Saturday, December 30, 2023

हाथ मे कलम की जगह , पकड़ा दिया तसला फवड़ा

जिन नाबालिकों के लिए बन रहा है सीएम राइज विद्यालय ,उसी की नीव में कर रहे बच्चे मजदूरी ,

बिना सुरक्षा मानकों के चल रहा कार्य ,नही लगा सूचना पटल 

सैकड़ो मजदूर ,बिना सुरक्षा उपकरण के कर रहे काम ,

THE उम्मीद पन्ना -: मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा,और शिक्षा के लिए बेहतरीन सुविधा ,आवास ,सहित ,प्राइवेट विद्यालय की तर्ज में सीएम राइज़  स्कूल बनाकर  शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयां देने का सपना,ठेकेदार मिट्टी में मिलाने में तुले हुए है  विद्यालय की करोड़ों की बिल्डिंग में लापरवाही का आलम रुकने का नाम नहीं ले रहा  है ,पन्ना जिले में बन रही 28 करोड़ 75 हजार से भी अधिक लागत का  सीएम राइज़ विद्यालय का भवन अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है जहां पर करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में जिन नाबालिक बच्चों को उस विद्यालय में पढ़ना है वही बच्चे नाबालिक अब मजदूर बनकर काम कर रहे वही बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य चल रहा है ,,भवन आधा बनकर तैयार फिर,  भी नहीं जुटा पाए सेफ्टी की सुरक्षा उपकरण,, बिना सुरक्षा मानकों के धड़ल्ले से चल रहा कार्य विद्यालय भवन में िसी भी प्रकार का सूचना पटल नहीं लगाया गया है ना तो किसी प्रकार के सेफ्टी गार्ड ना ही लैबोरेट्री ,


बिना साइड इंजीनियर के चल रहा है  सरकारी भवन का निर्माण कार्य,,

पन्ना जिले की बन रही सरकारी भारी भरकम लागत की बिल्डिंग में ना तो कोई साइड सरकारी इंजीनियर है ना तो किसी प्रकार की मॉनिटरिंग बिना मॉनिटरिंग के सरकारी भवन का निर्माण कार्ड धड़ले से चल रहा है  बिना मानकों को तय कर ठेकेदार  अपने मानकों को तय किए हो रहा निर्माण कार्य ,,

नाबालिक,,मजदूर सहित बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे सैकड़ो मजदूर काम

हम नियम तंत्र  की बात करें तो किसी भी प्रकार के कंट्रक्शन के कार्य हेतु सुरक्षा के उपकरणों का ध्यान दिया जाता है और अगर सरकारी भवन या सरकारी कंस्ट्रक्शन के निर्माण कार्य चल रहे हैं तो उस पर विशेष मजदूरों की सुरक्षा सेफ्टी को लेकर मजदूरों के सुरक्षा उपकरणों के साथ ही उनको कंट्रक्शन के काम पर लगाया जाता है लेकिन पन्ना जिले में आदिनाथ डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाए गए सैकड़ो मजदूर करोड़ के भवन में बिना सुरक्षा उपकरणों की कार्य कर रहे हैं  जो प्रशासन के लिए चुनौती एवं श्रम विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है 

नहीं लगाए सूचना पटल नहीं बनाई लैब ,,

पन्ना जिले की बन रही विद्यालय भवन की करोड़ों की बिल्डिंग में निर्माण कार्य सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही ना तो यहां पर किसी प्रकार का सूचना पटल और ना ही यहां पर सामग्री एवं लगाई जा रहे प्रोडक्ट के लिए किसी भी प्रकार की लेबोरेटरी उपलब्ध नहीं है,,


26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन हुआ था  विद्यालय भवन का शिलान्यास

बायपास रोड पर 26 जनवरी 2023 को सीएम राइस स्कूल के भवन निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन प्रदेश शासन की खनिज मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के करकमलों से हुआ था और इसके निर्माण की अवधि 15 महीने निर्धारित की गई थी एक साल पूरा होने को है लेकिन अभी भी बिल्डिंग में काफी काम बचा हुआ है जिससे इसको पूरा होने में अभी 1 साल और लग सकता है।

अगर विद्यालय में गड़बड़ी एवं लापरवाही पूर्वक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा।

सूर्य भूषण मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना



WhatsApp

Tuesday, December 26, 2023

इंजेक्शन देकर कर दिया बेहोश ,मैडम जी भूल गई नसबंदी ऑपरेशन

मैडम जी भूली नसबंदी आपरेशन करना ,इंजेक्शन देकर किया बेहोश 

महिलाओ को ऑपरेशन के बाद लावारिश छोड़ा ,50 किलोमीटर दूर से आयी गरीब महिलाये परेशान 

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ,नसबंदी ऑपरेशन के बाद ऑटो में ले जा रहे परिजन 

The उम्मीद /पन्ना जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही ,महिलाओं को खून की कमी के आंकड़े हो , या फिर सही उपचार न मिल पाना हो , या डॉक्टर की प्रैक्टिस या पर्सनल क्लिनिक में व्यस्तता के कारण अस्पताल पहुचने में लेट होने के,कारण, मरीजों की मौत के मामले हो,, ऐसा ही मामला आज फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल रहा है, पन्ना जिले की 50 किलोमीटर दूर जमुनिहा से आई एक महिला लीला पति अखलेश , अपना नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए आई थी लेकिन जिला अस्पताल में महिला को ऑपरेशन के पहले जांच कर बेहोशी के इंजेक्शन देकर महिला को सुबह से लेकर शाम तक लेटाए रहे,, जब महिला होश में आई तब महिला को पता चला कि मुझे बेहोश कर ,मैडम भूल गई ऑपरेशन करना 

12 बजे आई मैडम ,जल्दी वाजी के चक्कर मे भूल गई मैडम 

जिला चिकित्सालय में 100 से अधिक महिलाओं की भीड़ होने के बाद भी दोपहर 12:00 बजे के बाद पहुची महिला डॉक्टर ,आनन -फानन में किए नसबंदी के ऑपरेशन जल्दी बाजी के चक्कर में एक महिला को बेहोश कर भूल गई मैडम ऑपरेशन करना, लीला ने कहा हम गरीब है एक बार तो आने जाने का किराया नहीं जुड़ता ऊपर से बेहोश कर मेरा ऑपरेशन नहीं हुआ मैं दोबारा नहीं आऊंगी मुझे बेहोश कर दिन भर लेट्य गया इसके बाद मैडम ने बोल दिया आप घर जाए

ऑपरेशन के बाद लावारिस हालत में छोड़ा महिलाओं को,50 किलोमीटर दूर के लिए भी नही मिले सरकारी वाहन

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि तस्वीरे सब बयां कर रही हैं कि जिस प्रकार से ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकालने के बाद अस्पताल की गेट के पास ठंडी में लावारिस की तरह लेटी रही महिलाये,न बेड न कंबल ,परिजन करते रहे सरकारी वाहन व्यवस्था का इंतजार, 50 किलोमीटर दूर से ऑपरेशन केसेस लेकर आई आशाओं को भी नहीं मिल पाए सरकारी वाहन की व्यवस्था,, ऑटो और प्राइवेट वाहन में जान जेखिम में डालकर जाना पड़ा घर, सरकारी बजट का खर्च बराबर,नही मिल रहा सरकारी सेवाओं का लाभ ,






WhatsApp

Monday, December 25, 2023

अयोध्या में बन रहे राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश की झांकी के साथ भव्य वाहन रैली,

नगर में कलश की शोभा यात्रा के साथ विशाल वाहन रैली ,जय श्री राम के नारों से गुंजा पन्ना नगर 

अक्षत कलश को प्रत्येक  28 वार्डों के मंदिरो में रखकर होगी 7 दिनों तक पूजन पाठ ओर धार्मिक आयोजन


The उम्मीद -: आज पन्ना नगर में अयोध्या में बन रहे भव्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर मे ,28 अक्षत कलश को रथ में झांकी के साथ पन्ना नगर के वार्डों में स्थापित होने से पहले निकाली गई विशाल वाहन रैली , रामजानकी मंदिर में नगर के हिंदू परिवार के लोग एकत्रित हुए , वही मंदिर में  संघ के विभाग कार्यवाह रमेश पटेल जी के बौद्धिक के बाद मंदिर प्रंगण से 28 कलशो को सजा कर नगर में निकाली गई वाहन रैली एवं शोभा यात्रा ,


नगर के प्रमुख चौराहो से होती हुई वाहन यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ कर अजयगढ़ चौराहे ,बड़ा बाजार चौराहा,, गोविंद जी मंदिर ,कटरा बाजार, कोतवाली, बस स्टैंड, से होते हुए गांधी चौक से भगवान श्री राम जानकी मंदिर में इस वाहन रैली का समापन किया गया ,ओर सभी 28 वार्डों के कलश प्रभारियों को उनके अपने वार्ड के मंदिर में कलश पहुँचने के सौपा,  इस पूरी वाहन रैली में नगर के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत कर जय श्री राम के नारों से गूंज पन्ना , सैकड़ो की संख्या में बाइक सहित नगर के लोग हुए शामिल , महिला शक्ति ने रैली की अगुवाई ,सभी हिदू धर्म प्रेमी भाइ हुए शामिल ,इस शोभायात्रा और वाहन रैली को बनाया सफल 








WhatsApp

पुलिस ने चोरों को दबोचा, सक्रिय चोर के 5 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में,

सोने चांदी की दुकान मे ताला तोड़ कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम 

आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस , प्रयुक्त 02 फोरव्हीलर कार, गैस कटर एवं चोरी गया मशरुका सोने चाँदी का समान जप्त

The उम्मीद - पन्ना के अमानंगज में रिपोर्ट दर्ज  थी कि अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से ताला काटकर दुकान मे रखी 01 किलो 200 ग्राम चाँदी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए है, साथ ही गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया गया है जो कि दुकान मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे मे स्पष्ट दिखाई दे रहा था  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज मे अपराध क्र. 525/23 धारा 457, 380 ता.हि. मामले को विवेचना मे लिया गया था ,, अधीक्षक पन्ना  साईं  कृष्णा एस. थोटा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शहर मे हो रही चोरियों का खुलासा करने के लिए दिए निर्देश, पर  अमानगंज थाना प्रभारी  के नेतृत्व में उक्त घटना के खुलासा हेतु  पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया।सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखने पर पाया की एक संदेहस्पद बिना नम्बर की NEW VENUE कार दिखाई दी,  इसी तारतम्य में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आई-20 कार मे 05 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए है,और सूचना एवं सायबर सेल की मदद से पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त संदेहियो को पकङा कर गिरफ्तार किया गया,आरोपियों से सख्ती से पूँछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म   स्वीकार किया गया। ,,,

तलाशी में मिला समान ,पुलिस ने किया जप्त ,,

पुलिस द्वारा आई-20 कार एवं संदेहियो की सघन तलाशी ली गई, जिसमे आरोपियो के पास से 02 देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस , घटना मे प्रयुक्त गैस कटर सहित निम्न सामान प्राप्त हुआ है। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछंताछ की जा रही है, जिससे और चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।

 ये है आरोपी ,राहुल उर्फ बल्ली कुशवाह पिता सूरतराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिजौलीपुरा थाना माता बसैया जिला मुरैना ,,प्रमोद कुशवाहा पिता विद्दाराम कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी रामचरण का पुरा (देवीपुरा)थाना सिविल लाईन जिला मुरैना ,,बीरेन्द्र उर्फ बीरू कुशवाह पिता मुन्ना लाल कुशवाह उम्र 28 साल निवासीग्राम मानिक का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना ,,संजू सिंह गुर्जर पिता रामसिहं गुर्जर उम्र 26 साल निवासी भभूती की साला थाना माताबसैया जिला मुरैना ,,रामकेश कुशवाह पिता हरिसिहं कुशवाह उम्र  25 साल निवासी ग्राम उम्मेदगढ बांसी थाना बागचीनी जिला मुरैना

जप्त की गई सामग्री ,कीमत सहित

02 देशी कट्टा एवं 07 कारतूस  किमती करीब 19000 ,एक NEW HYUNDAI VENUE कार कीमती 13 लाख रूपए ,एक HYUNDAI I20 कार  किमती 07 लाख रूपए04.  05 नंग टच मोबाईल किमती 10 हजार ,01 गैस कटर एवं 02 सादा बङे कटर , आक्सीजन सिलेण्डर 01 ,गैस सिलेण्डर 01,02 पेंचकर, 02 टार्च, 02 डाईलीवर, 01 प्लास, 01 रेंच पाना, 01 मिनि एलएनटी, 04 जोङी चाँदी की पॉयल, 01 जोङी कान की झुमकी, 02 जोङी नाक की कील, 01 सोने की अंगूठी, 04  चाँदी की चूङी, 07 चाँदी के सिक्के 03 जोङी विछिया कीमती करीब 01 लाख 12 हजार कुल मशरूका 22 लाख रूपए का जप्त किया गया सराहनीय योगदान , उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिय, प्रभारी सायबर सेल उनि. अनिल सिंह , उनि. रचना पटेल, प्र. आर. मुकेश सोनी, आर. तुलसी, मेहरबान सिंह, द्वारका अहिरवार, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू, सायबर सेल से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिहं, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, राहुल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही 



WhatsApp

Sunday, December 24, 2023

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल ,पन्ना से ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शामिल

मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल ,मंत्री पद के लिए 20 से 25 विधायक ले सकते है शपथ


द उम्मीद ब्यूरो - माना जा रहा है की राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मोहन यादव शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंपेंगे। माना जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा की जा सकती है। 

सीएम मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे। सूत्रों का कहना है कि 25 दिसंबर सोमवार को मोहन सरकार के करबी 20 से 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है। मोहन यादव ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान मंत्रियों के नामों को फाइनल किया गया है। वही राजभवन की और से सरकारी एजेंसियां को अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जारी किए गए अलर्ट में मंत्रिमंडल को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। राजभवन द्वारा गृह विभाग, नगरीय विकास आवास विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है कि कल सोमवार को दोपहर 03.30 बजे मंत्री मंडल विस्तार किया जा सकता है। मोहन सरकार में दो दर्जन विधायकों का शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया जा सकता है। 

ये विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ!

मोहन सरकार में जिन मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है उनकी एक संभावित सूची समाने आई है। जिनमें गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा का नाम शामिल है।



WhatsApp

Saturday, December 23, 2023

किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये अलग अलग धान खरीदी केंद्र

किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये  अलग अलग धान खरीदी केंद्र

गौरा एवं बराछ में पृथक-पृथक धान खरीदी केन्द्र बनाए गए,

पन्ना/मध्यप्रदेश जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत वर्तमान में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा है जहाँ आगामी 19 जनवरी तक धान खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत जिले में अब तक 44 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। 

किसानों के हल्ला बोल पर जगा प्रशासन,

पहले तो गोरा खरीदी केंद्र पर तहसीलदार ने पहुच कर इस खरीदी केंद्र को बंद करवा कर यहाँ का केंद्र ,बराछ केंद्र शिफ्ट के आदेश किये गए , जब गांव के किसान इकट्ठे होकर पन्ना कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल और ज्ञापन देकर खरीदी केंद्र जहां का तहां करने की मांग की गई थी तब दहशत में आए प्रशासन में धान खरीदी केदो को पृथक पृथक कर क्रम में प्राथमिक सहकारी समिति गौरा अंतर्गत किसानों से ग्राम गौरा एवं बराछ में खरीदी केन्द्र की मांग प्राप्त होने पर किसानों की सुविधा के लिए गौरा एवं बराछ में पृथक केन्द्र भी बनाए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि किसानों से प्राप्त मांग अनुसार सहकारी समितियों में सहकारिता एवं कोऑपरेटिव बैंक से प्राप्त अनुशंसा तथा महिला स्वसहायता समूह के संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर लगातार नवीन खरीदी केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उपार्जित धान का निरंतर गोदामों में भण्डारण और किसानों को राशि का भुगतान भी समय पर कराना सुनिश्चित किया गया है  जिले में अब तक 2 हजार 341 किसानों से एक लाख 51 हजार 688 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है।

देखे ,वीडियो



WhatsApp

काम छोड़ ,धूप में बैठ रहे लोग,ठंडी से बचाव में सड़के भी सुनसान

सर्द हवाओं ने जिले में बढ़ाई ठिठुरन, 10 डिग्री से नीचे आया पारा

सार्वजनिक स्थलों में जले अलाव,जन जीवन हुआ प्रभवित 

पन्ना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इन दिनों ठंड का कहर  देखा जा रहा है जहां पर सर्द हवाओं के कारण ,ठिठुरन और कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहाँ लोगो का जन जीवन गंभीर रूप से प्रभवित हो रहा है वही पन्ना जिले में 8 डिग्री से नीचे  पारा पहुच गया है वही लोग ठंड से  बचने के लिए  ,पॉलीथिन और कचरा जलाकर लोग ठंड से बचाव कर रहे है नगर पालिका ने सार्वजनिक कुछ स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है   गरीबों के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निशुल्क व्यवस्था नगर पालिका ने की है ,आपको बता दें कि जिले में ठंडी  हवाओं के चलते,, ठंड का प्रभाव और बढ़ता चला जा रहा हैअधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,,लोग काम छोड़ धूप सेकते रहते है ,,वही जन जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है

नही हुआ प्राइवेट स्कूलो का समय परिवर्तन,

जिले में ठंड  के कारण अभी भी प्राइवेट स्कूलों का समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही हुआ है वहीं बच्चे 8:00 बजे कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं,,,जहाँ सुबह लोग ठंड के बचाव के कारण 9:00 के बाद घर से बाहर निकलते हैं और रात्रि में 8:00 बजे तक लोग अपने घर की ओर जाते है रोड और बाजार में सन्नाटा छा जाता है, नगरपालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले का कहना है हम ठंड से बचने के लिए अलाव और गरीबो के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निःशुक्ल व्यवस्था की गई है,



WhatsApp

Monday, December 11, 2023

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज ,रेत चेकिंग के दौरान अभद्रता का मामला

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज


खनिज विभाग के दल द्वारा सोमवार को खनिज चेकिंग के दौरान दहलानचैकी के पास अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आने पर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सुबह 10 बजे खनिज एवं सहायक खनिज अधिकारी सहित सैनिक खूब सिंह यादव और रामखिलावन यादव खनिज चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान दहलानचैकी के पास आयशर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35 एए 3876 की ट्राली में भरी रेत आते देखकर रूकवायागया। इसी समय बाइक से पहुंचे बहादुरगंज थाना अजयगढ़ निवासी पिंटू रावत और शनि रावत द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और रोकने पर सड़क पर रेत फेंककर भाग गए। अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सैनिक सब्बीर खान द्वारा सिविल लाइन चैकी प्रभारी से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 353, 332, 186, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।  


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...