राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
The Umeed पन्ना-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोकसेवकों को जिला कलेक्टर द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। गत विधानसभा निर्वाचन और चुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य के लिए शासकीय सेवकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही मतदान पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों का भी सम्मानित कर युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया।मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की देश में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में बड़ी भूमिका है। आयोग द्वारा निरंतर नवाचार के जरिए हर वर्ग के मतदाताओं की चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाता है। इसलिए सभी को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनकर अपने अमूल्य मत के अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव मंे युवा मतदाताओं का भी अहम योगदान है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आगामी लोकसभा निर्वाचन में देश भर के 12 लाख मतदान केन्द्रों पर 96 करोड़ मतदाता नई सरकार के गठन में वोट देकर अपनी भागीदारी निभाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में पुलिस सहित विभिन्न विभागों के 1.5 करोड़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2024 में विश्व के लगभग 60 देशों में चुनाव के बावजूद सबकी निगाहें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश भारत के चुनाव पर रहेंगी। नागरिकों को दुनिया के बड़े व महान लोकतंत्र पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के महाउत्सव लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान की अपेक्षा की। जिला कलेक्टर ने कलेक्टर कक्ष में युवा मतदाताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर संवाद भी किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले के सभी मतदान केेन्द्रों पर भी मनाया गया। शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment