Tuesday, January 17, 2023

अवैध रेत कारोबार पर किसका का संरक्षण , कोन करवा रहा है धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन ,पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध

नहीं थम रहा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन अजयगढ क्षेत्र मे लगातार चल रहा कारोबार

पन्ना ब्यूरो -अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत केन नदी मे लगातार रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। ठेकेदार रश्मित मल्होत्रा द्वारा दूसरे नाम से रेत खदानो का ठेका ले लिया है। लेकिन अभी तक उसका अनुबंध नही हुआ है जिससे अवैध रूप से अन्य ठेकेदारो से मिलकर रेत का कारोबार लगातार किया जा रहा है। अजयगढ क्षेत्र मे बरोली, खरोनी, बीरा, रामनई, उदयपुर सहित लगभग एक दर्जन स्थानो पर अवैध खनन का कारोबार जेसीबी तथा प्रतिबंधित मशीनो के माध्यम से किया जा रहा है। 
बरोली के पास केन नदी की धारा रोक कर छतरपुर के लिए नहरा गांव के पास अस्थाई पुल का निर्माण भी किया गया है। उक्त पुल के माध्यम से रेत के डम्फर दिन रात निकल रहे है। अजयगढ तहसील के पूरे क्षेत्र मे अवैध कारोबार चल रहा है। खनिज, पुलिस तथा राजस्व विभाग मूक दर्शक की भूमिका निभा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा अनेको बार शिकायते करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। बीरा खदान मे चौकी प्रभारी की मिली भगत से लगातार रेत का उत्खनन परिवहन स्थानीय ठेकेदारो की मिली भगत से कराया जा रहा है। उसपर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। आखिर कब तक यह कारोबार चलता रहेगा तथा शासन को मिलने वाले राजस्व की चोरी होती रहेगी। खनिज मंत्री का जिला होने के बावजूद प्रतिबंध न लग पाना खनन मंत्री की कार्य प्रणाली पर भी लगातार प्रश्न चिन्ह खडे हो रहें है। विपक्ष के नेताओं द्वारा भी अनेको बार ज्ञापन देने के बावजूद यह अवैध कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है। 

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...