Tuesday, December 26, 2023

इंजेक्शन देकर कर दिया बेहोश ,मैडम जी भूल गई नसबंदी ऑपरेशन

मैडम जी भूली नसबंदी आपरेशन करना ,इंजेक्शन देकर किया बेहोश 

महिलाओ को ऑपरेशन के बाद लावारिश छोड़ा ,50 किलोमीटर दूर से आयी गरीब महिलाये परेशान 

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ,नसबंदी ऑपरेशन के बाद ऑटो में ले जा रहे परिजन 

The उम्मीद /पन्ना जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही ,महिलाओं को खून की कमी के आंकड़े हो , या फिर सही उपचार न मिल पाना हो , या डॉक्टर की प्रैक्टिस या पर्सनल क्लिनिक में व्यस्तता के कारण अस्पताल पहुचने में लेट होने के,कारण, मरीजों की मौत के मामले हो,, ऐसा ही मामला आज फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल रहा है, पन्ना जिले की 50 किलोमीटर दूर जमुनिहा से आई एक महिला लीला पति अखलेश , अपना नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए आई थी लेकिन जिला अस्पताल में महिला को ऑपरेशन के पहले जांच कर बेहोशी के इंजेक्शन देकर महिला को सुबह से लेकर शाम तक लेटाए रहे,, जब महिला होश में आई तब महिला को पता चला कि मुझे बेहोश कर ,मैडम भूल गई ऑपरेशन करना 

12 बजे आई मैडम ,जल्दी वाजी के चक्कर मे भूल गई मैडम 

जिला चिकित्सालय में 100 से अधिक महिलाओं की भीड़ होने के बाद भी दोपहर 12:00 बजे के बाद पहुची महिला डॉक्टर ,आनन -फानन में किए नसबंदी के ऑपरेशन जल्दी बाजी के चक्कर में एक महिला को बेहोश कर भूल गई मैडम ऑपरेशन करना, लीला ने कहा हम गरीब है एक बार तो आने जाने का किराया नहीं जुड़ता ऊपर से बेहोश कर मेरा ऑपरेशन नहीं हुआ मैं दोबारा नहीं आऊंगी मुझे बेहोश कर दिन भर लेट्य गया इसके बाद मैडम ने बोल दिया आप घर जाए

ऑपरेशन के बाद लावारिस हालत में छोड़ा महिलाओं को,50 किलोमीटर दूर के लिए भी नही मिले सरकारी वाहन

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि तस्वीरे सब बयां कर रही हैं कि जिस प्रकार से ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकालने के बाद अस्पताल की गेट के पास ठंडी में लावारिस की तरह लेटी रही महिलाये,न बेड न कंबल ,परिजन करते रहे सरकारी वाहन व्यवस्था का इंतजार, 50 किलोमीटर दूर से ऑपरेशन केसेस लेकर आई आशाओं को भी नहीं मिल पाए सरकारी वाहन की व्यवस्था,, ऑटो और प्राइवेट वाहन में जान जेखिम में डालकर जाना पड़ा घर, सरकारी बजट का खर्च बराबर,नही मिल रहा सरकारी सेवाओं का लाभ ,






WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...