Wednesday, August 24, 2022

श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह नेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

श्रम मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह नेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

तिरुपति में 25 एवं 26 अगस्त को होगी कॉन्फ्रेंस

ब्यूरो पन्ना- मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित नेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री और श्रम सचिव भी शामिल होंगे। इसमें विजन श्रमेव जयते 2047 पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।

श्रम मंत्री  सिंह ने कहा कि कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य से समृद्धि कार्यक्रम में ईएसआई अस्पतालों से मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार, श्रम न्यायालयों से जुड़े नये श्रम कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन और एकीकृत पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस, पंजीकरण, विवरणिका, निरीक्षण आदि को सरलीकृत करने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को सार्वभौमिक बनाने और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑन बोर्डिंग सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए श्रम पोर्टल को एकीकृत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

श्रम सम्मेलन में सभी राज्यों में श्रम कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा देखभाल, व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग के लिए एआई और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी



WhatsApp

लगातार मंहगाई की मार से कराह रही जनता, सरकार अपने दोस्तो का टैक्स माफ करने मे लगी हुई है, आम आदमी पार्टी ने की बैठक

लगातार मंहगाई की मार से कराह रही जनता, सरकार अपने दोस्तो का टैक्स माफ करने मे लगी हुई है, आम आदमी पार्टी ने की बैठक

पन्ना ब्यूरो -आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर पूरे देश मे आम आदमी पार्टी के द्वारा जिला स्तर पर बैठके आयोजित की गई तथा केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के उपर लगातार मंहगाई की मार, जीएसटी, एक्ससाईज तथा अन्य प्रकार के टैक्स थोपे जो रहें है जिससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर जनता के खून पसीना से वसूले गये टैक्स से केन्द्र सरकार अपने दोस्तो के करोडो रूपये कर्जे के माफ कर रहें है। इनके द्वारा 5 लाख करोड उद्योग पतियों के माफ किये गये है। जिससे सरकार घाटा मे चली गई है। इसी के चलते मोदी सरकार द्वारा जनता के खाने, पीने, की सारी चीजो पर टैक्स लगा दिया गया है। उक्त मामले को लेकर पन्ना जिले मे भी आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय निशादराज भवन मे बैठक का आयोजन किया गया तथा केन्द्र सरकार के द्वारा जनता के उपर लगाये गये टैक्स के संबंध मे विरोध दर्ज करते हुए हस्ताक्षर अभीयान चलाकर सरकार की मनमानी का विरोध किया गया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष अंजली यादव ने कहा कि वर्तमान समय मे केन्द्र की सरकार अंग्रेजो से भी बदतर बुरा व्यवहार देश की जनता के साथ कर रही है, क्योकि गेंहू, चावल तथा गरीबो की रोजमर्रा खाद्य पदार्थ की वस्तुओं पर भी टैक्स लगा दिया गया है। इनका घाटा पूरा न होने पर आम जनता को फृ मिलने वाली सरकारी सुविधाए भी शिक्षा, स्वास्थ, बिजली आदि भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इन तमाम मुद्दो को लेकर आम आदमी पार्टी हस्ताक्षर अभीयान चलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है तथा पूरे देश मे केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न माध्यमो से विरोध दर्ज करायेगें। उक्त बैठक मे अनेक लोग उपस्थित रहें। उक्त बैठक मे सैकडो लोग उपस्थित रहें।


WhatsApp

सामुदायिक स्वामित्व से ही सफल होगा जल जीवन मिशनः-श्रीमती मीना राजे

सामुदायिक स्वामित्व से ही सफल होगा जल जीवन मिशनः-श्रीमती मीना राजे

पन्ना ब्यूरो -स्वंयसेवी संस्था समर्थन द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शानवी लैंडमार्क होटल में किया गया, उक्त कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श मीना राजे उपस्थित रही तथा उक्त कार्यशाला मे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एस.डी.ओ. गौरव सराफ, समर्थन संस्था से विशेषज्ञ आशीष विश्वास, स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक जयंती अहिरवार, एनआरएलएम से ओमप्रकाश सोनी, जल जीवन मिशन की जिला समन्वयक रामश्री तिवारी ने मंच से जल एवं स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत में जरधोवा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सदस्य सुशीला दीदी और जल मित्र खिलन बाई को उनके समुदाय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबांधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राजे जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पन्ना के हर एक गांव तक पानी पहुंचाने को लेकर प्रथम लक्ष्य के तौर पर लिया है और विभिन्न विभागों और पंचायतों के बीच समन्वय स्थापित करके सरकार की मंशा अनुरूप घर घर मे पाईप लाईन के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जायेगा। तत्पश्चात् अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार द्वारा जो लक्ष्य तय किया गया है कि अंतिम छोर तक हमारी योजना कैसे पंहुचे इस उद्देश्य को लेकर हमे योजना को सफल बनाना है। केवल यह अभीयान कार्यशाला तक सीमित ना रहे और हम लोग विभाग और समाज सेवी संस्थाओं की मदद से जिले में पानी और स्वच्छता की स्तिथि में सुधार हो सके इसके लिये काम करना होगा। कार्यशाला को अनेक लोगो ने संबोंधित किया जिसमे मुख्य रूप से आशीस विश्वास, गौरव सर्राफ जयंती अहिरवार, रामश्री तिवारी आदि।


WhatsApp

Tuesday, August 23, 2022

जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन सदस्यों और सभापति का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ

जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन

पन्ना ब्यूरो -जिला पंचायत कार्यालय पन्ना के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पंचायत की सात स्थाई समितियों के गठन के लिए सदस्यों और सभापति का निर्वाचन हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संभागायुक्त द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी  बालागुरू के. द्वारा समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही संपन्न करवाई गई। सभी समितियों के सदस्यों और सभापति का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। शिक्षा समिति के अतिरिक्त प्रत्येक समिति में 5-5 सदस्यों के निर्वाचन के बाद समिति के सभापति का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया, जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष का शिक्षा समिति के अध्यक्ष होने संबंधी प्रावधान के कारण शिक्षा समिति के 4 सदस्यों का चुनाव कराया गया। स्थाई समिति सदस्यों के निर्वाचन के बाद निर्वाचित समिति सदस्यों द्वारा समिति के सभापति का चयन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिपं वार्डों के सदस्य सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार उपस्थित थे।  

स्थाई समितियों के निर्वाचित सदस्य

कृषि समिति में संतोष यादव, जैना बाई, अनीता सिंह, दिनेश भुर्जी और रचना पटेल, संचार एवं संकर्म समिति में अनीता सिंह, जैना बाई, इमरती देवी, अमर सिंह और संध्या लोधी, सहकारिता एवं उद्योग समिति में संध्या लोधी, रामकुमार अहिरवार, कु. प्रभा गौड़, अमर सिंह और रचना पटेल, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति में अनीता अंगद प्रजापति, इमरती देवी, राघवेन्द्र सिंह, रामकुमार अहिरवार और संतोष यादव, वन समिति में अमर सिंह, अनीता अंगद प्रजापति, राघवेन्द्र सिंह, रचना पटेल और अनीता सिंह तथा जैव विविधता समिति में दिनेश भुर्जी, कु. प्रभा गौड़, रामकुमार अहिरवार, इमरती देवी और जैना बाई सदस्य निर्वाचित हुईं। शिक्षा समिति में अनीता अंगद प्रजापति, कु. प्रभा गौड़, संतोष यादव और संध्या लोधी का सदस्य पद पर निर्वाचन हुआ। शिक्षा समिति में एक सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से और एक महिला सदस्य होना भी जरूरी है।जिला पंचायत की एक अन्य समिति सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष के समिति के सभापति होने का प्रावधान है, जबकि सात स्थाई समितियों के अध्यक्ष सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य होते हैं।

स्थाई समितियों के निर्वाचित अध्यक्ष

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह सामान्य प्रशासन समिति तथा उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह यादव शिक्षा समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि कृषि समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, संचार तथा संकर्म समिति की अध्यक्ष अनीता सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति की अध्यक्ष संध्या लोधी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनीता अंगद प्रजापति, वन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह तथा जैव विविधता समिति के अध्यक्ष दिनेश भुर्जी निर्वाचित हुए हैं।



WhatsApp

Monday, August 22, 2022

नाबालिग से दुष्कृ्त्य करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं जुर्माना

 नाबालिग से दुष्कृ्त्य करने वाले आरोपी को आजीवन (शेष प्राकृत जीवन काल तक) कारावास एवं जुर्माना  

पन्ना। कार्यालय-जिला लोक अभियोजन अधिकारी,जिला-पन्नाृ के मी.प्र./सहा.जि.लो. अभि.अधि.,ऋषिकांत द्विवेदी द्वारा बताया गया कि, अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 27.10.2019 को अभियोक्त्री की दादी ने थाना देवेन्द्रनगर में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 26.10.2019 को सुबह करीब 4 बजे उसकी बडी नातिन उम्र-15 वर्ष लेट्रिन करके घर वापस नहीं आयी तो नातिन की तलाश आसपास गांव  व रिश्तेादारी में किया, नातिन का कही कोई पता नहीं चला। उसे शंका है कि,उसकी नातिन को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है  सूचना के आधार पर थाना-देवेन्द्रनगर के अपराध कमांक-260/2019 दिनांक 27.10.19 धारा 363 भादस पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना साक्ष्य के आधार पर वृद्धि की गई धाराओं में 366, 376 (2)(एन),376(3) भादस धारा 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट,धारा 3(2-v) 3(2-va) 3(1-w)(i) scst act के अन्तर्गत अभियोग-पत्र  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।प्रकरण का विचारण, न्यायालय  विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) पन्ना के न्यायालय मे हुआ।  दिनेश खरे,सहा.जि.लो.अभि.अधि./वि.लो.अभि. पन्ना , द्वारा शासन का पक्ष रखते हुये साक्षियों की साक्ष्य को विन्दु(वार तरीके से न्या्यालय के समक्ष लेखबद्ध कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा आरोपी के कृत्य  को गंभीरतम अपराध मानते हुये माननीय न्यायालय से अधिकतम दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया। जिस पर  न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई साक्ष्यों , अभियोजन के तर्को तथा न्यायिक-दृष्टांतो से सहमत होते हुए अभियुक्त  रोहित कुमार साहू, को धारा 363, 366 भादवि एवं धारा 5एल/6 लै.अप.से बा.का सं.अधि.के आरोप में क्रमश: 03वर्ष, 05 वर्ष एवं आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक) तक एवं जुर्माना क्रमश: 1000,1000 एवं 2000 रूपये का अर्थदण्ड  से अर्थदण्ड  के व्यतिक्रम पर क्रमश: 03 माह,03 माह,06 माह के अतिरिक्त  कठोर कारावास से दंडित किया गया।



WhatsApp

भारी बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ा , तेज बहाव में बहा युवक

पाठा नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा युवक,सुबह शव मोटरसाइकिल बरामद

ब्यूरो पन्ना-जिले में हो रही लगातार बारिश की बजह से नदी नाले उफान पर है।लेकिन फिर लोग जान जोखिम डालकर नाला पार कर रहे हैं।यही बजह है कि दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।ताजा मामला पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठा नाले का है।जहां पर बीती रात नाले के पुल में काफी तेज बहाव था।पानी नाले के पुल के ऊपर से चल रहा था।वावजूद उसके एक युवक ने मोटरसाइकिल को निकालने की कोशिस की।और तेज बहाव में बह गया।सुबह होते ही स्थानीय लोगो ने युवक का शव और मोटरसाइकिल देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना की गई।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रामपुर रोड पाठा ग्राम के पास पाठा नाला में पानी का तेज आ जाने से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है  इस नाले को पार करते वक्त एक मोटर बाइक चालक अपनी मोटर बाइक के साथ बह गया।और बाइक चालक की मौत हो गई।मौके पर पहुंची अमानगंज पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाला और शव पोस्टमार्टम के भेज दिया।लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पल्सर बाइक है जो नाले के किनारे मिली है।और साथ में युवक की लाश बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं मृतक युवक की पहचान करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है


WhatsApp

Wednesday, August 3, 2022

आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम , गायात्री परिवार द्वारा समाज को जागरूक बनने में अनेकों नेक कार्य

आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम , गायात्री परिवार द्वारा समाज को जागरूक बनने में अनेकों नेक कार्य

गायात्री परिवार की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम संपन्न

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना जिले की बृजपुर में गायात्री परिवार की ओर से समाज में जागरूकता गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की ओर बढ़ावा एवं नशा मुक्ति के लिए , वृक्षारोपण एवं जनता में जागरूकता एवं समाज को संस्कारी बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं गायात्री परिवार के द्वारा बृजपुर  के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं2 में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म निभाई गई कार्यक्रम में गायत्री परिवार ने बताया कि बच्चों में 80 फीसदी  संस्कारों का निर्माण गर्भकाल में ही हो जाता है गर्भकाल में अच्छा ताजा और पौष्टिक आहार करना चाहिए ,स्वास्थ्य का निमितत उपासना उचित खान-पान का ध्यान रखना नकारात्मक बातों से दूर रहना  इन सब बातों का ध्यान रखते हुए समाज को जागरूक करना है

इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना सोनी, राधा मिश्रा ,ज्योति गुप्ता, डीजी तिवारी, बुद्ध सिंह, रत्ना चटर्जी ,उत्तम कुमार जैन, अशोक कुमार खरे, चंद्रकांत बारी, उपस्थित रहे



WhatsApp

ख़ुशी की लहर ,बाघो की संख्या बढ़ने से गुलजार हो रहा पन्ना टाइगर रिज़र्व

पन्ना टाइगर रिजर्व फिर खुशी की लहर

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिज़र्व में लगातार बाघों के कुनबा के बढ़ने से  टाइगर रिजर्व गुलजार हो रहा है वही एक बार फिर इस खुशी को जाहिर करते हुए क्षेत्र संचालक ने बताया कि पर्यटकों के लिए एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए यह बड़ी खुशी की बात है की बाघिन पी 142 के चौथे लिटर ने दो शाबाको को जन्म दिया है बाघिन पी 142 को शावको के साथ पन्ना कोर परिक्षेत्र के बी बी सी वीट में  विचरण करते हुए कैमरे में कैद किये गए है बाघिन पी 142 एवं शावक  स्वस्थ है। बाघिन के चौथे लिटर के शावको की उम्र लगभग 4 माह है




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...