Wednesday, December 24, 2025

सांसद खेल महोत्सव पन्ना में हंगामा, भाजपा के दो नेताओं पर खिलाड़ियों से धक्का-मुक्की व गाली-गलौज का आरोप

 सांसद खेल महोत्सव पन्ना में हंगामा, 

भाजपा के दो नेताओं पर खिलाड़ियों से धक्का-मुक्की व गाली-गलौज का आरोप

बाहर से आए खिलाड़ियों ने किया विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस


अमित सिंह -मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में  सांसद खेल महोत्सव पन्ना में उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों के साथ भाजपा के दो नेताओं द्वारा धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किए जाने का आरोप लगा। घटना के बाद बाहर से आए खिलाड़ियों में भारी नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। और वीडियो वायरल हो गये है प्रत्यक्षदर्शियों एवं वीडियो के अनुसार खेल आयोजन के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते कहासुनी से धक्का-मुक्की में बदल गया। आरोप है कि भाजपा के दो स्थानीय नेता खिलाड़ियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना से आक्रोशित खिलाड़ियों ने आयोजन स्थल पर ही विरोध प्रदर्शन किया और आयोजकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बाहर से आए खिलाड़ियों का कहना है कि वे खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे, लेकिन इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है और इससे आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंची है।स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस बल वहां पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। वहीं आयोजन समिति की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद सांसद खेल महोत्सव की व्यवस्थाओं और अनुशासन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

सुधांशु तिवारी ( खिलाड़ी) -कहना है कि इस तरह का राजनीतिक खेल नही  खेला है,, पहले तो सांसद खेल महोत्सव में यहां के लोग व्यवस्था नहीं करवा पाए और अब खेल में चीटिंग करते हुए मारपीट पर उतारू है धमकी दी जा रही है,,हमारे पास वीडियो है,,पुलिस ने भी धमकी दी है 







WhatsApp

Tuesday, December 23, 2025

जेके सीमेंट फैक्टरी मे मौत का सिलसिला जारी,फिर एक मजदुर की मौत

फिर हुई मजदूर की मौत फैक्ट्री प्रबंधन नही कर पा रहा मजदूरों की सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित। 

गांव में फैला मातम तीन बेटियां के सर से उठा पिता का साया । 

अमित सिंह पन्ना- पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट फैक्टरी से मजदूरों की सुरक्षा मानकों की चूक के मामले रुकने का नाम नही रह रहे है । सालो से फेक्ट्री में मजदूरी कर रहे लखन रजक पिता लबे रजक उम्र 50 वर्ष निवासी धर्मपूरा ग्राम पंचायत सिलगी तहसील देवेंद्रनगर का फैक्ट्री में कार्य करते समय उसकी मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत के शव को लेकर जब पुलिस विभाग गांव पंहुचा तो मजदूर के परिवार के साथ ही साथ पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया गांव वालों के अनुसार मृतक की तीन बेटियां है और एक बेटी की शादी हो चुकी है । और परिवार के पालन पोषण करने वाला यह अकेला व्यक्ति था । वही मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है लेकिन फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के जो सुरक्षा मानक है उनका पालन कड़ाई से फैक्ट्री प्रबंधन के लोग नही करवा पा रहे है जिस कारण से मजदूरों के मौतों का शिलशिला थमने का नाम नही रह रहा है क्योंकि कुछ माह पहले भी फैक्ट्री के अंदर शिलिप गिरने से मजदूरों की मौत हुई थी काफी सौर गुल होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया । और फिर वही मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही का दौर सुरु हो गया जिससे फिर एक मजदूर ने ओर उसकी तीन बेटियां के सर से पिता का साया उठ गया।


इनका कहना- घटना बोदा मोड़ के पास की है सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है मृत सीमेंट फैक्ट्री की माइनिंग साइड पर कार्य करता था जांच जारी है । 

 रक्षपाल सिंह थाना प्रभारी सिमरिया।

WhatsApp

Monday, December 22, 2025

पन्ना के बी.ए बी एड की छात्रा ने समूचे विश्व विद्यालय में हासिल किया चतुर्थ स्थान ।

पन्ना के बी.ए बी एड की छात्रा ने समूचे विश्व विद्यालय में हासिल किया चतुर्थ स्थान ।

छात्रा अस्मिता राजपूत

 

अमित सिंह पन्ना -महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर द्वारा सत्र 2025 के घोषित परीक्षा परिणामों की प्रावधिक मेरिट सूची में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, पन्ना के बी.ए.बी.एड की छात्रा कु. अस्मिता राजपूत ने 72.59 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर चतुर्थ (4th) स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।छात्रा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के सहयोग को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकगणों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्राचार्य डॉ सौरभ अग्रवाल जी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रा की मेहनत का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अनुशासित वातावरण को भी दर्शाती है। अन्य विद्यार्थियों ने भी छात्रा से प्रेरणा लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।महाविद्यालय परिवार द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया तथा मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की गई

WhatsApp

किसान,छात्र,छात्राये खेतों से निकलने को मजबूर,कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान

 किसान,छात्र,छात्राये खेतों से निकलने को मजबूर,कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान

 

वारिश में टूटी पुलिया अजयगढ़ से बरियारपुर

अमित सिंह पन्ना - मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ से बरियारपुर कुर्मियान को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश और बाढ़ में टूट गया था।जो आज तक पुनः निर्मित नहीं हो पाया है। ग्रामीणो को आज भी इसके निर्माण का इंतजार है। पुल के निर्मित न होने है ग्राम गड़रपुर, बरियारपुर कुर्मीयान, सलैया, रानीपुर सहित कई अन्य मजरो के सैकड़ो ग्रामीणो को भारी परेशानी से गुजरना पड़ा रहा है। इन गाँव मे पहुँच के लिए टूटे हुए पुल के पास लगे खेतो से एक अस्थाई रास्ता बनाई गई थी जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है जिससे निकलने वाले ट्रैक्टर, स्कूल बस सहित अन्य दो पहिया व चार पहिया वाहन कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। बरसात के मौसम मे जब पुल टूटा था तो निर्माण संस्था सहित अजयगढ़ के सभी अधिकारियो द्वारा जल्द से जल्द निर्माण कि बात कही थी पर समय गुजरते ही ये बात भी शायद उन्होंने भुला दी ऐसे मे विभिन्न ग्रामो के किसान छात्र छात्राएं ओर ग्रामीण खेतों से गुजरने को मजबूर है।यह पुल सिर्फ आवागमन नहीं,बल्कि हजारों किसानों की रोजी-रोटी का सहारा है।जनता के द्वारा प्रशासन से मांग करते हुए जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू कराने कि बात कही।कलेक्टर पन्ना को इस विषय मे तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

WhatsApp

किसानों के लिये मुसीबत ,खाद की किल्लत से त्रस्त किसान, बच्चे-महिलाएं भी घंटों लाइन में

किसानों के लिये मुसीबत खाद की किल्लत से त्रस्त किसान, बच्चे-महिलाएं भी घंटों लाइन में

दिन भर खाद के लिए मशक्कत, फिर भी खाली हाथ लौट रहे लोग

  खाद पाने को लेकर महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी लाइन
      
अमित सिंह पन्ना-
जिले में इन दिनों खाद की भारी किल्लत किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। रबी फसल की बुवाई के अहम समय में खाद न मिलने से किसान बेहद चिंतित हैं। हालात यह हैं कि खाद लेने के लिए सुबह से ही पन्ना विपणन कार्यालय और विक्रय केंद्रों पर लंबी कतारें लग रही हैं
, जिनमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। कई किसान परिवार सुबह अंधेरे में ही घर से निकलकर खाद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन दिन भर इंतजार के बाद भी खाद नसीब नहीं हो रही। कतार में खड़े-खड़े महिलाएं  नजर आ रही हैं, वहीं बुजुर्ग किसान भी मजबूरी में लाइन में खड़े हैं। किसानों का कहना है कि फसल का समय निकल रहा है, अगर समय पर खाद नहीं मिली तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।कई किसानों ने आरोप लगाया कि सीमित मात्रा में खाद आने से पहले ही स्टॉक खत्म हो जाता है, और कुछ लोगों को बार-बार खाद मिल जाती है जबकि अधिकांश किसान वंचित रह जाते हैं। खाद न मिलने से किसानों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा खाद उपलब्ध कराने के दावे ज़मीनी हकीकत से दूर नजर आ रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से तत्काल खाद की पर्याप्त आपूर्ति और पारदर्शी वितरण व्यवस्था की मांग की है, ताकि उन्हें बार-बार लाइन में लगकर अपमान और परेशानी न झेलनी पड़े।

इनका कहना है, दो दिनों से मैं लाइन में लग रहा हु लेकिन खाद नही मिल रही है,दिन भर हो गया टोकन मिला लेकिन खाद अभी भी नही मिली,हमारी फसल प्रभावित हो रही है

रजनेश किसान युवा

इनका कहना है कि लगता है आज भी खाद नही मिलेगी,,भीड़ है लाइन में लगे प्रतिदिन का यही है हाल फसल का नुकसान हो रहा हैशासन अच्छी व्यवस्था करे,जिससे खाद तुरन्त मिल सके

भूरी बाई महिला किसान

 

WhatsApp

Sunday, December 21, 2025

अंधविश्वास की 'रोटी' और जहर का तड़का। पन्ना में एक ही परिवार के 5 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार!

अंधविश्वास की 'रोटी' और जहर का तड़का

पन्ना में एक ही परिवार के 5 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार!

सभी को जिला अस्पताल किया रेफर।

जिला अस्पताल में भर्ती पांचों लोग। 


अमित सिंह पन्ना -​ बुंदेलखंड के हिस्सों में शिक्षा की कमी कहे या स्वस्थ व्यवस्था पर लोगो का विश्वास ना करना या फिर यूं कहें अंधविश्वास की जड़ें समाज में इतनी गहरी हो चूँकि हैं, की फिर से एक मामले ने इस चर्चा को हवा दी है जिसकी यह खौफनाक तस्वीर सामने आई है मध्य प्रदेश के पन्ना से। यहाँ एक ही परिवार के पांच लोग मौत के मुँह में जाते-जाते बचे। ​मामला धरमपुर जमुनिया गांव का है, जहाँ रात के खाने में 'कुदवा की रोटी' और 'चने की भाजी' खाना एक परिवार को भारी पड़ गया। खाना खाते ही राजकुमार, हरिराम, रिंकी, अनामिका और छोटे आदिवासी को तेज उल्टियाँ और चक्कर आने लगे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि चीख-पुकार मचने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय पूरी रात घर पर झाड़फूंक करवाते रहे। 

जब बिगड़ी हालात तो पहुचे स्वास्थ्य केंद्र

जब हालत नाजुक हो गई और झाड़फूंक काम नहीं आई, तब ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। डॉक्टरों ने इसे गंभीर फूड पॉइजनिंग बताया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आज जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टर उनकी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। यह घटना सबक है कि बीमारी में दुआ और झाड़फूंक नहीं, बल्कि सही समय पर डॉक्टरी इलाज ही जान बचा सकता है।

 रात में कुदवा की रोटी ओर चना की भाजी खाई थी जिसके बाद तवियत बिगड़ गई आगा की कुछ बाहरी भीतरी हो गया है इस लिए खबर में ही पहले झाड़ फूक करवा ली जब तवियत सही नही हुई तो पहले गुन्नौर लेकर गए बाद में पन्ना आए  ।

सुनीता आदिवासी (परिजन)


WhatsApp

महेवा ग्राम के पास अनियंत्रित होकर गिरी तेज रफ्तार मोटरबाइक हादसे में दो सगे भाई घायल

 

महेवा ग्राम के पास अनियंत्रित होकर गिरी तेज रफ्तार मोटरबाइक

हादसे में दो सगे भाई घायल

 

पन्ना जिले के महेवा ग्राम के पास तेज रफ्तार मोटरबाइक अनियंत्रित होकर फिसली जिससे बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गए।, हादसा उस समय हुआ जब मोटरबाइक तेज गति में थी और चालक संतुलन खो बैठा।

घायलों की पहचान रिषि पिता नरेंद्र नामदेव उम्र 17 वर्ष  निवासी कोट तथा बसंत पिता नरेंद्र नामदेव उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज पहुंचाया गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

WhatsApp

Tuesday, December 9, 2025

कैबिनेट मंत्रियों को 'बाघ दर्शन' कराने हाथियों से रोका रास्ता,,नियमों का उल्लंघन

मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को 'बाघ दर्शन' कराने हाथियों से रोका रास्ता,,वीडियो वायरल

पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंचे 6 मंत्री, खुद मंत्री लखन पटेल ने अपलोड किया वीडियो 

The उम्मीद ब्यूरो -मध्य प्रदेश के खजुराहो में दो दिवसीय कैबिनेट मीट में मंत्रियों के लिए वीआईपी व्यवस्थाओं में नियमो की उड़ाई धज्जियां कहीं पर सड़क जाम तो कहीं पर नेशनल हाईवेके रोके गए रास्ते,,वही पन्ना के पन्ना टाइगर रिसर्व घूमने आए प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री लखन पटेल ने पन्ना टाइगर रिजर्व से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल इंटरनेट मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में दो हाथी बाघ का रास्ता रोके हुए हैं, जिससे बाघ कुछ देर के लिए असहज दिखा। इस बीच जिप्सी में सवार छह मंत्री इत्मीनान से बाघ का दीदार करते रहे और फोटो-वीडियो बनाते रहे। दरअसल मंगलवार को खजुराहो में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्रियों ने पन्ना के मड़ला गेट से जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान पार्क प्रबंधन के अमले ने उन्हें दो बाघों के दीदार का अवसर उपलब्ध कराया। हालांकि पार्क प्रबंधन ने ऐसी घटना से अनभिज्ञता जताई है।


इन मंत्रियों ने देखे बाघ

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विजय शाह, जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, राज्य मंत्री लखन पटेल और दिलीप अहिरवार सुबह के समय जंगल सफारी के लिए आए थे। उनका स्वागत खुद फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव ने किया था और उन्हें पीटीआर की विशेष कैप पहनाकर जंगल में प्रवेश दिलाया। अतिरिक्त क्षेत्र संचालक मोहित सूद भी उस दौरान मौजूद थे। इसके बाद मंत्री खुली जिप्सियों में सवार होकर रवाना हुए।

प्रतिबंधित है हाथियों की राइडिंग

वन्य प्राणी एक्टिविस्ट अजय दुबे का कहना है कि भारत के जंगलों में एलीफेंट राइडिंग (हाथियों के माध्यम से बाघ को घेरकर दिखाना) प्रतिबंधित है। जिस तरह का प्रदर्शन पन्ना में हुआ, उसका विशेषाधिकार किसी को भी नहीं है। वर्ष 2012 में सुप्रीम कोर्ट इस पर प्रतिबंध लगा चुका है। यह बड़ा सवाल है कि पन्ना में जो हुआ, वह किसके आदेश से हुआ। इस मामले में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

लखन पटेल, राज्य मंत्री, मप्र शासन
जंगल सफारी के दौरान एक बाघिन नजर आई थी, जो जल्द ही गायब हो गई। एक स्थान पर दो हाथी रुक गए थे। इसी दौरान हमें बाघ दिखा। करीब 10 मिनट तक हमने बाघ का दीदार किया

ऐसी किसी घटना के बारे में मुझे पता नहीं है। मुझे वीडियो के बारे में भी जानकारी नहीं है। अगर आप वीडियो उपलब्ध करा दें, तो ही मैं कुछ जानकारी दे पाऊंगा।
मोहित सूद, अतिरिक्त क्षेत्र संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व



WhatsApp

Saturday, December 6, 2025

बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल की वीर गाथा और शौर्य गाथा को यादगार रखेगा बुंदेलखंड का पन्ना

बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल का संघर्षमयी जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है

विधानसभा अध्यक्ष ने धरम सागर तालाब परिसर में किया महाराजा छत्रसाल की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण

The उम्मीद ब्यूरो -   बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल की राजधानी एवं हीरा, तालाब और मंदिरों की नगरी पन्ना में प्राचीन व ऐतिहासिक धरम सागर तालाब के किनारे छत्रसाल जी की प्रतिमा का अनावरण गौरवशाली क्षण है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगरवासी भी साक्षी बनकर उत्साहित हैं। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक स्थान के रूप में मान्यता प्राप्त पन्ना भगवान श्री जुगल किशोर की पावन स्थली तथा महाराजा छत्रसाल के गुरु प्राणनाथ की तपस्थली भी है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को पन्ना नगर के धरम सागर तालाब परिसर में महाराजा छत्रसाल की अष्टधातु की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से कही। उन्होंने उपस्थितजनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। 

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने की विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को की तलवार भेंट


इस मौके पर विस अध्यक्ष का तलवार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।विस अध्यक्ष  तोमर ने कहा कि बुन्देलखण्ड महाराजा छत्रसाल की कर्मभूमि रहा है। भारत के कण कण में शंकर की भंाति पन्ना के कण कण में हीरा की किवदंती प्रासंगिक है। इस ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी अवसर पर हमें सच्चे देशभक्त बनने का मजबूत संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने मुगल साम्राज्य के विरूद्ध अद्भुत शौर्य और पराक्रम दिखाया। मात्र 12 वर्ष की अल्पायु में पिता के स्वर्गवास के बावजूद उन्होंने आक्रमणकारियों को न सिर्फ परास्त किया, बल्कि बुन्देलखण्ड पर कब्जा भी जमाया। सीमित संसाधन एवं संख्या बल की कमी के बावजूद अपने संकल्प बल की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उन्होंने साहस और बहादुरी दिखायी। विस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश वीरों की भूमि है। महाराजा छत्रसाल जैसे वीर पुरूष बुन्देलखण्ड और हमारे लिए गौरव हैं। इस अवसर पर छत्रसाल की जन्म जयंती एवं पुण्य तिथि पर भी गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन तथा नई पीढ़ी को छत्रसाल के संघर्षमय जीवन व पराक्रम पर केन्द्रित साहित्य के वितरण के लिए कहा। शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों को इस स्थान का भ्रमण कराने का आह्वान भी किया। अध्यक्ष  तोमर ने महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी के शौर्य का भी जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वजों के प्राणों के बलिदान की बदौलत भारत देश को आजादी मिली है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति, मान्यता और परंपरा का संरक्षण करना भी नितांत आवश्यक है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना में तीव्र गति से रेलवे परियोजनाओं के विकास और निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2100 करोड़ रूपए की एलिवेटेड रोड निर्माण शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टाईगर कोरिडोर के जरिए पेंच, कान्हा और बाधवगढ़ टाईगर रिजर्व से पन्ना जुड़ेगा। कालिंजर-जबलपुर मार्ग का राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उन्नयन के लिए प्रयास किया जा रहा है। पन्ना विधायक ने कहा कि धरम सागर तालाब परिसर में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा की स्थापना से वर्तमान में भी इतिहास पुरूष की झलक देखने को मिलेगी। छत्रसाल ने विपरीत परिस्थितियों में अपने हौसले बुलंद रखकर मात्र 22 वर्ष की आयु में बुन्देलखण्ड को फतह किया है। यह संदेश नई पीढ़ी तक पहंुचाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर विधायक ने स्वयं के बेनीसागर तालाब को गोद लेने की भांति सांसद से भी धरमसागर तालाब को गोद लेने का अनुरोध किया और निर्माणाधीन पाथवे सहित तालाब परिसर के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की जानकारी दी। उन्होंने यादवेन्द्र क्लब को डायमण्ड म्यूजियम की बजाय हेरीटेज होटल या रेस्टोरेंट की भांति विकसित करने की बात कही। साथ ही तालाब के बीच स्थित शिव मंदिर तक पहुंच मार्ग की आवश्यकता बताई। इसके अलावा डायमण्ड पार्क के साथ म्यूजियम की स्थापना, वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के प्रयायों की जानकारी दी। 



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...