Thursday, January 26, 2023

घने कोहरे एवं ठंड के बीच 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ने किया ध्वजारोहण

सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा भी कार्यक्रम में हुए शामिल

ब्यूरो -देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पन्ना जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड मंे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खनिज साधन एवं श्रम मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और हर्ष फायर किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री  सिंह ने खुली जिप्सी में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा के साथ परेड का निरीक्षण किया। रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल भी साथ थीं। मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन कर आकाश में गुब्बारे छोड़े। समारोह में परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने टोली नायकों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी किया गया।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद दिखा अपार उत्साह

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्दी व प्रतिकूल मौसम के बावजूद विभिन्न स्कूल के बच्चों ने देशभावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। अपार उत्साह के साथ बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन भी किया गया। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शासकीय विभागों की अलग-अलग थीम पर केन्द्रित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। समारोह में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, आईटीआई, जल जीवन मिशन, यातायात पुलिस, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग और जिला पंचायत की झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम उपरांत उत्कृष्ट परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। सशस्त्र परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी को प्रथम और होमगार्ड को द्वितीय स्थान मिला, जबकि बगैर शस्त्र परेड में सीनियर डिवीजन एनसीसी छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रथम और एनएसएस की टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर विंग में महर्षि विद्या मंदिर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय को संयुक्त रूप से प्रथम और लिस्यू आनंद स्कूल को द्वितीय स्थान तथा सीनियर विंग में नेशनल पब्लिक स्कूल को प्रथम, सरस्वती उ.मा. विद्यालय को द्वितीय और महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। झांकी प्रदर्शन में महिला व बाल विकास विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय और शिक्षा विभाग व जिला पंचायत की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला।
















WhatsApp

Tuesday, January 24, 2023

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेक मेल करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार ,3 फरार

सेक्सटॉर्सन लोगो से रूपये ऐंठने वाले अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग की टीम पुलिस की गिरफ्त में

अमित सिंह पन्ना _मामला गुनोर के अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया वीडियो कॉल में एक अनजान लडकी दिखी जो स्वयं अश्लील हरकतें कर रही थी । कुछ समय बाद अज्ञात नम्बर से मेरे मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के दौरान का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी  दी कि  पैसा भेजो अकाउन्ट नम्बर में डालो नही तो उक्त वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करके तुम्हें बदनाम कर देगें साथ ही तुम्हारे विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी । अज्ञानतावश मैनें दिये गये बैंक खाता नम्बर में पैसा डाल दिया

अधिकारी और सी आई डी  बनकर लगातार करते रहे ब्लैक मेल ,आर्थिक रूप से करते रहे प्रतड़ित

 लगातार अज्ञात नम्बरो से मुझे कहीं सी.आई.डी. अधिकारी बनकर कही सोशल मीडिया अधिकारी बनकर लगातार अलग-अलग बैंक खातो में ब्लैकमेल करके कुल 11 लाख रुपए डलवा लिए गए हैं । तब लिया पुलिस बनी  सहारा ,गुनोर में किया गया था मामला दर्ज, मामले में थाना गुनौर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी का अप.क्र. 14/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय संदेही व्यक्तियों को पहाड़ी भरतपुर राजस्थान से पकड़ा  थाना पन्ना लाया जाकर पूँछताछ की गई 

पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे  बरामद किया समान

 01 ए.टी.एम. कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के , 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, एवं 03 सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में 03 संदेही व्यक्ति फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । जल्द ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा । उक्त आरोपियों के द्वारा देश के अलग- अलग राज्यों मे जालसाजी कर अपराध किए गए है, आरोपियों के द्वारा 01 माह मे फरियादी के द्वारा जिन खातों मे पैसा डलवाए गए है, उक्त 06 खातों मे करीब 90 लाख रूपए जमा हुए है मामले मे पुलिस की विवेचना जारी है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पन्ना जिले के अलावा अन्य प्रान्तों में कायम हुये मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है ।धर्मराज मीना (पुलिस अधीक्षक पन्ना) का कहना है कि ऐसे फ़्रोडो से बचे और किसी भी प्रकार की ऐसे फ़्रोडो पर पुलिस को।जानकारी दे ,इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और भी लोग गिरफ्तार किए जाएंगे



WhatsApp

Monday, January 23, 2023

सालो से अटकी कृषि महाविद्यालय को मिल गई हरी झंडी , प्रवेश प्ररंभ के बाद कृषि महाविद्यालय की कक्षाएं होगी संचालित

संचालन की मिली अनुमति ,एक सप्ताह में शुरू होगी बीएससी कृषि की कक्षाएं

पन्ना ब्यूरो -किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप सचिव द्वारा पन्ना के ग्राम लक्ष्मीपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कृषि महाविद्यालय के संचालन और बीएससी (कृषि) की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही वर्तमान सत्र में चयनित छात्रों को महाविद्यालय आवंटन के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में विभाग जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।गौरतलब है कि पूर्व में पन्ना आगमन पर मुख्यमंत्री श शिवराज सिंह चौहान द्वारा पन्ना में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा तथा गत 02 नवम्बर को जेके सीमेंट प्लांट के लोकार्पण अवसर पर आगमन पर दिए गए निर्देशों के परिपालन में कृषि महाविद्यालय पन्ना में स्नातक पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं के प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही प्रचलन में है। आगामी एक सप्ताह में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।पन्ना में कृषि महाविद्यालय की स्थापना और संचालन के लिए शासन स्तर से सभी जरूरी समन्वय व प्रयास किए गए। इसके फलस्वरूप जिला प्रशासन द्वारा विगत 15 दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र के पुराने भवन में प्रथम वर्ष की कक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र के निर्देशन व मार्गदर्शन में महाविद्यालय के संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा गया था।मुख्यमंत्री  चौहान की घोषणा उपरांत मंत्रिपरिषद के अनुमोदन से पन्ना में नवीन कृषि महाविद्यालय स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गत 5 दिसम्बर को परियोजना परीक्षण समिति की संपन्न हुई बैठक में भी महाविद्यालय की स्थापना के लिए प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत वित्त विभाग को जरूरी प्रस्ताव भेजा गया था। अब मंत्रिपरिषद से स्वीकृति की प्रत्याशा में कृषि शिक्षा के विस्तारीकरण के उद्देश्य वर्तमान शैक्षणिक सत्र में ही कृषि महाविद्यालय पन्ना में छात्रों के प्रवेश की विधिवत कार्यवाही के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा  जिला कलेक्टर द्वारा सोमवार को लक्ष्मीपुर पहुंचकर कृषि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं और विधिवत कक्षा संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों से अध्ययन-अध्यापन, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, खेल मैदान सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर  मिश्र ने कहा कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ होना कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय छात्रों को पन्ना में ही अध्ययन उपरांत कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए बेहतर अवसर मिलेगा। साथ ही कृषि क्षेत्र में तकनीक और अनुसंधान के जरिए फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। महाविद्यालय की स्थापना से नवाचार के जरिए कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का मौका भी मिलेगा।

जबलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध 8वां पन्ना का कृषि महाविद्यालय होगा मध्यप्रदेश में वर्तमान में दो कृषि विश्वविद्यालय संचालित हैं। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा कृषि महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान की गई है। पन्ना का शासकीय कृषि महाविद्यालय जबलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा। विश्वविद्यालय के अधीन पूर्व से जबलपुर सहित रीवा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), वारासिवनी (बालाघाट), पवारखेड़ा (होशंगाबाद), खुरई (सागर) में कृषि महाविद्यालय का संचालन हो रहा है।



WhatsApp

Saturday, January 21, 2023

अजयगढ़ रेत के खनन माफिया ने , मंत्री से लेकर शिवराज सरकार के सिस्टम को ठोकी ताल

जीजा जी की देन ,रामनई वाले पांडेय जी की देन ,राम नाम सत्य है,केन की देन के,मजाकिया स्लोगन देकर सिस्टम को चुनोती

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन ,मजाक बना है प्रशासन,कार्यवाही से क्यो बच रहा है खनिज विभाग 

फर्जी टोकन के माध्यम से रेत माफिया बेच रहा रेत,प्रशासन मौन

रेत का उत्खनन कर एलएनटी से लोड हो रहे वाहन

पन्ना ब्यूरो- अजयगढ़ क्षेत्र में एक दबंग रेत माफिया शासन व प्रशासन को चैलेंज देकर अजयगढ़ की केन नदी से अवैध रेत खनन कर फर्जी टोकन के माध्यम से खुलेआम रेत बेच रहा है मामला यूं ही नहीं है साहब यह ठेकेदार तो प्रशासन का जनता के सामने मंत्री से लेकर  शिवराज सरकार के सिस्टम  तक का मजाक बना के रखा है  क्योंकि इसने मजाकिया टोकन बनाकर जिला प्रशासन एवं खनिज मंत्री ,सरकार को आड़े हाथ लिया है जहां पर कहीं "जीजा जी की देन" तो कहीं" रामनई वाले पांडे जी की देन" राम नाम सत्य है कैन की देन के नाम से फर्जी टोकन देकर अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करवाया जा रहा है इसकी जानकारी लगने के बाद भी प्रशासन ने इस विषय में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है और धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है  और शासन के राजस्व की चोरी कर रहा है क्षेत्र की आम जनता को प्रधान मंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास व निजी  कार्यो के लिए रेत उपलब्ध नहीं हो रही लोगो को मजबूरी बस महंगी रेत लेनी पड़ रही है वही दबंग रेत माफिया खुलेआम अजयगढ़ क्षेत्र में अपना खुद का सिक्का चलाकर क्षेत्र की खनिज सम्पदा को बेचकर शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगा है

खदान का ठेका होने के बाद ,नहीं हुआ अनुबंध फिर भी जिले में रेत का अवैध  उतखनन जारी,बिना परमिशन  के अवैध  रेत के नाका संचालित , आखिर किसका संरक्षण  ,रेत माफिया की दबंगई ऐसी की ना कोई ठेका न कोई एग्रीमेंट न कोई फिटपास फिर भी एक कागज के टुकड़े में रेत की चोरी खुलेआम की जा रही है रेत माफिया के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर अजयगढ़ क्षेत्र की आम जनता राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेकर तहसीलदार अजयगढ़ के पास पहुंची एवं रेत का अवैध उत्खनन बंद करने व फर्जी टोकन के माध्यम से रेत की चोरी करने वाले खनन माफिया पर कार्यवाही करने मांग आम जनता ने की है सवाल इस बात का है की फर्जी टोकन के माध्यम से केन नदी की रेत खुलेआम बेची जा रहे है और प्रशासन मौन है जबकि शासन को करोड़ों रुपया की राजस्व की हानि हो रही है ! अवैध रूप से संचालित खदाने वीरा ,भानपुर ,बरकोला ,रामनई, में गुर्गो द्वारा पुलिस के संरक्षण में रेत को खदाने संचालित हो रही है अब इसका मसीहा कोन है ????

सुरेंद्र कुमार अहिरवार  तहसीलदार अजयगढ़ का कहना है  रेत के अवैध उत्खनन  और फर्जी टोकन देकर और नाका लागकर अवैध वसूली के आरोप है  जांच करवा कर कार्यवाही  की जाएगी





WhatsApp

Wednesday, January 18, 2023

नही थम रहा वन्य जीव की मौतों का सिलसिला ,विभाग की कार्यप्रणाली संदिग्ध

पन्ना टाइगर रिजर्व के एक और तेन्दुए की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत,

घंटो बीत जाने के बावजूद नही पहुंचा वन अमला  ,वन अमला अनुभूति  कार्यक्रम मे मस्त 

ब्यूरो पन्ना /मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आला अधिकारीयो की सख्ती जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते 17 जनवरी मंगलवार को एक बार फिर पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत बमुरहा ग्राम से एक तेंदुए के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने मृत तेंदुए के शव को खेत में पड़ा देखा, और कई बार वन विभाग से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन पवई वन अमला अपने अनुभूति कार्यक्रम में मदमस्त रहा, और घंटों बीत जाने के बावजूद शाम 5 बजे तक मौके पर नही पहुंचा, 

नही थम रहा है मौत का सिलसिला 

बता दें कि वन्य प्राणीयो की मौतों को रोकने के लिए आला अधिकारीयो द्वारा धारा 144 तक लागू कर दी गई है, लेकिन न तो वन्य प्राणियों की मौत थमने का नाम ले रही है, और ना ही शिकारियों के हौसले पस्त हो रहे हैं, फिल्हाल हमारे द्वारा फोन पर हुई चर्चा में DFO पुनीत सोनकर का कहना है कि मुझे कुछ देर पहले ही घटना की जानकारी लगी है और तुरंत वन अमले को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिये है, लेकिन वन विभाग की इस घनघोर लापरवाही के चलते मौका स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है,वही किसी अन्य जानवर के द्वारा तेंदुए के शव को क्षति पहुंचाने का भी अंदेशा बना हुआ है



WhatsApp

Tuesday, January 17, 2023

अवैध रेत कारोबार पर किसका का संरक्षण , कोन करवा रहा है धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन ,पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध

नहीं थम रहा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन अजयगढ क्षेत्र मे लगातार चल रहा कारोबार

पन्ना ब्यूरो -अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत केन नदी मे लगातार रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। ठेकेदार रश्मित मल्होत्रा द्वारा दूसरे नाम से रेत खदानो का ठेका ले लिया है। लेकिन अभी तक उसका अनुबंध नही हुआ है जिससे अवैध रूप से अन्य ठेकेदारो से मिलकर रेत का कारोबार लगातार किया जा रहा है। अजयगढ क्षेत्र मे बरोली, खरोनी, बीरा, रामनई, उदयपुर सहित लगभग एक दर्जन स्थानो पर अवैध खनन का कारोबार जेसीबी तथा प्रतिबंधित मशीनो के माध्यम से किया जा रहा है। 
बरोली के पास केन नदी की धारा रोक कर छतरपुर के लिए नहरा गांव के पास अस्थाई पुल का निर्माण भी किया गया है। उक्त पुल के माध्यम से रेत के डम्फर दिन रात निकल रहे है। अजयगढ तहसील के पूरे क्षेत्र मे अवैध कारोबार चल रहा है। खनिज, पुलिस तथा राजस्व विभाग मूक दर्शक की भूमिका निभा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा अनेको बार शिकायते करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। बीरा खदान मे चौकी प्रभारी की मिली भगत से लगातार रेत का उत्खनन परिवहन स्थानीय ठेकेदारो की मिली भगत से कराया जा रहा है। उसपर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। आखिर कब तक यह कारोबार चलता रहेगा तथा शासन को मिलने वाले राजस्व की चोरी होती रहेगी। खनिज मंत्री का जिला होने के बावजूद प्रतिबंध न लग पाना खनन मंत्री की कार्य प्रणाली पर भी लगातार प्रश्न चिन्ह खडे हो रहें है। विपक्ष के नेताओं द्वारा भी अनेको बार ज्ञापन देने के बावजूद यह अवैध कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है। 

WhatsApp

70 परिवारों की नींद उड़ी , सालो से शासकीय जमीन का करता रहा क्रय -विक्रय, किसी को नही लगी भनक

मध्यप्रदेश में सालो से शासन की करोड़ो की जमीन बेचकर भू माफिया करता रहा क्रय - विक्रय 

जनकपुर स्थित  खसरा नंबर 77/1 के लगभग 5 एकड़ जमीन पर कर दी गई 75 परिवारों को प्लाटिंग । 

सालों से हो रही थी सरकारी जमीन पर प्लाटिंग और रजिस्ट्री सरकार की बेशकीमती जमीन को बेच कर आम जनता को लगा दिया करोड़ों का चूना 
आम लोगों ने तिनका-तिनका जोड़ कर बनाया आशियाना लेकिन हो गए धोखाधड़ी के शिकार ।

ब्यूरो पन्ना -मध्यप्रदेश पन्ना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने 75 परिवारों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा दिया है ।मामला पन्ना के जनकपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर खसरा नंबर 77 /1 की लगभग 5 एकड़ से  अधिक भूमि को पन्ना जिला प्रशासन द्वारा शासकीय घोषित कर दिया गया । ऐसे ही जिला प्रशासन ने इस आदेश को पारित किया वैसे ही वहां पर निवासरत 75 परिवारों की नींद उड़ गई ।आपको बता दें कि शासकीय खसरे पर 75 भूखंडों के माध्यम से अब्दुल सलीम नामक व्यक्ति ने प्लाटिंग की थी जिसमें करोड़ों रुपए कि शासन की बेशकीमती जमीनों को बेचकर 75 परिवारों के साथ धोखाधड़ी कर दी। 

शासन की बंटन की जमीन , के साथ फर्जी खरीद फरोख्त का खेल आपको बता दें कि यह जमीन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा बंटन के नाम पर दी गई थी लेकिन अब्दुल सलीम के द्वारा शासकीय  भूमि पर प्लाटिंग कर विक्रय कर दिया और रजिस्ट्री करा दी । जिला प्रशासन के द्वारा जब इस पूरे मामले की तस्दीक करवाई गई तो यह पूरा मामला धोखाधड़ी और फर्जी कागजातों को तैयार कर शासन की शासकीय जमीन बेचने का सामने निकल कर आया है

मामला दर्ज ,तहसीलदार से करवाई एफआईआर

 जिसके बाद जिला प्रशासन ने पन्ना तहसीलदार के माध्यम से अब्दुल सलीम के नाम पर पन्ना  थाने में मामला दर्ज करवाया मामले में जब हमने उप पंजीयक पन्ना से बात करनी चाही तो उन्होंने ऑन कैमरा आने से मना कर दिया और उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज हमें प्रस्तुत किए गए थे उसके आधार पर रजिस्ट्री कराई गई है ।वही पन्ना कलेक्टर ने बताया कि शिकायत के बाद इस पूरे मामले में जांच करवाई गई थी  जिसके बाद मामला सही पाया गया और भूमि को मध्य प्रदेश शासन के नाम पर दर्ज कराया गया है और जिले के अंदर हमारी टीम अवैध प्लाटिंग का सर्वे कर रही है और शासकीय भूमियों को मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू । 

जिला प्रशासन के द्वारा जिस खसरा क्रमांक 77/1भूमि को शासकीय घोषित किया गया है वह पूर्व में बंटन में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जीवन यापन के लिए दी गई थी।  लेकिन बंटन की भूमि में आखिर क्रय - विक्रय और सालों से प्लाटिंग कैसे चल रही थी कैसे  रजिस्ट्री हो गई यह अभी भी जांच का विषय है मामले में अभी भी बड़े खुलासे होने बाकी है ।




WhatsApp

दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, पैसो के लेनदेन के विवाद के चलते पत्थर से पीट-पीट कर की थी हत्या..

दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा ,दोस्ती हुई शर्मशार

महज 48 घंटो के अंदर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

पन्ना अमित सिंह - दोस्ती  को दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ते की रूप में जाना जाता है कहते हैं कि जब कोई भी सगा संबंधी काम नहीं आता तो एक दोस्त ही दोस्त के काम आता है लेकिन क्या हो जब दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बन जाए कुछ ऐसा ही मामला बृजपुर थाना अंतर्गत इमलोनिया सिमरिया के जंगलों में देखने को मिला जहां पैसों के लेनदेन के चलते एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पत्थर पटक पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी हालांकि इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा बृजपुर थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर ही कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बतादे कि कुछ दिन पूर्व बृजपुर थाना अंतर्गत  इमलोनिया सिमरिया के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उदयभान उर्फ बबुआ निवासी शिवराजपुर जिला सतना के रूप में की जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक का दोस्त ही मोटरसाइकिल में इमलोनिय सिमरिया के जंगलों में घूमने का कहकर अपने साथ लेकर आया था जहां पैसों के लेनदेन के चलते दोनो के बीच विवाद हो गया और दोस्त ने ही पत्थर पटक- पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

धर्मराज मीना (पुलिस अधीक्षक पन्ना) का कहना है कि मामले की छानबीन कर 48 घण्टे में आरोपी की तलाश कर आरोपी को जेल भेज दिया गयाहै दोस्त ने ही हत्या की थी पेसो के लेन देन का मामला है 

@crime  @pannapolice @frendsmurder 
WhatsApp

Saturday, January 14, 2023

साल में सिर्फ एक बार 48 घण्टे के लिए ही खुलता है मंदिर दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं लोग

ऐसा मंदिर जहा एक साल में एक बार होती है भगवान की पूजा !

मकरसंक्रांति में ही लाखो की संख्या में आते है भक्त,करते है दर्शन 

अमित सिंह पन्ना - मध्‍य प्रदेश के पन्ना में अजयगढ़ किले में मौजूद अजयपाल बाबा का मंदिर एक बार फिर खुला है. मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भगवान अजयपाल की मूर्ति लाई गई है, जहां दर्शन और मन्नत मांगने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. किले का यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार 48 घंटे के लिए ही खुलता है. दूर-दूर से निसंतान दंपति और किसान इसके दर्शन के लिए आते हैं. चंदेल राजाओं का खजाना आज भी मौजूद है और बीजक में इसके खोलने का राज छिपा है.वैसे तो मंदिरो में भगवान की पूजा रोज होती है लेकिन हम एक ऐसे मंदिर व भगवान के बारे में बताते है जहां साल में एक बार भगवान की पूजा होती है  यह अनोखा मंदिर अजयगढ़ किला में ऊंची पहाड़ियों में स्थित है अजयपाल नाम के इस मंदिर में भगवान की पूजा साल में एक बार होती है मकर संक्रांति के दिन  भगवान अजयपाल के दर्शन करने लाखो की संख्या में लोग दूर दराज से आते है और आस्था की डुबकी लगाकर भगवान की पूजा करते है और मन्नत मांगते  है ! 

प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह भी पहुचे 

हर साल भगवान अजय पाल के दर्शन करने यहां आते ,हर साल रीवा से लाई जाती है मूर्ति हर साल मकर संक्रांति के मौके पर किले का यह मंदिर खोला जाता है और रीवा के पुरातत्व संग्रहालय में सुरक्षित रखी भगवान अजयपाल की मूर्ति को यहां लाया जाता है. इस मूर्ति के दर्शन को लेकर मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों की हर मुराद पूरी होती है. निसंतान दंपति यहां अपनी गोद भरने की दुआ लेकर आते हैं और कुछ मन्नत पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाकर भगवान को धन्यवाद देने भी आते हैं. लोग मवेशियों की सुरक्षा की दुआ लेकर भी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. माना जाता है कि यहां के एकमात्र कंकड़ को ही अगर मवेशियों के पास रख दिया जाए तो पशुओं की बीमारियां दूर हो जाती हैं. इसके बाद भगवान पुरातत्व के संग्रालय में रख दी जाती है अजयगढ़ के ऊंची पहाड़ियों में दो सौ फीट ऊंचाई पर बना है जहां लाखो भक्त एक दिन में ही जमा होते है जो अपने आप मे चर्चा का विषय है !

छिपा है हजारों साल पुराने ताला चावी  में बंद  खजाने का राज ,आज भी रहस्यमय 

अजयगढ़ के किले का इतिहास बताता है कि यह 2 हजार ईसा पूर्व चंदेल वंश के राजाओं के दौर का है. बताया जाता है कि यहां चंदेल कालीन राजाओं का खजाना है, जिसके ताला और चाबी का रहस्य बीजक में छिपा है. इस किले को लेकर कई किस्से कहानियां भी हैं. कहा जाता है कि औरंगजेब जब यहां आया तो उन्होंने किले में छिपे खजाने का पता लगाने के लिए यहां के मंदिर में रखी मूर्ति तोड़ने की कोशिश की थी. हालांकि मूर्ति टूटने के बजाय पानी के कुंड में जाकर विलुप्त हो गई और तभी से किले में मौजूद खजाना दुनिया के लिए रहस्य बन गया है.






WhatsApp

Friday, January 13, 2023

सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना

इंदौर में पन्ना के हीरा की चर्चा ,मित्तल समूह  पन्ना में लगाएगा सीमेंट का प्लांट,

सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना

समाचार ब्यूरो-मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अमानगंज और सिमरिया क्षेत्र में लाइम स्टोर के एक हजार मिट्रिक टन से अधिक डिपॉजिट है। इसी खनिज भंडार का लाभ पन्ना जिले को इंदौर में आयोजित 7 वे  ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में मिला है। समिट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ मित्तल ने पन्ना में सीमेंट प्लांट लगाने का समझौता किया। समिट में पन्ना के हिस्से आये इस बड़ करार से जिले के सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रसन्नता जताई है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो दिन तक 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश में 15 लाख करोड़ से अधिक निवेश के करार हुए हैं। पन्ना में सीमेंट प्लांट स्थापित कर बड़ा इनवेस्ट करने का करार किया है।  पन्ना के सीमेंट प्लांट में 4 हजार 500 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया पन्ना के हीरा बखान  

समिट में भले ही पन्ना के हाथ बड़े निवेश के नाम पर सिर्फ एक ही सीमेंट प्लांट आया हो लेकिन हीरा उत्पादन के लिए इसकी तारीफ केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल से लेकर सीएम शिवराज और प्रभारी मंत्री ने भी की। केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल ने अपने अपने वर्चुअल संबोधन में मप्र की पहचान देश के इकलौत हीरा हीरा प्रोड्यूसिंग राज्य के रूप में की। पन्ना इसी राज्य का एकमात्र हीरा उत्पादक जिला है। इससे देशभर में पन्ना की एक मात्र हीरा उत्पादक जिला के रूप में विशिष्ट पहचान बनी है। इससे यहां प्रस्तावित डायमंड पार्क के स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जागी है। उम्मीद तो सरकार ने जगह दी है लेकिन लगातार सरकार के उदासीन रवैया से आज तक डायमंड पार्क का  भूमि पूजन नही हो पाया है अब देखना है कि आखिर कब तक नीव रखी जायेगी किसी भी दिन डायमंड पार्क का भूमिपूजन इनवेस्टर्स समिट में पन्ना जिले को मिले रिस्पॉस से जिला प्रशासन ख़ुश है। कलेक्टर ने बताया कि पन्ना में उद्योगों के स्थापना का दौर शुरू हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, डायमंड पार्क के स्थापना की कार्रवाई तेजी से चल रहा है। किसी दिन भी डायमंड पार्क का भूमिपूजन हो सकता है। पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।



WhatsApp

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

पन्ना ब्यूरो -वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना के निर्देशन में और उप वनमंडल अधिकारी पवई के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात्रि ग्राम सिमरा कला में वन विभाग के द्वारा दबिश दी गई और मौके पर गोधन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी सिमरा कला को सूअर के कच्चे मांस के साथ पकड़ा गया, जिस पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं 2, 9, 51 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया, 
जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने बताया कि निरंतर गस्ती और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण परिक्षेत्र अंतर्गत होने वाले शिकार के मामलों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक पटोरी धनीराम नापित, वन रक्षक कुलदीप साहू, अशोक बागरी, रोहित गुप्ता शामिल रहे।

WhatsApp

युवाओं में मूल्यनिष्ठ, दिव्य संस्कारों की है आवश्यकता : ब्रह्माकुमारी बहनजी

युवाओं में मूल्यनिष्ठ, दिव्य संस्कारों की है आवश्यकता : ब्रह्माकुमारी बहनजी

पन्ना ब्यूरो - स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, पन्ना में ’सशक्त युवा समृद्ध भारत’ विषय पर एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। कार्यक्रम में बहनजी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि, ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते हैं। 

भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने की एक खास वजह है। इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर साल ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा। आगे आपने कहा कि, युवाओं में एक भटकाव की स्थिति पिछले कुछ समय से देखने को मिल रही है। जो ऊर्जा अच्छे विचारों की क्रांति मे लगनी थी वह नशाखोरी, लालच, बेईमानी आदि में लग रही है। इससे युवा स्वयं के जीवन के साथ ही देश, समाज और पारिवारिक जीवन को भी नरकीय कर देते हैं। किसी भी व्यक्ति में भटकाव केवल निर्देशन के अभाव से होता है यदि सही दिशा-निर्देशन मिल जाये तो फिर सोने पर सुहागे वाली स्थिति आती है यानि एक तो ऊर्जावान युवावर्ग उस पर भी वह सारी ऊर्जा एकत्रित होकर मानव जीवन के कल्याण की ओर लगती है। ऐसे युवा एक स्वस्थ और सुन्दर समाज का निर्माण करते हैं।
 जहां नशाखोरी, रिश्वतखोरी, दहेज लिप्सा आदि से हटकर युवा वर्ग सत्य साधना में लगता है और इन सभी वासनाओं एवं देश की प्रगति में बाधक आदतों को छोड़ता है। वर्तमान युवा मात्र धन एकत्र करने को ही जीवन का उद्देश्य मान बैठा है, वह सनातन धर्म और वेदों से कोसों दूर है और यहीं पर स्वामी विवेकानंद का उद्देश्य खत्म हो जाता है। क्योंकि स्वामी विवेकांनद ने तो सनातन के गुण गाकर शिकागो सम्मेलन में भारतवर्ष के नाम को ऊंचा किया था और आज युवा धर्म-कर्म से दूर हैं।


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...