Monday, December 11, 2023

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज ,रेत चेकिंग के दौरान अभद्रता का मामला

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज


खनिज विभाग के दल द्वारा सोमवार को खनिज चेकिंग के दौरान दहलानचैकी के पास अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आने पर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सुबह 10 बजे खनिज एवं सहायक खनिज अधिकारी सहित सैनिक खूब सिंह यादव और रामखिलावन यादव खनिज चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान दहलानचैकी के पास आयशर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35 एए 3876 की ट्राली में भरी रेत आते देखकर रूकवायागया। इसी समय बाइक से पहुंचे बहादुरगंज थाना अजयगढ़ निवासी पिंटू रावत और शनि रावत द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और रोकने पर सड़क पर रेत फेंककर भाग गए। अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सैनिक सब्बीर खान द्वारा सिविल लाइन चैकी प्रभारी से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 353, 332, 186, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।  


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...