सुबह से लेकर रात तक दीवाली की तरह मनाया गया उत्सव ,
जगह जगह डीजे लगाकर रामभक्ति में रस में डूबा पन्ना
The umeed पन्ना-:भारत के स्वर्णिम इतिहास में 22 जनवरी की तारीख सदा-सदा के लिए अमर हो गई। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला टेंट से मंदिर में प्रवेश कर गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में भगवान राम की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान अयोध्या ही नहीं पूरा देश राममय हो गया है। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख जयकारो से गुंजा पन्ना ,,वही पवित्र नगरी पन्ना में भी अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आज जिले में भी उत्सव के रूप में मनाया गया। एक सप्ताह पूर्व से ही मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। मंदिरों में श्रद्धालुगण रामधुन और भजन कीर्तन के आयोजन में उत्साह के साथ सहभागी बने। आध्यात्मिक माहौल और राममय वातावरण में आम नागरिकों ने अपने घरों में दीप जलाए। प्रमुख स्थानों पर प्रभात फेरी और कलश यात्राएं भी निकाली गई। संपूर्ण पन्ना भक्ति में डूबा नजर आया। लोगों ने घरों में आकर्षक रंगोली सजाई और आतिशबाजी भी की। संपूर्ण उत्सव दीपावली पर्व की तरह मनाया गया।अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के एक दिन पूर्व से ही संपूर्ण पन्ना के धार्मिक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की गई, वहीं घरों में प्रतिष्ठानों एवं शासकीय कार्यालय को भी आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। जिले के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। भोग प्रसादी का वितरण एवं जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया।

गायत्री मंदिर के सामने ,,सड़क पर 11000 दीपो से जगमगाया पन्ना
पन्ना के बेनिसागर मोहल्ले में गायत्री मंदिर के सामने सड़क में 11000 दीपक जलाकर मनाया उत्सब ,जगह जगह डीजे लगाकर ,राम के गानों में थिरके रामभक्त ,जगह जगह ,लोगो ने उत्सव के उपलक्ष्य में खीर ,प्रसाद का वितरण ,सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में लगी रही लाइन ,पटाखों दीप से जगमगा गई पवित्र नगरी ,
एलडी स्क्रीन लगाकर ,राम लला उत्सब कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
जिला मुख्यालय पर श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यहां पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा भी उपस्थित रहे।
WhatsApp
No comments:
Post a Comment