नगर में कलश की शोभा यात्रा के साथ विशाल वाहन रैली ,जय श्री राम के नारों से गुंजा पन्ना नगर
अक्षत कलश को प्रत्येक 28 वार्डों के मंदिरो में रखकर होगी 7 दिनों तक पूजन पाठ ओर धार्मिक आयोजन
The उम्मीद -: आज पन्ना नगर में अयोध्या में बन रहे भव्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर मे ,28 अक्षत कलश को रथ में झांकी के साथ पन्ना नगर के वार्डों में स्थापित होने से पहले निकाली गई विशाल वाहन रैली , रामजानकी मंदिर में नगर के हिंदू परिवार के लोग एकत्रित हुए , वही मंदिर में संघ के विभाग कार्यवाह रमेश पटेल जी के बौद्धिक के बाद मंदिर प्रंगण से 28 कलशो को सजा कर नगर में निकाली गई वाहन रैली एवं शोभा यात्रा ,
नगर के प्रमुख चौराहो से होती हुई वाहन यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ कर अजयगढ़ चौराहे ,बड़ा बाजार चौराहा,, गोविंद जी मंदिर ,कटरा बाजार, कोतवाली, बस स्टैंड, से होते हुए गांधी चौक से भगवान श्री राम जानकी मंदिर में इस वाहन रैली का समापन किया गया ,ओर सभी 28 वार्डों के कलश प्रभारियों को उनके अपने वार्ड के मंदिर में कलश पहुँचने के सौपा, इस पूरी वाहन रैली में नगर के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत कर जय श्री राम के नारों से गूंज पन्ना , सैकड़ो की संख्या में बाइक सहित नगर के लोग हुए शामिल , महिला शक्ति ने रैली की अगुवाई ,सभी हिदू धर्म प्रेमी भाइ हुए शामिल ,इस शोभायात्रा और वाहन रैली को बनाया सफल
No comments:
Post a Comment