सामुदायिक स्वामित्व से ही सफल होगा जल जीवन मिशनः-श्रीमती मीना राजे
पन्ना ब्यूरो -स्वंयसेवी संस्था समर्थन द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शानवी लैंडमार्क होटल में किया गया, उक्त कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श मीना राजे उपस्थित रही तथा उक्त कार्यशाला मे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एस.डी.ओ. गौरव सराफ, समर्थन संस्था से विशेषज्ञ आशीष विश्वास, स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक जयंती अहिरवार, एनआरएलएम से ओमप्रकाश सोनी, जल जीवन मिशन की जिला समन्वयक रामश्री तिवारी ने मंच से जल एवं स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत में जरधोवा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सदस्य सुशीला दीदी और जल मित्र खिलन बाई को उनके समुदाय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबांधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राजे जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पन्ना के हर एक गांव तक पानी पहुंचाने को लेकर प्रथम लक्ष्य के तौर पर लिया है और विभिन्न विभागों और पंचायतों के बीच समन्वय स्थापित करके सरकार की मंशा अनुरूप घर घर मे पाईप लाईन के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जायेगा। तत्पश्चात् अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार द्वारा जो लक्ष्य तय किया गया है कि अंतिम छोर तक हमारी योजना कैसे पंहुचे इस उद्देश्य को लेकर हमे योजना को सफल बनाना है। केवल यह अभीयान कार्यशाला तक सीमित ना रहे और हम लोग विभाग और समाज सेवी संस्थाओं की मदद से जिले में पानी और स्वच्छता की स्तिथि में सुधार हो सके इसके लिये काम करना होगा। कार्यशाला को अनेक लोगो ने संबोंधित किया जिसमे मुख्य रूप से आशीस विश्वास, गौरव सर्राफ जयंती अहिरवार, रामश्री तिवारी आदि। WhatsApp
No comments:
Post a Comment