Saturday, December 23, 2023

काम छोड़ ,धूप में बैठ रहे लोग,ठंडी से बचाव में सड़के भी सुनसान

सर्द हवाओं ने जिले में बढ़ाई ठिठुरन, 10 डिग्री से नीचे आया पारा

सार्वजनिक स्थलों में जले अलाव,जन जीवन हुआ प्रभवित 

पन्ना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इन दिनों ठंड का कहर  देखा जा रहा है जहां पर सर्द हवाओं के कारण ,ठिठुरन और कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहाँ लोगो का जन जीवन गंभीर रूप से प्रभवित हो रहा है वही पन्ना जिले में 8 डिग्री से नीचे  पारा पहुच गया है वही लोग ठंड से  बचने के लिए  ,पॉलीथिन और कचरा जलाकर लोग ठंड से बचाव कर रहे है नगर पालिका ने सार्वजनिक कुछ स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है   गरीबों के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निशुल्क व्यवस्था नगर पालिका ने की है ,आपको बता दें कि जिले में ठंडी  हवाओं के चलते,, ठंड का प्रभाव और बढ़ता चला जा रहा हैअधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,,लोग काम छोड़ धूप सेकते रहते है ,,वही जन जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है

नही हुआ प्राइवेट स्कूलो का समय परिवर्तन,

जिले में ठंड  के कारण अभी भी प्राइवेट स्कूलों का समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही हुआ है वहीं बच्चे 8:00 बजे कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं,,,जहाँ सुबह लोग ठंड के बचाव के कारण 9:00 के बाद घर से बाहर निकलते हैं और रात्रि में 8:00 बजे तक लोग अपने घर की ओर जाते है रोड और बाजार में सन्नाटा छा जाता है, नगरपालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले का कहना है हम ठंड से बचने के लिए अलाव और गरीबो के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निःशुक्ल व्यवस्था की गई है,



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...