किसान,छात्र,छात्राये खेतों से निकलने को मजबूर,कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान

वारिश में टूटी पुलिया अजयगढ़ से बरियारपुर
अमित सिंह पन्ना - मध्यप्रदेश के
पन्ना जिले में अजयगढ़ से बरियारपुर कुर्मियान को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश और
बाढ़ में टूट गया था।जो आज तक पुनः निर्मित नहीं हो पाया है। ग्रामीणो को आज भी
इसके निर्माण का इंतजार है। पुल के निर्मित न होने है ग्राम गड़रपुर, बरियारपुर कुर्मीयान, सलैया, रानीपुर सहित कई अन्य मजरो के सैकड़ो ग्रामीणो को भारी परेशानी से
गुजरना पड़ा रहा है। इन गाँव मे पहुँच के लिए टूटे हुए पुल के पास लगे खेतो से एक
अस्थाई रास्ता बनाई गई थी जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है जिससे निकलने वाले
ट्रैक्टर, स्कूल बस सहित अन्य दो पहिया व चार
पहिया वाहन कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। बरसात के मौसम मे जब पुल टूटा था
तो निर्माण संस्था सहित अजयगढ़ के सभी अधिकारियो द्वारा जल्द से जल्द निर्माण कि
बात कही थी पर समय गुजरते ही ये बात भी शायद उन्होंने भुला दी ऐसे मे विभिन्न
ग्रामो के किसान छात्र छात्राएं ओर ग्रामीण खेतों से गुजरने को मजबूर है।यह पुल
सिर्फ आवागमन नहीं,बल्कि
हजारों किसानों की रोजी-रोटी का सहारा है।जनता के द्वारा प्रशासन से मांग करते हुए
जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू कराने कि बात कही।कलेक्टर पन्ना को इस विषय मे
तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment