Monday, December 22, 2025

पन्ना के बी.ए बी एड की छात्रा ने समूचे विश्व विद्यालय में हासिल किया चतुर्थ स्थान ।

पन्ना के बी.ए बी एड की छात्रा ने समूचे विश्व विद्यालय में हासिल किया चतुर्थ स्थान ।

छात्रा अस्मिता राजपूत

 

अमित सिंह पन्ना -महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर द्वारा सत्र 2025 के घोषित परीक्षा परिणामों की प्रावधिक मेरिट सूची में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, पन्ना के बी.ए.बी.एड की छात्रा कु. अस्मिता राजपूत ने 72.59 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर चतुर्थ (4th) स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।छात्रा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के सहयोग को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकगणों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्राचार्य डॉ सौरभ अग्रवाल जी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रा की मेहनत का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अनुशासित वातावरण को भी दर्शाती है। अन्य विद्यार्थियों ने भी छात्रा से प्रेरणा लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।महाविद्यालय परिवार द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया तथा मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की गई

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...