Monday, January 22, 2024

सरकारी स्कूल राम भरोसे ,स्कूल देखो तो लटके मिलते है ताले

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, प्राथमिक शाला पाठा मे लटका मिला ताला

The Umeed पन्ना _ पन्ना जिले की शिक्षा ,अब विभाग  की स्थिती इन दिनो बदतर है शासकीय विद्यालय मनमाने ढंग से संचालित हो रहे है। शिक्षा अधिकारी एस बी मिश्रा जब से पदस्थ हुए पूरे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। क्योकि उनका कोई दबाव नही है और न ही वह स्वंय निरीक्षण करते है। शिक्षको को समय समय पर नोटिस देकर वसूली अभीयान मे लगे रहते है। इसी लिए लापरवाह शिक्षक लगातार विद्यालयो से अनुपस्थित रहते है। अनेक विद्यालयो मे ताला लटकते हुए भी देखा जा सकता है। इसी प्रकार का मामला झरकुओ संकुल अन्तर्गत आदिवासी बहुल्य प्राथमिक शाला पाठा का प्रकाश मे आया है। जहां पर विगत दिवस 19 जनवरी को विद्यालय मे ताला लटकता रहा तथा विद्यालय आये छात्र वापिस अपने घर चले गयें। क्योकि विद्यालय मे कोई भी शिक्षक उपस्थि नही रहा। स्थानीय लोगो ने संबंधित पदस्थ शिक्षको पर कार्यवाही की मांग की है।


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...