जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन
पन्ना ब्यूरो -जिला पंचायत कार्यालय पन्ना के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पंचायत की सात स्थाई समितियों के गठन के लिए सदस्यों और सभापति का निर्वाचन हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संभागायुक्त द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी बालागुरू के. द्वारा समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही संपन्न करवाई गई। सभी समितियों के सदस्यों और सभापति का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। शिक्षा समिति के अतिरिक्त प्रत्येक समिति में 5-5 सदस्यों के निर्वाचन के बाद समिति के सभापति का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया, जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष का शिक्षा समिति के अध्यक्ष होने संबंधी प्रावधान के कारण शिक्षा समिति के 4 सदस्यों का चुनाव कराया गया। स्थाई समिति सदस्यों के निर्वाचन के बाद निर्वाचित समिति सदस्यों द्वारा समिति के सभापति का चयन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिपं वार्डों के सदस्य सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार उपस्थित थे।
स्थाई समितियों के निर्वाचित सदस्य
कृषि समिति में संतोष यादव, जैना बाई, अनीता सिंह, दिनेश भुर्जी और रचना पटेल, संचार एवं संकर्म समिति में अनीता सिंह, जैना बाई, इमरती देवी, अमर सिंह और संध्या लोधी, सहकारिता एवं उद्योग समिति में संध्या लोधी, रामकुमार अहिरवार, कु. प्रभा गौड़, अमर सिंह और रचना पटेल, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति में अनीता अंगद प्रजापति, इमरती देवी, राघवेन्द्र सिंह, रामकुमार अहिरवार और संतोष यादव, वन समिति में अमर सिंह, अनीता अंगद प्रजापति, राघवेन्द्र सिंह, रचना पटेल और अनीता सिंह तथा जैव विविधता समिति में दिनेश भुर्जी, कु. प्रभा गौड़, रामकुमार अहिरवार, इमरती देवी और जैना बाई सदस्य निर्वाचित हुईं। शिक्षा समिति में अनीता अंगद प्रजापति, कु. प्रभा गौड़, संतोष यादव और संध्या लोधी का सदस्य पद पर निर्वाचन हुआ। शिक्षा समिति में एक सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से और एक महिला सदस्य होना भी जरूरी है।जिला पंचायत की एक अन्य समिति सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष के समिति के सभापति होने का प्रावधान है, जबकि सात स्थाई समितियों के अध्यक्ष सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य होते हैं।
स्थाई समितियों के निर्वाचित अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह सामान्य प्रशासन समिति तथा उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह यादव शिक्षा समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि कृषि समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, संचार तथा संकर्म समिति की अध्यक्ष अनीता सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति की अध्यक्ष संध्या लोधी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनीता अंगद प्रजापति, वन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह तथा जैव विविधता समिति के अध्यक्ष दिनेश भुर्जी निर्वाचित हुए हैं।
No comments:
Post a Comment