Monday, January 22, 2024

पटवारी जी सुधर जाओ ,नही उल्टे लटक जेहो ,विधायक जी के तीखे बोल,देखिए वीडियो

विधायक जी अब उल्टा लटका देंगे,कलेक्टर कुछ नही कर लेंगे

अफसरी का जमाना गया ,अब चलेगा नेता जी डंडा,

The Umeedपन्ना-मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया के जमाने में बयानों का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ,कोई बाप का राज,तो  कोई औकात की बात ,,तो कोई उल्टा लटकने की बात कर रहा है,, यह चर्चाएं लगातार सुर्खियां बटोर रही है ,आपको विदित हो कि पिछले 5 सालों की सरकार में अफसर शाही इस प्रकार हावी हुआ है की अब अफसर का अंदाज अलग ही देखने को मिलता रहा है कोई अफसर औकात की बात करता है तो कोई धमकी देकर अपनी बात करता है  मध्यप्रदेश में कहीं ना कहीं बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं ,ऐसा ही मामला पन्ना जिले को गुनोर विधानसभा के एक गांव में विकसित संकल्प यात्रा के दौरान एक हितग्राही अपनी राशन कार्ड की शिकायत को लेकर भाजपा विधायक राजेश वर्मा के पास शिकायत करने पहुंचे, कि पटवारी द्वारा राशन कार्ड बनाने की एवज में 4000 की रिश्वत की मांग की जा रही है और रो-रो कर अपनी व्यथा हितग्राही ,विधायक जी को बता रहे थे ,और विधायक जी जनता की समस्या सुन तेवर में आकर पटवारी जी को उल्टा लटकने की बात कह डाली ,,सुनो पटवारी जी उल्टा लटका देंगे  कोई कुछ ना कर पाएगा ,,कलेक्टर कुछ न कर लेंगे ,होश में रहना और विधायक जी ने हितग्राही को समझाते हुए उसका आवेदन रखकर उसे राशन कार्ड बनने का आश्वासन दिया ,

अफसर शाही हावी, नही सुन रहे अधिकरी कर्मचारी ,,

अफसर शाही शासन हावी होने के कारण आज विधायकों को भी कर्मचारियों अधिकारियों को डांटना पड़ रहा है अभी कुछ ही दिन पहले पवई विधायक के एक नहीं दो दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें पवई विधायक पहलाद लोधी ने तहसीलदार एसडीएम को जमकर फटकार लगाई थी वहीं अधिकारियों को बाप  का राज वाला बयान भी खूब वायरल हो रहा था विकसित संकल्प यात्रा में लापरवाहियों के दौरान पवई और गुनोर  विधायक के  वीडियो जिले की सुर्खियां बने हुए है



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...