जिन नाबालिकों के लिए बन रहा है सीएम राइज विद्यालय ,उसी की नीव में कर रहे बच्चे मजदूरी ,
बिना सुरक्षा मानकों के चल रहा कार्य ,नही लगा सूचना पटल
सैकड़ो मजदूर ,बिना सुरक्षा उपकरण के कर रहे काम ,
THE उम्मीद पन्ना -: मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा,और शिक्षा के लिए बेहतरीन सुविधा ,आवास ,सहित ,प्राइवेट विद्यालय की तर्ज में सीएम राइज़ स्कूल बनाकर शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयां देने का सपना,ठेकेदार मिट्टी में मिलाने में तुले हुए है विद्यालय की करोड़ों की बिल्डिंग में लापरवाही का आलम रुकने का नाम नहीं ले रहा है ,पन्ना जिले में बन रही 28 करोड़ 75 हजार से भी अधिक लागत का सीएम राइज़ विद्यालय का भवन अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है जहां पर करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में जिन नाबालिक बच्चों को उस विद्यालय में पढ़ना है वही बच्चे नाबालिक अब मजदूर बनकर काम कर रहे वही बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य चल रहा है ,,भवन आधा बनकर तैयार फिर, भी नहीं जुटा पाए सेफ्टी की सुरक्षा उपकरण,, बिना सुरक्षा मानकों के धड़ल्ले से चल रहा कार्य विद्यालय भवन में िसी भी प्रकार का सूचना पटल नहीं लगाया गया है ना तो किसी प्रकार के सेफ्टी गार्ड ना ही लैबोरेट्री ,
बिना साइड इंजीनियर के चल रहा है सरकारी भवन का निर्माण कार्य,,
पन्ना जिले की बन रही सरकारी भारी भरकम लागत की बिल्डिंग में ना तो कोई साइड सरकारी इंजीनियर है ना तो किसी प्रकार की मॉनिटरिंग बिना मॉनिटरिंग के सरकारी भवन का निर्माण कार्ड धड़ले से चल रहा है बिना मानकों को तय कर ठेकेदार अपने मानकों को तय किए हो रहा निर्माण कार्य ,,
नाबालिक,,मजदूर सहित बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे सैकड़ो मजदूर काम
हम नियम तंत्र की बात करें तो किसी भी प्रकार के कंट्रक्शन के कार्य हेतु सुरक्षा के उपकरणों का ध्यान दिया जाता है और अगर सरकारी भवन या सरकारी कंस्ट्रक्शन के निर्माण कार्य चल रहे हैं तो उस पर विशेष मजदूरों की सुरक्षा सेफ्टी को लेकर मजदूरों के सुरक्षा उपकरणों के साथ ही उनको कंट्रक्शन के काम पर लगाया जाता है लेकिन पन्ना जिले में आदिनाथ डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाए गए सैकड़ो मजदूर करोड़ के भवन में बिना सुरक्षा उपकरणों की कार्य कर रहे हैं जो प्रशासन के लिए चुनौती एवं श्रम विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है
नहीं लगाए सूचना पटल नहीं बनाई लैब ,,
पन्ना जिले की बन रही विद्यालय भवन की करोड़ों की बिल्डिंग में निर्माण कार्य सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही ना तो यहां पर किसी प्रकार का सूचना पटल और ना ही यहां पर सामग्री एवं लगाई जा रहे प्रोडक्ट के लिए किसी भी प्रकार की लेबोरेटरी उपलब्ध नहीं है,,
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन हुआ था विद्यालय भवन का शिलान्यास
बायपास रोड पर 26 जनवरी 2023 को सीएम राइस स्कूल के भवन निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन प्रदेश शासन की खनिज मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के करकमलों से हुआ था और इसके निर्माण की अवधि 15 महीने निर्धारित की गई थी एक साल पूरा होने को है लेकिन अभी भी बिल्डिंग में काफी काम बचा हुआ है जिससे इसको पूरा होने में अभी 1 साल और लग सकता है।
अगर विद्यालय में गड़बड़ी एवं लापरवाही पूर्वक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा।
सूर्य भूषण मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना
No comments:
Post a Comment