Saturday, January 21, 2023

अजयगढ़ रेत के खनन माफिया ने , मंत्री से लेकर शिवराज सरकार के सिस्टम को ठोकी ताल

जीजा जी की देन ,रामनई वाले पांडेय जी की देन ,राम नाम सत्य है,केन की देन के,मजाकिया स्लोगन देकर सिस्टम को चुनोती

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन ,मजाक बना है प्रशासन,कार्यवाही से क्यो बच रहा है खनिज विभाग 

फर्जी टोकन के माध्यम से रेत माफिया बेच रहा रेत,प्रशासन मौन

रेत का उत्खनन कर एलएनटी से लोड हो रहे वाहन

पन्ना ब्यूरो- अजयगढ़ क्षेत्र में एक दबंग रेत माफिया शासन व प्रशासन को चैलेंज देकर अजयगढ़ की केन नदी से अवैध रेत खनन कर फर्जी टोकन के माध्यम से खुलेआम रेत बेच रहा है मामला यूं ही नहीं है साहब यह ठेकेदार तो प्रशासन का जनता के सामने मंत्री से लेकर  शिवराज सरकार के सिस्टम  तक का मजाक बना के रखा है  क्योंकि इसने मजाकिया टोकन बनाकर जिला प्रशासन एवं खनिज मंत्री ,सरकार को आड़े हाथ लिया है जहां पर कहीं "जीजा जी की देन" तो कहीं" रामनई वाले पांडे जी की देन" राम नाम सत्य है कैन की देन के नाम से फर्जी टोकन देकर अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करवाया जा रहा है इसकी जानकारी लगने के बाद भी प्रशासन ने इस विषय में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है और धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है  और शासन के राजस्व की चोरी कर रहा है क्षेत्र की आम जनता को प्रधान मंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास व निजी  कार्यो के लिए रेत उपलब्ध नहीं हो रही लोगो को मजबूरी बस महंगी रेत लेनी पड़ रही है वही दबंग रेत माफिया खुलेआम अजयगढ़ क्षेत्र में अपना खुद का सिक्का चलाकर क्षेत्र की खनिज सम्पदा को बेचकर शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगा है

खदान का ठेका होने के बाद ,नहीं हुआ अनुबंध फिर भी जिले में रेत का अवैध  उतखनन जारी,बिना परमिशन  के अवैध  रेत के नाका संचालित , आखिर किसका संरक्षण  ,रेत माफिया की दबंगई ऐसी की ना कोई ठेका न कोई एग्रीमेंट न कोई फिटपास फिर भी एक कागज के टुकड़े में रेत की चोरी खुलेआम की जा रही है रेत माफिया के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर अजयगढ़ क्षेत्र की आम जनता राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेकर तहसीलदार अजयगढ़ के पास पहुंची एवं रेत का अवैध उत्खनन बंद करने व फर्जी टोकन के माध्यम से रेत की चोरी करने वाले खनन माफिया पर कार्यवाही करने मांग आम जनता ने की है सवाल इस बात का है की फर्जी टोकन के माध्यम से केन नदी की रेत खुलेआम बेची जा रहे है और प्रशासन मौन है जबकि शासन को करोड़ों रुपया की राजस्व की हानि हो रही है ! अवैध रूप से संचालित खदाने वीरा ,भानपुर ,बरकोला ,रामनई, में गुर्गो द्वारा पुलिस के संरक्षण में रेत को खदाने संचालित हो रही है अब इसका मसीहा कोन है ????

सुरेंद्र कुमार अहिरवार  तहसीलदार अजयगढ़ का कहना है  रेत के अवैध उत्खनन  और फर्जी टोकन देकर और नाका लागकर अवैध वसूली के आरोप है  जांच करवा कर कार्यवाही  की जाएगी





WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...