टूरिस्ट गाइड ने दृश्य को कैमरे में किया कैद ,, कम देखने को मिलते हैं नजारे
बाघिन अपने शावकों को बचाने के लिए तेंदुए को बना रही थी शिकार ,,, डर के मारे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
पन्ना अमित सिंह - मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघो के मनमोहक दृश्य एवं जंगली जानवरों की आपसी जंग ,,आंखमिचौली करने के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं,,, ऐसा ही एक मामला पन्ना टाइगर रिजर्व की पीटीआर के मंडला रेंज के छुआई घाटी का है पर्यटकों ने इस दृश्य को देखते ही वीडियो को अपने कैमरे पर कैद कर लिया, जहां बाघिन पी151 अपने टेरिटरी क्षेत्र में शावको के साथ जंगल में विचरण कर रही थी,इस दौरान तेंदुआ के सामने आ जाने से बाघिन ने तेंदुए को देख शिकार करने की कोशिस की ,,लेकिन बाघिन को देख तेंदुआ डरकर पेड़ पर चढ़ गया,,, बाघिन करीब 20 मिनट तक सड़क पर बैठकर तेंदुए को एकटक देखती रही, जैसे ही तेंदुए पेड़ से नीचे उतरा ,बाघिन ने तेजी से उसकी ओर दहाड़ते हुए दौड़ी ,तब कुछ ही दूरी पर बाघिन और तेंदुए की जंग छिड़ गई और बाघिन ने उसे घेर लिया और दहाड़ते हुए तेंदुए के चारों तरफ घूमने लगी तेंदुए ने लेट कर जान बचाने की कोशिश करता है ,,,, चारों तरफ चक्कर लगाने के बाद बाघिन ने उसे जाने दिया ,,,जानकारी के अनुसार जहां बाघिन पी 151 एवं उसके शावक करीब 1 महीने से पर्यटकों के बीच अपने,मनमोहक दृश्य को केंद्रित किए हुए हैं लेकिन बहुत कम देखने को मिलते हैं ऐसे दृश्य जिप्सियों के साथ पीछे करीब 50 पर्यटक सवार जिन्होंने अद्भुत दृश्य को लाइव देखा ,,,,,, बाघिन ने तेंदुए की जान बक्सा दी,,,
No comments:
Post a Comment