किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये अलग अलग धान खरीदी केंद्र
गौरा एवं बराछ में पृथक-पृथक धान खरीदी केन्द्र बनाए गए,
पन्ना/मध्यप्रदेश जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत वर्तमान में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा है जहाँ आगामी 19 जनवरी तक धान खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत जिले में अब तक 44 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं।
किसानों के हल्ला बोल पर जगा प्रशासन,
पहले तो गोरा खरीदी केंद्र पर तहसीलदार ने पहुच कर इस खरीदी केंद्र को बंद करवा कर यहाँ का केंद्र ,बराछ केंद्र शिफ्ट के आदेश किये गए , जब गांव के किसान इकट्ठे होकर पन्ना कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल और ज्ञापन देकर खरीदी केंद्र जहां का तहां करने की मांग की गई थी तब दहशत में आए प्रशासन में धान खरीदी केदो को पृथक पृथक कर क्रम में प्राथमिक सहकारी समिति गौरा अंतर्गत किसानों से ग्राम गौरा एवं बराछ में खरीदी केन्द्र की मांग प्राप्त होने पर किसानों की सुविधा के लिए गौरा एवं बराछ में पृथक केन्द्र भी बनाए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि किसानों से प्राप्त मांग अनुसार सहकारी समितियों में सहकारिता एवं कोऑपरेटिव बैंक से प्राप्त अनुशंसा तथा महिला स्वसहायता समूह के संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर लगातार नवीन खरीदी केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उपार्जित धान का निरंतर गोदामों में भण्डारण और किसानों को राशि का भुगतान भी समय पर कराना सुनिश्चित किया गया है जिले में अब तक 2 हजार 341 किसानों से एक लाख 51 हजार 688 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है।
देखे ,वीडियो
No comments:
Post a Comment