comment