पन्ना टाइगर रिजर्व के एक और तेन्दुए की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत,
घंटो बीत जाने के बावजूद नही पहुंचा वन अमला ,वन अमला अनुभूति कार्यक्रम मे मस्त
ब्यूरो पन्ना /मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आला अधिकारीयो की सख्ती जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते 17 जनवरी मंगलवार को एक बार फिर पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत बमुरहा ग्राम से एक तेंदुए के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने मृत तेंदुए के शव को खेत में पड़ा देखा, और कई बार वन विभाग से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन पवई वन अमला अपने अनुभूति कार्यक्रम में मदमस्त रहा, और घंटों बीत जाने के बावजूद शाम 5 बजे तक मौके पर नही पहुंचा,
नही थम रहा है मौत का सिलसिला
बता दें कि वन्य प्राणीयो की मौतों को रोकने के लिए आला अधिकारीयो द्वारा धारा 144 तक लागू कर दी गई है, लेकिन न तो वन्य प्राणियों की मौत थमने का नाम ले रही है, और ना ही शिकारियों के हौसले पस्त हो रहे हैं, फिल्हाल हमारे द्वारा फोन पर हुई चर्चा में DFO पुनीत सोनकर का कहना है कि मुझे कुछ देर पहले ही घटना की जानकारी लगी है और तुरंत वन अमले को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिये है, लेकिन वन विभाग की इस घनघोर लापरवाही के चलते मौका स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है,वही किसी अन्य जानवर के द्वारा तेंदुए के शव को क्षति पहुंचाने का भी अंदेशा बना हुआ है
No comments:
Post a Comment