Friday, January 13, 2023

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

पन्ना ब्यूरो -वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना के निर्देशन में और उप वनमंडल अधिकारी पवई के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात्रि ग्राम सिमरा कला में वन विभाग के द्वारा दबिश दी गई और मौके पर गोधन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी सिमरा कला को सूअर के कच्चे मांस के साथ पकड़ा गया, जिस पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं 2, 9, 51 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया, 
जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने बताया कि निरंतर गस्ती और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण परिक्षेत्र अंतर्गत होने वाले शिकार के मामलों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक पटोरी धनीराम नापित, वन रक्षक कुलदीप साहू, अशोक बागरी, रोहित गुप्ता शामिल रहे।

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...