दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा ,दोस्ती हुई शर्मशार
महज 48 घंटो के अंदर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
पन्ना अमित सिंह - दोस्ती को दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ते की रूप में जाना जाता है कहते हैं कि जब कोई भी सगा संबंधी काम नहीं आता तो एक दोस्त ही दोस्त के काम आता है लेकिन क्या हो जब दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बन जाए कुछ ऐसा ही मामला बृजपुर थाना अंतर्गत इमलोनिया सिमरिया के जंगलों में देखने को मिला जहां पैसों के लेनदेन के चलते एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पत्थर पटक पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी हालांकि इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा बृजपुर थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर ही कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बतादे कि कुछ दिन पूर्व बृजपुर थाना अंतर्गत इमलोनिया सिमरिया के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उदयभान उर्फ बबुआ निवासी शिवराजपुर जिला सतना के रूप में की जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक का दोस्त ही मोटरसाइकिल में इमलोनिय सिमरिया के जंगलों में घूमने का कहकर अपने साथ लेकर आया था जहां पैसों के लेनदेन के चलते दोनो के बीच विवाद हो गया और दोस्त ने ही पत्थर पटक- पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
धर्मराज मीना (पुलिस अधीक्षक पन्ना) का कहना है कि मामले की छानबीन कर 48 घण्टे में आरोपी की तलाश कर आरोपी को जेल भेज दिया गयाहै दोस्त ने ही हत्या की थी पेसो के लेन देन का मामला है
No comments:
Post a Comment