Wednesday, August 24, 2022

लगातार मंहगाई की मार से कराह रही जनता, सरकार अपने दोस्तो का टैक्स माफ करने मे लगी हुई है, आम आदमी पार्टी ने की बैठक

लगातार मंहगाई की मार से कराह रही जनता, सरकार अपने दोस्तो का टैक्स माफ करने मे लगी हुई है, आम आदमी पार्टी ने की बैठक

पन्ना ब्यूरो -आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर पूरे देश मे आम आदमी पार्टी के द्वारा जिला स्तर पर बैठके आयोजित की गई तथा केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के उपर लगातार मंहगाई की मार, जीएसटी, एक्ससाईज तथा अन्य प्रकार के टैक्स थोपे जो रहें है जिससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर जनता के खून पसीना से वसूले गये टैक्स से केन्द्र सरकार अपने दोस्तो के करोडो रूपये कर्जे के माफ कर रहें है। इनके द्वारा 5 लाख करोड उद्योग पतियों के माफ किये गये है। जिससे सरकार घाटा मे चली गई है। इसी के चलते मोदी सरकार द्वारा जनता के खाने, पीने, की सारी चीजो पर टैक्स लगा दिया गया है। उक्त मामले को लेकर पन्ना जिले मे भी आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय निशादराज भवन मे बैठक का आयोजन किया गया तथा केन्द्र सरकार के द्वारा जनता के उपर लगाये गये टैक्स के संबंध मे विरोध दर्ज करते हुए हस्ताक्षर अभीयान चलाकर सरकार की मनमानी का विरोध किया गया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष अंजली यादव ने कहा कि वर्तमान समय मे केन्द्र की सरकार अंग्रेजो से भी बदतर बुरा व्यवहार देश की जनता के साथ कर रही है, क्योकि गेंहू, चावल तथा गरीबो की रोजमर्रा खाद्य पदार्थ की वस्तुओं पर भी टैक्स लगा दिया गया है। इनका घाटा पूरा न होने पर आम जनता को फृ मिलने वाली सरकारी सुविधाए भी शिक्षा, स्वास्थ, बिजली आदि भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इन तमाम मुद्दो को लेकर आम आदमी पार्टी हस्ताक्षर अभीयान चलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है तथा पूरे देश मे केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न माध्यमो से विरोध दर्ज करायेगें। उक्त बैठक मे अनेक लोग उपस्थित रहें। उक्त बैठक मे सैकडो लोग उपस्थित रहें।


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...