आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम , गायात्री परिवार द्वारा समाज को जागरूक बनने में अनेकों नेक कार्य
गायात्री परिवार की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम संपन्न
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना जिले की बृजपुर में गायात्री परिवार की ओर से समाज में जागरूकता गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की ओर बढ़ावा एवं नशा मुक्ति के लिए , वृक्षारोपण एवं जनता में जागरूकता एवं समाज को संस्कारी बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं गायात्री परिवार के द्वारा बृजपुर के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं2 में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म निभाई गई कार्यक्रम में गायत्री परिवार ने बताया कि बच्चों में 80 फीसदी संस्कारों का निर्माण गर्भकाल में ही हो जाता है गर्भकाल में अच्छा ताजा और पौष्टिक आहार करना चाहिए ,स्वास्थ्य का निमितत उपासना उचित खान-पान का ध्यान रखना नकारात्मक बातों से दूर रहना इन सब बातों का ध्यान रखते हुए समाज को जागरूक करना है
इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना सोनी, राधा मिश्रा ,ज्योति गुप्ता, डीजी तिवारी, बुद्ध सिंह, रत्ना चटर्जी ,उत्तम कुमार जैन, अशोक कुमार खरे, चंद्रकांत बारी, उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment