पन्ना टाइगर रिजर्व फिर खुशी की लहर
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिज़र्व में लगातार बाघों के कुनबा के बढ़ने से टाइगर रिजर्व गुलजार हो रहा है वही एक बार फिर इस खुशी को जाहिर करते हुए क्षेत्र संचालक ने बताया कि पर्यटकों के लिए एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए यह बड़ी खुशी की बात है की बाघिन पी 142 के चौथे लिटर ने दो शाबाको को जन्म दिया है बाघिन पी 142 को शावको के साथ पन्ना कोर परिक्षेत्र के बी बी सी वीट में विचरण करते हुए कैमरे में कैद किये गए है बाघिन पी 142 एवं शावक स्वस्थ है। बाघिन के चौथे लिटर के शावको की उम्र लगभग 4 माह है
No comments:
Post a Comment