किसानों के लिये मुसीबत खाद की किल्लत से त्रस्त किसान, बच्चे-महिलाएं भी घंटों लाइन में
दिन
भर खाद के लिए मशक्कत, फिर
भी खाली हाथ लौट रहे लोग
![]() |
| खाद पाने को लेकर महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी लाइन |
अमित सिंह पन्ना- जिले में इन दिनों खाद की भारी किल्लत किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। रबी फसल की बुवाई के अहम समय में खाद न मिलने से किसान बेहद चिंतित हैं। हालात यह हैं कि खाद लेने के लिए सुबह से ही पन्ना विपणन कार्यालय और विक्रय केंद्रों पर लंबी कतारें लग रही हैं, जिनमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। कई किसान परिवार सुबह अंधेरे में ही घर से निकलकर खाद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन दिन भर इंतजार के बाद भी खाद नसीब नहीं हो रही। कतार में खड़े-खड़े महिलाएं नजर आ रही हैं, वहीं बुजुर्ग किसान भी मजबूरी में लाइन में खड़े हैं। किसानों का कहना है कि “फसल का समय निकल रहा है, अगर समय पर खाद नहीं मिली तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।” कई किसानों ने आरोप लगाया कि सीमित मात्रा में खाद आने से पहले ही स्टॉक खत्म हो जाता है, और कुछ लोगों को बार-बार खाद मिल जाती है जबकि अधिकांश किसान वंचित रह जाते हैं। खाद न मिलने से किसानों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा खाद उपलब्ध कराने के दावे ज़मीनी हकीकत से दूर नजर आ रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से तत्काल खाद की पर्याप्त आपूर्ति और पारदर्शी वितरण व्यवस्था की मांग की है, ताकि उन्हें बार-बार लाइन में लगकर अपमान और परेशानी न झेलनी पड़े।
इनका कहना है, दो दिनों से मैं लाइन में लग रहा हु लेकिन खाद नही मिल रही है,दिन भर हो गया टोकन मिला लेकिन खाद अभी भी नही मिली,हमारी फसल प्रभावित हो रही है
रजनेश किसान युवा
इनका कहना है कि लगता है आज भी खाद नही मिलेगी,,भीड़ है लाइन में लगे प्रतिदिन का यही है हाल फसल का नुकसान हो रहा हैशासन अच्छी व्यवस्था करे,जिससे खाद तुरन्त मिल सके
भूरी बाई महिला किसान


No comments:
Post a Comment